WhatsApp Ki Jankari Hindi Me

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है। ओंकार और मेरी OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है। दोस्तों आप सभी WhatsApp यूज करते ही हो | नहीं करते होंगे तो WhatsApp Messaging App के बारे में सुना तो जरूर होगा | आज मैं WhatsApp की संपूर्ण जानकारी आपको देने की कोशिश करूंगा | दोस्तों Whatsapp App एक सबसे पॉपुलर Messaging App  है | जो कि दो दोस्तों ने मिलकर बनाया था | जेन कूम और ब्रायन एक्टन इन दो दोस्तों ने इस ऍप का निर्माण किया था |   WhatsApp एक  Multi Languages एप है | इसे इंग्लिश भाषा सहित अन्य भाषाओं में यूज किया जा सकता है |


 

◆◆

 इसके को फाउंडर जैन कुम जो कि एक गांव में जन्मे थे | उनके घर में बिजली भी नहीं थी |  jan koum, Brian Acton दोनों ने Facebook कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई किया पर इन्हें काम नहीं मिला | फिर उन्होंने Yahoo में काम किया | एक चर्चा करते समय व्हाट्सएप ऐप बनाने का आईडिया आया |
        

1 ] व्हाट्सएप को 2009 में बनाया गया और जनवरी 2010 में इसे रिलीज करा गया| इसकी ऑफिशियल वेबसाइट Whatsapp है |

2 ] WhatsApp से आप मैसेज भेज सकते हो | 20 लाख कंपनियां व्हाट्सएप को बिज़नेस के लिए इस्तेमाल करती हैं।

3 ] इसपे ग्रुप बनाकर मेंबर ऐड कर सकते हैं | और Group Chatting कर सकते हैं | अब तक कुल 100 करोड़ से भी ज्यादा ग्रुप WhatsApp पर बने हुए हैं |

4 ] हाल ही में व्हाट्सएप ने अपडेट में स्टीकर भेजने का अपडेट लाया है | जिससे आप व्हाट्सएप यूजर को बहुत ही Awesome सीकर भेज सकते हो |

5 ] व्हाट्सएप से आप इमेज भेज सकते हो और | वीडियो ऑडियो कॉलिंग भी कर सकते हो |

6 ] साथ ही व्हाट्सएप से आप अपने दोस्तों को अपनी लोकेशन भी भेज सकते हो |

7 ] अगर आपको किसी ने ब्लॉक किया है तो आप पता कर सकते हो | इसके लिए सिंपल प्रोसेस है | आपको  उस यूज़र के Profile और Status शो नहीं होंगे

8 ] इसे आप इंटरनेट से भी चला सकते हो | इसके लिए web.whatsapp.com पर visit करके Use कर सकते हो |


9 ] व्हाट्सएप इतना Secure बनाया गया कि कोई दूसरा व्यक्ति आपके मैसेज नहीं पढ़ सकता है | यानी  END TO END INCRYPTED बनाया गया है |

10 ] Download के मामले मे whatsapp पाचवा App है और Messeging App के मामले मे दुसरा ऍप है |

11 ] दोस्तों व्हाट्सएप एकदम फ्री है | इसके यूज़ के लिए आपको कोई फी नहीं देनी पड़ती है |और यह Ads Free भी है इस पर किसी कंपनी का Ads नहीं आते |

12 ] इंग्लिश भाषा सहित ईसे 53 भाषा मे use किया जा सकता है |

13 ] दोस्तों व्हाट्सएप को भारत यानि इंडिया में काफी पसंद किया जाता है, इसी लिए इंडिया में व्हाट्सएप के सबसे ज्यादा यूजर्स है| व्हाट्सएप के इंडिया में करीब 200 मिलियन एक्टिव यूजर्स है

14 ] व्हाट्सएप में शुरुआत से Voice Recording का फीचर नहीं था। इसे व्हाट्सएप में साल 2013 में ऐड किया था ताकि उसके एप की अहमियत और भी बढ़ जाए।

15 ] व्हाट्सएप की कुल संपती कई देशों की GDP यानि Gross Domestic Production से अधिक हैं जिनमे जापान और आइसलैंड जैसे देश भी शामिल हैं।

16 ] व्हाट्सएप को यूज करने वाले करीब 70% लोग व्हाट्सएप को इतना ज्यादा पसंद करते हैं कि वे व्हाट्सएप को रोज इस्तेमाल करते हैं।

17 ] व्हाट्सएप ने आधिकारिक तौर पर कहा है कि वे हर दिन 10 लाख से ज्यादा यूजर प्राप्त कर रहे हैं|

19. फ़ेसबुक ने जब व्हाट्सएप को 19 अरब डॉलरों में खरीदा तो उसने 4 अरब डॉलर कैश के रूप में चुकाये। 12 अरब डॉलर स्टॉक के रूप में और 3 अरब रुपए Restricted stock के रूप में। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि व्हाट्सएप की पॉपुलैरिटी के लिये फेसबुक ने कितनी बड़ी कीमत चुकाई |

20 ] दुनिया में सिम कार्ड्स के द्वारा जितने भी SMS भेजे जाते हैं उससे ज्यादा अकेले व्हाट्सएप से जरिए भेजे जाते हैं। क्युकी आज सबके आप डेटा उपलब्ध है तो सब इंटरनेट का इस्तेमाल ही ज्यादा करेंगे|


21 ]  व्हाट्सएप से भेजी जाने वाली Images और videos को compress कर दिया जाता है यानि अपने आप उनका size घटा दिया जाता है। जैसे- अगर कोई image 2 MB की है तो व्हाट्सएप उसे जल्दी send करने की खातिर उसे 500 KB का बना देता है।

22 ] व्हाट्सएप पर आप अनपे पसंद के स्टीकर बनाकर या इंटरनेट से डाउनलोड करके भी कांटेक्ट को भेज सकते हो . यह फीचर काफी लोगो को पसंद आ चूका है| व्हाट्सएप स्टीकर कैसे बनाये?

23 ] व्हाट्सएप इस्तेमाल होने वाला साबसे पुराना फ़ोन नोकिआ N95 है, जिसमे अभी भी व्हाट्सएप Use होता है या किया जाता है|

24 ] व्हाट्सएप को 2009 में बनाया गया और जनवरी 2010 में इसे रिलीज करा गया |


25 ] व्हाट्सएप से रोजाना 4.5 बिलियन फोटो, 55 बिलियन टेक्स्ट मैसेज और 1 बिलियन वीडियो शेयर किए जाते हैं |

26 ] व्हाट्सप्प iOS एंड्राइ, विंडो, Mac OS X सभी devices के लिए इस्तेमाल किया जाता है|

27 व्हाट्सएप पर आप स्पैम अकाउंट नहीं बना सकते हैं हर महीने व्हाट्सएप 2 मिलियन अकाउंट Ban या डीएक्टिवेट कर देता है |

28 ] आपको जानकर काफी हैरानी होगी Whastapp की 1 साल की कमाई नासा के बजट से भी दुगनी है |

29 ] 73% लोग व्हाट्सएप को एंड्राइड की मदद से चलाते हैं, आईओएस की मदद से केवल 22% लोग व्हाट्सएप को चलते हैं और विंडोज फोन से केवल 10% लोग व्हाट्सएप को चलाते हैं।

30 ] जर्मनी के 83% बच्चे व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं, अर्जेंटीना के 84% मोबाइल यूजर व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं और आयरलैंड के 31% लोग व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं।

31 ] व्हाट्सएप में आप बिना नंबर सेव किये भी मेसेज भेज सकते हो , यह एक ट्रिक है. जिसे आप लिंक में दिए हुए प्रोसेस को फॉलो करके पूरा कर सकते हो | Whatsapp Trick

32 ] व्हाट्सएप कई बार अपने स्टोरी लिमिट को तुजरस के लिए कम या ज्यादा करता है तो शुरुआत में व्हाट्सएप स्टोरी 30 सेकंड कीथी , फिर लोखड़ौन में 15 सेकंड की हुयी,  अब फिरसे दोबारा 45 सेकंड की कर दी |

33 ] ऑफिसियल व्हाट्सएप पर आप कई सारे लोगो को एकसाथ मेसेज भेज सकते हो इसे व्हाट्सएप ब्राडकास्टिंग कहा जाता है.

whatsapp account kaise open kare ?


दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना कि " व्हाट्सएप के 30 से अधिक अनसुनसे व्हाट्सएप फैक्ट और तथ्य "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।



यदि सफलता आसानी से मिल जाती तो व्यक्ति उसकी सराहना नहीं करता। OKTECHGALAXY.COM / Motivation


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ