नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है। ओंकार और मेरी OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है।दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा कि Blog के लिए Favicon Image कैसे बनाते हैं | अब आप सोच रहे होंगे कि Favicon Image क्या है? दरअसल Favicon Image यानी हमारे Blog लिंक के साइड में दिखाई देने वाला Icon होता है | इसे Favicon Image कहा जाता है | इससे यूजर जब कई सारे Tab यूज करता है तो आपका Tab का Blog पहचाना यूजर के लिए आसान बन जाता है | आज मैं आपको दो तरीके बताऊंगा जिससे आप एक जबरदस्त Favicon Image बना सकते हो
◆ फेविकोन इमेज कैसे बनाए ?
◆◆ Favicon Image ब्लॉगर में कैसे लगाये
फेविकोन इमेज कैसे बनाए ?
STEP • 1 ] Crome Browser मे Favicon Generater सर्च करें या डायरेक्ट favicon.cc वेबसाइट ओपन करें | मेन पेज आ जाएगा | इस पेज में आपको कलर सेट करने का ऑप्शन और साइड में Favicon जनरेट का ऑप्शन मिलेगा
ऊपर दी गई वीडियो में बताया गया है कि कैसे Favicon Image बनाया जाता है | अपने पसंद का कलर Choose करे और अपने पसंद का फेविकोन इमेज बनाए |
या फिर favicon-generator सर्च करे साइट में जाए और मैन पेज में सर्च ऑप्शन आ जायेगा | जो फेविकोन बनाना चाहते हो वह सर्च करें और सबमिट पर क्लिक करें फेविकोन इमेज आ जाएगी | उसे डाउनलोड करें |
STEP • 2 ] ऊपर दी गई तरीके से फेविकोन इमेज बनाए या फिर दूसरा तरीका यह रहा | इसके लिए आपके फोन में PicsArt App होना जरूरी है | जिससे आप मनचाहा डिजाइनर Favicon Image को बना सकते हो
सबसे पहले PicArt ओपन करें | जिसमें एक Blank बैकग्राउंड ले और उस पेज को PicArt के Draw सेक्शन में ले जाए और आपके जैसा चाहिए वैसा डिजाइन बनाई | इस डिजाइन में आप गोल , चौकोन या स्टार बना सकते हो | यह डिजाइन एकदम छोटा होना चाहिए क्योंकि Favicon Image की साइज 16 × 32 या 32 × 32 का ही होना जरूरी है | डिजाइन बनाने के बाद सेव करें और अपने मैन Picart Page मे आए और डिजाइन के अंदर अपने वेबसाइट का नाम या Text ऐड करें | अब इसे 16 ×16 या 32 × 32 में क्रॉप करें और सेव करें | आपकी Favicon Image बनकर तैयार है|
2 ] Blog मे Favicon Image ब्लॉग पर कैसे लगाये
तो दोस्तों इसमें Favicon Image को ब्लॉग पर लगाने के बारे में बात करेंगे | जिससे Blog खूबसूरत दिखता है और यूजर को कई सारे Tab में पहचानना आसान होता है | तो आप समझ गए होंगे कि Favicon Image ब्लॉग की पहचान है अगर आपने Favicon Image बनाई है तो ब्लॉग पर लगाना सीखते हैं |
ब्लॉग में Favicon Image लगाना चाहते हो तो मैं आपको एक आसान तरीका बताऊंगा | जिसे Follow करके एक बहुत ही अच्छा Favicon बना के ब्लॉग में लगा सकते हो | सबसे पहले 16 × 16 या 32 × 32 का favicon icon बना ले |
1 ] Blogger पेज को Log In करें और Left Menu Bar को Scroll Down करे |
2 ] Scroll Down करने के बाद आपको Layout ओपन करना है | Layout ओपन होने के बाद सबसे ऊपर फिर Favicon लिखा होगा | वहा पे आप EDIT पर क्लिक करें |
3 ] अब Choose File पर क्लिक करें और अपने फोन या Desktop के फोल्डर से बनायी हुई Favicon Image को चुने और अपलोड करके फिर save पे Click कर दे |
4 ] Favicon Image कुछ ही देर में Upload हो जाएगी और Link के Sight में Show होना शुरू हो जाएगी |
5 ] अगर Favicon Image लिंक के साइड में नजर ना आए तो , ए Process फिर से करें आपकी इमेज Show हो जाएगी |
दोस्तों अगर पोस्ट समझ आ गई तो शेयर कर दे | अगर कुछ प्रॉब्लम है तो कमेंट करके बताएं मैं आपकी Help जरूर करूंगा |
दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना कि " फ़ेविकॉन इमेज क्या है ? फ़ेविकॉन इमेज कैसे बनाये ? ब्लॉगर में कैसे अपलोड करे ? "तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin , Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।
उम्मीद आपको छोड़ती नहीं है, लेकिन जब आप उम्मीद छोड़ देते हैं तो सफलता आपको छोड़ देती है । OKTECHGALAXY.COM / Motivation

0 टिप्पणियाँ