Google Adsense ईमेल में क्या है ? क्यों आया है Google Adsense ईमेल ? किन लोगो को आया है यह ईमेल ? कैसे Solve करे Google Adsense प्रॉब्लम ? कब तक करे Adsense Account में बदलाव ? What's in Google Adsense Email? Why has Google Adsense Email arrived? Who has received this email? How to Solve Google Adsense Problem? How long to change Adsense Account?

नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम है ओंकार । मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तो हाल हिमें कुछ वेबसाईट पब्लिशर को Google की ओर से और adsense की तरफ से Adsense अपडेट वाला इमेल एक आया हुआ है । यह ईमेल वेबसाइट धारक और एडमॉब अकाउंट यानी जिनका Playstore पर ऐप है उन को भी आया हुआ है । अगर आपको भी ऐसा इमेल आया है तो आपको अपने वेबसाइट के Ads में कुछ बदलाव करने पड़ेंगे । अगर आपको कुछ इस तरह का ईमेल आया होगा तो ही आपको यह बदलाव वेबसाईट के Ads में करने होंगे । आगे मैं आपको उसी के बारे में बता दूंगा । दोस्तो अगर इस तरह का ईमेल आया होगा तभी आप मैं जो बता रहा हूं वह अपडेट अपने वेबसाइट मैं करें । चले दोस्तो आपको यहां पर बता देता हूं कि आज के इस आर्टिकल में हम क्या-क्या जाने वाले हैं
What's in Google Adsense Email? Why has Google Adsense Email arrived? Who has received this email? How to Solve Google Adsense Problem? How long to change Adsense Account?


Google Adsense ईमेल में क्या है ?

◆◆ क्यों आया है Adsense का ईमेल

◆◆◆ किन लोगो को आया है Adsense का ईमेल

◆◆◆◆ कैसे प्रॉब्लम solve करे ?

◆◆◆◆◆ कब तक करे Adsense Account में बदलाव





1 ] Google Adsense ईमेल में क्या है ?

इस इमेल में बताया गया है कि अगर आपने अपने वेबसाइट में कुछ ऐसी जगह पर ऐड लगाए हैं जहां पर यूजर को वो Ads हमेशा क्लिक होता है या गलत तरीके से Ads लगे हो तो उसे हटाने के बारे में यह ईमेल है और एक Adsense अकाउंट के Ads आपने कई सारे वेबसाइट पर लगाए हो तो उसे भी हटाने के लिए यह सब ईमेल है । Gun , Gun Parts , Tobacco , Alcohol Sale And Misuse जैसे ऐड अपने Website पर लगाए हो तो Google उसे सम्मति नही देता हे तो ऐसे Ads हटाने के लिए भी यह ईमेल है । 18+ Ads, Sexual Ads या फिर बौद्धिक क्षमता का दुरुपयोग जैसे Ads लगाए हैं तो उसे हटाने के बारे में भी इस ऐडसेंस अपडेट वाले ईमेल में बताया गया है । Google Adsense पॉलिसी के खिलाफ आपने कोई भी ऐड लगाए हो तो आपको ईमेल जरूर आया होगा ।



2 ] क्यों आया है GooglAdsense ईमेल

Google Adsense पॉलिसी के खिलाफ आपने वेबसाईट पर एड लगाए है या अगर आप खुद Ads पर क्लिक करते हो तो आपको यह ईमेल आया होगा । Google कुछ दिनों से अपने सिस्टम में कुछ बदलाव कर रहा था तो उसने डिटेक्ट किया कि कुछ पब्लिशर एक ऐडसेंस अकाउंट के एड्स कोड कई सारे  वेबसाइट पर यूज़ करते हैं तो उन्होंने इससे सरल और Safe बनाने के हेतु से यह एक पर्याय चुना है और ऐसे लोगों को यह ईमेल भेजे हैं जिन्होंने गलत तरीके से ऐडसेंस का उपयोग किया है ।



# 3 ] किन लोगो को आया है यह ईमेल

दोस्तों अगर आपके पास एक ब्लॉग है । या आपका कोई App है तो आपको यह ईमेल आ सकता है । पर ज्यादातर लोगों को यह ईमेल गलत तरीके से Ads लगाने की वजह से और एक adsense अकाउंट के ऐड 2 से 4 दूसरी वेबसाईट पर लगाने की वजह से आया है । जीन लोगों ने Ads ऐसी जगह लगाए हैं जहां पर क्लिक होने का चांस ज्यादा होते हैं तो उन्हें भी यह अपडेट आया है । अगर आप एक पब्लिशर हो या आपका कोई ऐप प्ले स्टोर पर है उस पर भी अगर गलत तरीके से ऐड लगे हो जो कि ऐडसेंस पॉलिसी के खिलाफ हो तो आपको यह ईमेल आया ही होगा ।


# 4 ] कैसे Solve करे Google Adsense प्रॉब्लम ?

बस सबसे पहले अपने Adsense Account से पुराने Ads Code को हटा दे और उनकी जगह नए Ads Code तैयार करें । अब अगर आपने Ads Website के पोस्ट पर लगाए हैं तो उन्हें भी हटाना जरुरी है । इसके लिए सबसे पहले अपना वेबसाइट खोलें और हर एक पेज पर कहा कहा ऐड लगाए है वह देखे और फिर अपने ब्लॉगर से उस Ads को हटा दे और वहां पर नए ऐड कोड लगा दे । नए कोड ऐसी जगह पे लगाए जहां उन्हें जादा क्लिक होने का चांस न हो । क्योंकि Google का नया फीचर ऐसे क्लिक को पहचान लेता हे जो सेल्फ क्लिक हो या फिर क्लिक करने को लोगों को कहते हो तो वह भी Google पहचान लेगा । दोस्तो Ads कोड को एक ही जगह पर बार-बार ना लगाए । अगर आप एक पब्लिशर हो और आपने अपनी वेबसाइट पर यौन शोषण, अल्कोहलिक Ads, गलत सामग्री जैसे Ads लगाए हुए हैं तो आपका Adsense खतरे में आ सकता है वह Ads को सबसे पहले हटा दे नहीं तो आपका ऐडसेंस पूरी तरह से बंद हो जाएगा ।


>> ADSENSE DISAPPROVAL SOLUTION

# 5 ] कब तक करे Adsense Account में बदलाव

आपको यह बदलाव सितंबर 2019 तक कर लेना है । ऐसा Google की तरफ से कहा जा रहा है उसके बाद अगर आप यह बदलाव करना चाहो तो भी नहीं कर सकोगे और आपका ऐड बंद हो जाएगा ।

दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " क्या है Google Adsense ईमेल में , क्यों आया है Google Adsense ईमेल , किन लोगो को आया है यह ईमेल , कैसे solve करे Google Adsense प्रॉब्लम , कब तक करे Adsense Account में बदलाव Google Important Update 2019 : Change AdSense Policy "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


शक्तिशाली लोग हमेशा माफ कर देते हैं और बुद्धिमान लोग नजरअंदाज कर देते हैं  OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ