नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार | उनका मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका स्वागत है | दोस्तो आज हम इस Article में कंप्यूटर के trick के बारे में बात करेंगे । अगर आप कंप्यूटर इस्तेमाल करते हैं तो ये Trick आपके बड़े काम की है । ऊपर दी गयी Tittle से तो तो आपको पता चल ही गया होगा कि आज में कंप्यूटर इस्तेमाल करने के लिए Mouse के बजाय Mobile का इस्तेमाल कैसे करे , उसके बारे मे बताऊंगा ।
कई बार हम Computer का Mouse इस्तेमाल करते है तो उसे Slide करना पड़ता है । पर जब आपके आपके पास Mouse का Pad ना हो तो आप इस Trick से Mobile को ही Mouse बना सकते हो । या फिर अगर आपके Computer का Mouse खराब या बंद हो तो भी Mobile को Computer Mouse बना सकते हो । इस Trick के लिए आपको 1 Android App औऱ 1 Computer App को Download करना पड़ेगा । में जो 2 App बताऊंगा इनकी मदद से आप Mobile को Computer का Mouse बना सकते हो । सबसे पहले आप यह जान लो कि इस पोस्ट से आपको क्या कुछ नया , इंटरेस्टिंग ऑफ यूज़फुल जानने को मिलेगा ।
◆ Mobile ko Computer का Mouse कैसे बनाये
◆◆ Mobile औऱ Computer के App
◆◆◆ App कैसे इस्तेमाल करें ?
◆◆◆◆ App Setting
1 ] Mobile को Computer का Mouse बनाने के लिए Mobile औऱ Computer के App
# 1 ] Mobile App
Mobile को Computer का माउस बनाने के लिए आपको Mobile औऱ Computer के लिए App लेना पड़ेगा तभी आप Mobile को Mouse की तरह इस्तेमाल कर सकते हो । वैसे तो Google के PlayStore पर बहोत सारे App है पर मुझे जो सबसे अच्छा और बेहतर लगा उसे आप Download कर सकते हो । नीचे Download Button पे क्लिक करके Download करे ।
App Name :: Wifi Mouse
## 2 ] Computer App
दोस्तो अगर Mobile के लिए App Download किया है तो अब आपको Computer या Laptop के लिए भी एक ऍप Download करना पड़ेगा क्योंकि ये दोंनों App Bluetooth और Wifi के जरिये Mobile और Computer को एकदूसरे से Connect कर देते हैं । मैं ये जो App बता रहा हूं ये App PC , MAC , LINUX औऱ UBUNTU में App इस्तेमाल कर सकते हो । इसे भी App ऊपर Download Button पे Click करके Download करे ।
>> बिना Touch किए अपने फोन को कैसे इस्तेमाल करे ?
2 ] Wifi Mouse App कैसे इस्तेमाल करें ?
# 2.1 ] सबसे पहले ये दोनों App Download और इस्तेमाल करले । Computer के लिए आपको बस Computer का App इंस्टॉल करना पड़ेगा ।
# 2.2 ] Mobile का App इंस्टॉल कर दिया हो तो इसे Open कर दे । ऍप Open करने के बाद Left स्लाइड करके से App SetUp करना जानले । SetUp फिनिश करने के बाद GO पर क्लिक करे ।
# 2.3 ] Go पर क्लिक करने के बाद आप App को इस्तेमाल कर सकते हो । बस आपको Computer का Internet और App शुरू करना है ।
# 2.4 ] फिर Mobile के App से Computer का Wifi या Bluetooth सर्च करे । Computer के Wifi का नाम आएगा , उसपर Click करे । Connect हो जाने के बाद Mobile से ही Mouse का काम कर सकते हो ।
# 2.5 ] इस App में आपको Mouse Pointer , Keyboard , HandWriting के Option मिल जाते है ।
3 ] Wifi Mouse App Setting__Option
इस App के Setting में आपको Mouse Sensitivity , Scroll Sensitivity ,Left Handed Mouse , Natural Scroll Direction , Floating Button , Scroll Bar औऱ Vibrator जैसे जबरदस्त Option मिल जाएंगे । इनकी मदद से आप Mobile Mouse को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हो ।
इतना मगरूर मत बन मुझे वक्त कहते हैं, मैंने कई बादशाहो को दरबान बनाया हैं । OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ