Call of Duty Clan क्या होता है ? Clan Join ya Create Kaise Karein?

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM बार फिर से आपका स्वागत है । दोस्तों अगर आप ड्यूटी जैसे गेम खेलते हो तो आपको यह आर्टिकल पढ़कर काफी सारा नॉलेज मिल जाएगा क्योंकि इस पोस्ट में हम देखेंगे कि कॉल ऑफ ड्यूटी गेम में जो Clan ऑप्शन होता है वह किस तरह से इस्तेमाल किया जाता है और इससे आप फ्री कॉइन कैसे पा सकते हो ।

जी हां दोस्तों यह काफी आसान है और हर कोई ऐसे Clan में ज्वाइन हो सकता है और इसका फायदा उठा सकता है । दोस्तों कॉल ऑफ ड्यूटी गेम में दो तरह के कॉइन मिल जाते हैं । जिसे C यानी कि Coin और CP यानी Card Point ऐसे दो क्वाइन ऑप्शन मिल जाते हैं और दोनों का अलग-अलग मतलब होता है

जैसे C यानी कि कॉइन का मतलब होता है कि आप गेम में और कैरेक्टर खरीद सकते हो साथ में कई तरह के क्लास भी खरीद सकते हो और CP कार्ड पॉइंट का काम होता है बड़े-बड़े बैटल पास या फिर Crate खरीद सकते हो । अब Clan से आप किस तरह से कॉइन पा सकते हो इसके बारे में हमें विस्तार से जानेंगे ।

दोस्तों कॉल ऑफ ड्यूटी एक सबसे बेहतर गेम में से एक मानी जाती है क्योंकि इस गेम में आपको कई सारे कैरेक्टर और गन के साथ गन स्किन भी फ्री में मिल जाते हैं और कई सारे रिवॉर्ड जीतने का मौका हर महीने आप पा सकते हो । उसमें भी क्लान ऑप्शन एक खास ऑप्शन माना जाता है । इससे आप हर दिन नए-नए पॉइंट्स कॉइन जीत सकते हो या फिर पा सकते हो और उसे अपने गेम में स्किल और कई सारी चीजें खरीद सकते हो ।


यह Clan पाने का आपको हर दिन मौका मिलता है और अपने गेमिंग टाइमिंग के अनुसार यह Clan Point पा सकते हो । कई बार मैंने इस पोस्ट में मैंने Clan शब्द का प्रयोग किया है पर अगर आप Clan शब्द नहीं जानते हो या फिर यह क्या होता है इसके बारे में पूरी इंफॉर्मेशन आपके पास नहीं है तो इसी से रिलेटेड मैं आपको विस्तार से जानकारी दूंगा । इस पोस्ट में आप जानोगे कि

What is CLAN In Call of Duty game ?

कॉल आफ ड्यूटी Clan क्या होता है ?
◆◆ कॉल ऑफ ड्यूटी गेम में Clan कैसे बनाएं?
◆◆◆ ज्यादा से ज्यादा ज्ञान पाने के लिए क्या करें ?
◆◆◆◆ Clan से CODM गेम में चीजें कैसे खरीदें ?


Call of Duty Clan क्या होता है ?

दोस्तो कॉल आफ ड्यूटी गेम में Clan एक ऐसा ऑप्शन होता है जिसकी मदद से आप कॉइन जमा कर सकते हो और यह Clan आप अपने द्वारा Clan मेंबर को या फिर Clan Member द्वारा आपको मिल जाते हैं । इसके लिए आपको एक Clan ग्रुप शुरू करना होगा या फिर किसी के भी Clan में जॉइन होना जरूरी है । अगर आप के Clan में कई सारे के मेंबर है तो उनके द्वारा खेली हुई गेम से आपको ज्यादा से ज्यादा कॉइन मिलते हैं । इसलिए आपको यह भी एक रास्ता चुनें या तो खुद का Clan बनाकर दोस्तों को इनवाइट करें या फिर दोस्तों के Clan में ज्वाइन हो जाए ।


इससे आप प्रतिदिन 15 से लेकर 30 या 50 कॉइन तो ऐसे ही बिना कुछ किए या फिर थोड़ी बहुत गेम खेलकर पा सकते हो । जिससे आपको अपने गेम स्टोर में कई सारे गेम गन मिल जाते हैं , वह खरीदने का मौका मिलता है । गेम स्टोर में गन के अलावा क्लास भी कॉइन में भी का मौका मिलता है ।


अगर आप गेम खेल कर कॉइन कमाते हो , तो Clan द्वारा कमाए हुए कॉइन से आपको वह कॉइन ज्यादा से ज्यादा स्टोर करने का मौका मिल जाता है और इससे आप कोई भी गन या Character जल्दी से जल्दी गेम में खरीद सकते हो । मगर इसके लिए आपको अच्छे से अच्छे Clan Group में ज्वाइन होना भी जरूरी है ।

कॉल आफ ड्यूटी गेम में Clan कैसे बनाएं?

या Call of Duty Clan में ज्वाइन हुआ जाता है ?

#1 ] कॉल ऑफ ड्यूटी प्लेन बनाकर लोगों को कैसे ऐड करें ?

दोस्तो CODM गेम के डैशबोर्ड या लॉबी में होते हो तो वहां पर आपको Loudout के बिल्कुल राइट साइड में एक Clan का ऑप्शन मिलता है अगर आप अपना ही Clan बनाना चाहते हो तो उस Clan पर क्लिक करें और आपको वहां से Create A Clan का ऑप्शन मिल जाता है जहां से आप Clan बना सकते हो और लोगों को ऐड कर सकते हो । Clan बनाते वक्त आपको अपने Clan का नाम , Clan Level और Clan Logo लगाने का ऑप्शन मिलता है।

Logo में आप कई सारे Logo लगा सकते हो । जो स्टाइलिश होते हैं और जब कोई दूसरा व्यक्ति आपकी प्रोफाइल देखता है और उसे वह Clan पसंद आता है तो वह उस Clan में ज्वाइन हो जाता है । आप अगर अपने गेम का Clan बढ़ाना चाहते हो तो आपको Clan के प्रोफाइल में ही मेंबर ऐड करने का ऑप्शन मिल जाता है।

जहां से आप कई सारे मेंबर को इनवाइट कर सकते हो जो भी मेंबर वह इनविटेशन देखता है तो या तो वह पुराने Clan से रिमूव हो जाता है और अपने इनविटेशन को एक्सेप्ट करके आपके क्लेन में ऐड हो जाता है । या फिर आप अपने Clan का नाम गेम फ्रेंड को बताए जिससे लोग वह नाम एंटर करके Clan में एड हो जायेगे ।

## दूसरों के Clan में किस तरह से ऐड हुआ जाता है ?

दोस्तों Clan में ऐड होने के लिए या तो आपको उस Clan का आईडी नाम पता होना जरूरी है । इन जैसे कि उस Clan का नाम या फिर नंबर पता हो तो आप वह नंबर उस Clan ऑप्शन में सर्च कर सकते हो और उस Clan में ज्वाइन हो सकते हो । उसके बाद उस Clan में जितने भी Clan मेंबर है वह जितना गेम खेलते हैं उसके हिसाब से आपको हर दिन कॉइन मिलते रहते हैं ।

अब अगर आप भी काफी अच्छी गेम खेलते हो तो आपका भी कुछ पॉइंट Clan Mamber के पास चला जाता है । यही फायदा होता है कि के मेंबर अच्छा खासा गेम खेलकर Clan को एक अच्छा Clan बनाता है और वह कॉइन सब में बांट दिए जाते हैं ।

ज्यादा Clan Level पाने के लिए क्या करें ?

दोस्तों Clan द्वारा आज ज्यादा से ज्यादा कॉइन पाने के लिए आपको सबसे पहले यह देखना जरूरी है कि कौनसा मेंबर Clan में शामिल नहीं है या फिर कौन सा मेंबर ज्यादा से ज्यादा गेम खेलता है । अगर आपको ऐसे मेंबर मिल जाते हैं जो ज्यादा से ज्यादा गेम खेलते हैं । तो आप उन्हें अपने Clan में शामिल होने के लिए इनविटेशन भेज सकते हो । आप यह इनविटेशन उनकी प्रोफाइल देख कर भेज सकते हो अगर आपको उसकी प्रोफाइल में काफी कम गेम के साथ ज्यादा से ज्यादा किल मिल जाते हैं । जिनका KD भी काफी अच्छा हो उन्हें आप Clan में शामिल होने के लिए इनविटेशन भेज सकते हो ।

अगर आपको कोई ऐसे व्यक्ति नहीं मिलते हैं जो काफी अच्छे से गेम खेलते हो तो आप किसी भी गेमिंग ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हो और लोगों द्वारा मिली Clan आईडी में ज्वाइन हो सकते हो । आपको हर दिन काफी अच्छे से क्वाइन कमाने का मौका मिल जाएगा । फेसबुक ग्रुप की बात करें तो आपको यहां पर मैं एक ग्रुप सजेस्ट करूंगा जहां पर इंडियन विजिटर की बात करें तो अकरा हजार कॉल ऑफ ड्यूटी यूजर पाए जाते हैं और वहां से आप Clan कि कोई भी आईडी पा सकते हो । अगर मेरे क्लेन ग्रुप की बात करें तो मैंने अभी-अभी मेरा Clan शुरू किया है और आप OK005 Clan सर्च करके मेरे क्लेन में शामिल हो सकते हो ।

Clan से CODM गेम में चीजें कैसे खरीदें ?

दोस्तों आप दिनभर में या फिर एक हफ्ते में जितने गेम खेलते हो उससे आप कुछ ना कुछ पॉइंट इकट्ठा होता है वह आप हमेशा स्टोर करके रखें अगर आपको कॉल आफ ड्यूटी गेम के यूजर हो या फिर नहीं हो तो भी मैं आपको बता दूं कि आपको हर रोज 50 से 100 कॉइन इकट्ठा करने के लिए एक इवेंट दिया जाता है जो कि खेलने के बाद आपको 50 से 100 कॉइन मिल जाते हैं

और ऐसे कॉइन इकट्ठा कर के रखे साथ में क्लान द्वारा मिले कॉइन भी स्टोर करके रखे और जब आपके 3000 से लेकर 15 या 20000 कॉइन हो जाते हैं तो आप अच्छी से अच्छी गन खरीद सकते हो वह भी कलर्स स्किन के साथ या फिर आप गन स्किन, कैरेक्टर गेमिंग , क्लास या फिर हर एक चीज को कॉइन से खरीद सकते हो । यह खरीदने के लिए आपको गेमिंग Loudout के राइट साइड में नीचे STORE का ऑप्शन मिल जाता है जहां से आप वह खरीद सकते हो ।

# Clan में Add होने के फायदे

दोस्तो ऐसा नहीं है कि आप Clan द्वारा सिर्फ कॉइन ही पा सकते हो और उससे कैरक्टर वगैरा खरीद सकते हो अगर आप एक अच्छे क्लान में शामिल हो या फिर आपने अच्छा सा Clan बना कर लोगों को ऐड किया है तो आप Clan Vs Clan के भी गेम खेल सकते हो जो कि बड़े-बड़े क्लेन मिलकर ऐसे Clan Vs Clan की गेम खेलते हैं या फिर टूर्नामेंट शुरू करते हैं जिसका प्राइस कम से कम दो हजार से लेकर ₹5000 तक होता है ।

इसलिए आप Clan को सिर्फ कॉइन जमा करने का एक सोर्स ना समझे क्योंकि खुद कॉल आफ ड्यूटी गेम भी Clan Vs Clan के टूर्नामेंट शुरू करवाती है और Clan मेंबर को अच्छे से अच्छे पॉइंट और रिवॉर्ड दे देती है । तो दोस्तों यह थे कुछ कॉल ऑफ ड्यूटी गेम के Clan टिप्स और ट्रिक्स आप कौन सी गेम खेलते हो और क्या कुछ Clan के लिए ट्रिक्स हो सकते हैं वह हमें कमेंट करके जरूर बताएं ।

दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " Call of Duty Clan क्या होता है ? Call of Duty गेम में Clan कैसे बनाएं? ज्यादा Clan Level पाने के लिए क्या करें ? Clan से CODM गेम में चीजें कैसे खरीदें ? "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।

अपने विचारों को बदलिए और आप अपनी दुनिया को बदल लेंगे  OKTECHGALAXY.COM / Motivation

Call of Duty गेम में कॉइन कैसे पाए ? गेम कॉइन लेना क्यों जरूरी हैं ?

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY पर आपका फिर से एक बार स्वागत है दोस्तों पिछले पोस्ट में हमने कॉल ऑफ ड्यूटी गेम में क्या-क्या होता है उसके बारे में काफी विस्तार से जानकारी ली थी साथ में हमने यह भी देखा था कि ज्यादा से ज्यादा Clan किस तरह से हम पा सकते हैं अगर आप कॉल ऑफ ड्यूटी के गेमर हो और नए नए गेम खेलना शुरू किया है तो बहुत सारे लोगों को यह पता नहीं होता कि यह क्लेन किस तरह से काम करता है अगर आप चाहे तो वह आर्टिकल भी यहां क्लिक करके पढ़ सकते हो ।

अगर आपको गेम में कुछ खरीदना है या फिर क्रेडिट Xp कार्ड जमा करने हैं तो इस पोस्ट में हम उसी से रिलेटेड इंफॉर्मेशन लेंगे । दोस्तों यह जो कॉल ऑफ ड्यूटी कॉइन होते हैं वह गेम के लिए काफी जरूरी होते हैं क्योंकि इससे आपको बहुत सारे फायदे मिलते हैं तो यह क्या कुछ फायदे हैं । इसके बारे में भी हम इस आर्टिकल में जानेंगे । दोस्तों इस पोस्ट में आपको क्या कुछ नया और इंटरेस्टिंग साथ में यूज़फुल जानेंगे यह भी मैं आपको नीचे बता देता हूं ।

call of duty game me coin pana kyu jaroori hai ? Call of duty me jyada se jyada coin kaise paaye ?

Call of Duty गेम कॉइन लेना क्यों जरूरी हैं ?

◆◆ Call of Duty गेम में कॉइन कैसे पाएं ?

◆◆◆ Call of Duty गेम में कॉइन कैसे इस्तेमाल करे ?



Call of Duty गेम में कॉइन लेना क्यों जरूरी है ?

दोस्तों एक प्रोफेशनल गेमर के लिए या फिर किसी भी गेम यूजर के लिए कभी-कभी कुछ खरीदना होता है या फिर गेम में गन , गन स्किन , कैरेक्टर या स्किल खरीदने की जरूरत पड़ती है । हालांकि यह स्किल आपको Call of Duty गेम में गेम खेलकर ही देती है मगर कुछ स्किल ऐसे होते हैं जिन्हें आप को खरीदना पड़ता है


और Call of Duty गेम में का कहना है कि  कुछ स्किल आपको अगले कुछ अपडेट में मिल जाएगा मगर कुछ गेमर को Call of Duty गेम में खेलने के लिए स्किल की काफी जरूरत पड़ती है और वह उसके उन्हें तुरंत चाहिए होते हैं और इसीलिए अगर आपको स्किल या फिर गन के स्किन कैरेक्टर जैसी चीजें खरीदनी है तो आपको यह कॉइन पाना या फिर लेना काफी जरूरी होता है ।


दोस्तों यह कॉइन आपको काफी ज्यादा फायदा दे देते हैं मैंने कई सारे Call of Duty गेम के ग्रुप पर यह देखा है कि कई सारे लोग ऐसे कॉइन हजारों लाखों में इकट्ठा करते हैं और ऐसे कॉइन आपको वह आईडी काफी अच्छे से बेचने में आसानी होती है क्योंकि कॉइन एकदम फ्री होते हैं और इसी फ्री जैसे कॉइन आपको खरीदने नहीं पड़ते हैं ।


इस वजह से आप बिना सीपी खरीदे कॉइन इकट्ठा करके भी वह आईडी काफी अच्छे दाम में बेच सकते हो और एक ग्रुप में मुझे यह भी देखने को मिले था कि कुछ 50000 कॉइन की एक आईडी बेची गई थी हालांकि उस वक्त मुझे यह आर्टिकल लिखने का और आपके साथ शेयर करने का अंदाजा नहीं था इस वजह से मैं वह स्क्रीनशॉट नहीं निकाल पाया पर यह कुछ फायदे हो सकते हैं जिसकी वजह से आपको कॉइन इकट्ठा करने पड़ सकते हैं ।


1 ) गन स्किन खरीदना

दोस्तों अगर आप कॉल ऑफ ड्यूटी गेमर हो तो आपको कॉल ऑफ ड्यूटी के स्टोर में दो से 3 गन ऐसी मिल जाती है जो कि स्प्लैश स्किन कलर के साथ या फिर रनिंग कलर के साथ देखने को मिलते हैं और यह खरीदने के लिए आपको कॉइन की जरूरत पड़ती है और मैंने भी एक इस सीजन में RUSH गन को 20,000 कॉइन देकर खरीदा है ।


इसके साथ साथ Type 25 गन आपको सीजन 8 में 20000 कॉइन देकर खरीदने का मौका मिल जाता है । तो इससे आपको अंदाजा आ जाएगा कि स्किन खरीदने के लिए कम से कम 20000 कॉइन की जरूरत आराम से लग जाती है पर दोस्तों साधारण गन के लिए आपको 2 से 3000 कॉइन देकर गन खरीदने को मिल जाएंगे । जो कि बिना रनिंग कलर के होती है ।


2 ) कैरेक्टर खरीदना

दोस्तों कैरेक्टर खरीदना भी एक आम बात है पर ऐसे कई सारे कैरेक्टर Call of Duty गेम ऐसे ही गेम खेल कर दे देती है । जिसमें मंथली एक कैरेक्टर आपको फ्री में ही मिलता है । जो कि आपको 28 दिनों तक हर रोज गेम में लॉगिन होना है और 28 दिन पूरे होने के बाद आपको फ्री character मिल पाता है । साथ में ऐसे कई सारे इवेंट कॉल ऑफ ड्यूटी गेम देती है जो कि Free Character के लिए होते हैं


पर दोस्तों फ्री कैरेक्टर इस्तेमाल करना कई सारे लोगों को अच्छा नहीं लगता है । इस वजह से वह कॉइन द्वारा है खरीदना पसंद करते हैं । तो दोस्तों अगर आपके पास काफी अच्छे कॉइन इकट्ठा हो गए हैं तो आप Call of Duty गेम में स्टोर में जाकर वह कैरेक्टर खरीद सकते हो और मेरे ख्याल से कम से कम तीन हजार कॉइन देकर आप वह कैरेक्टर खरीद सकते हो ।


3 ) गेम्स स्केल खरीदना

दोस्तो गेम्स खेल भी गेम के लिए काफी जरूरी होते हैं और आपको बता दूं कि बैटल रॉयल और मल्टीप्लेयर दोनों के लिए आपको अलग-अलग स्किल खेलने को मिल जाते हैं और कुछ स्किल ऐसे भी होते हैं जो कि आपको Call of Duty गेम का इवेंट खेलकर मिल जाते हैं पर कुछ ऐसे भी स्किल होते हैं जो कि आपको खरीदने पड़ते हैं।


और इस सीजन में आपको Shock Rc स्किल Call of Duty गेम के स्टोर से खरीदने का मौका मिल रहा है यह Shock Rc से क्या होता है यह आपको पता नहीं है तो मैं आपको बता दूं यह एक छोटी सी कार जैसा वेपन होता है जो कि एनिमी को शौक देकर उसकी एनर्जी कम कर देता है । तो यह स्किल भी आपकी नादान 3000 कॉइन देकर Call of Duty गेम स्टोर से खरीद सकते हो ।


Call of Duty गेम में कॉइन कैसे पाए ?

दोस्तों Call of Duty गेम में कॉइन पाना काफी आसान है मगर मैं आपको यहां पर यह बता रहा हूं कि किस-किस तरीकों से आप ज्यादा से ज्यादा कौन पा सकते हो इसके लिए आपको क्या कुछ करना जरूरी है तो दोस्तों आगे मैं आपको इसके बारे में विस्तार से बताऊंगा ।


1 ) Clan खेलकर

दोस्तों पिछले पोस्ट में हमने यह देखा था कि Clan क्या होते हैं और किस तरह से काम करते हैं उसमें मैंने Clan में शामिल होने के लिए आप फिर ज्यादा से ज्यादा बड़ा clan से क्या फायदे होते हैं उसके बारे में बताया था । पर यही पर प्लेन का काम पूरा नहीं होता है दोस्तों Clan से कॉइन जमा करने के लिए आपको गेम खेलनी पड़ती है और क्लेन में अगर आप एंटर हो जाते हो तो वहां पर आपको देखने को मिलेगा कि शुरुआती 17 कॉइन जमा करने के लिए आपको कम से कम चार गेम खेलने पड़ते हैं।


यह गेम आप मल्टीप्लेयर में खेल सकते हो या फिर बैटल रॉयल भी खेल सकते हो । अगले 17 से आगे अगर आपको कॉइन जमा करनी है तो उसके लिए आपको कम से कम 1000 Ammo यानी की बुलेट फायर करनी होती है और आप यह देख सकते हो कि किस गन से या फिर किस कैटेगरी के गन से वह फायर करनी है और उसके हिसाब से गेम खेल सकते हो दोस्तों क्लेन का इवेंट हर रोज बदलता है और आपको अलग-अलग इवेंट खेलकर Clan के कॉइन पाने होते हैं इससे आपके कॉइन भी जमा हो पाते हैं ।


2 ) डैली गेम विजिट करके

दोस्तों Call of Duty गेम में 1 महीने का पूरा एक सीजन होता है और उसमें आपको हर दिन लॉगइन करना होता है तब जाकर आप को कम से कम 2000 कॉइन मिलते हैं अब यह 2000 कॉइन किस तरह से मिलते हैं यह मैं आपको बता दूं तो दोस्तों 5 दिन से लेकर 1 हफ्ते में आपको ₹300 मिलते हैं।


अगले 1 हफ्ते में 200 कॉइन इस तरह से 300 और 200 कॉइन पूरे मिलकर आपको पूरे 2000 कॉइन मिलते हैं । पर इसके लिए आपको हर दिन गेम में लॉगिन होना होता है अगर आप 1 दिन भी गेम में लॉगिन नहीं होते हो तो वह रिवॉर्ड अगले दिन में बदल जाता है और उस दिन का रिवॉर्ड आपको अगले दिन मिलता है इससे आपको कॉइन पाने में ज्यादा वक्त लग जाएगा इसलिए आपको हर रोज गेम में लॉगिन होना है ।


3 ) इवेंट खेलकर

दोस्तों Call of Duty गेम में आपको हर एक अपडेट के साथ नए नए इवेंट खेलने का मौका मिलता है जिसमें kill 10 / 20 Emeny In MP Matches With  इस तरह के कुछ Event मिलते हैं । जिसे आपको एमपी मैच खेल कर या फिर BR मैच खेल कर पाना होता है । अगर BR मैच की बात करें तो ज्यादातर बैटल रॉयल मैच में आपको 10 Enemy को एक गन के साथ मारने के लिए कहा जाता है या फिर किसी मैंप पर उतर कर वहां पर खेलने के लिए कहा जाता है या फिर वेंडिंग मशीन से वेपन ओपन करने को कहा जाता है तो यह कुछ इवेंट BR के लिए होते हैं ।

 

अगर एमपी मैचेस की बात करें तो आपको 10/20 Enemy को किसी एक गन से मारने को कहा जाता है जिस पर आपको कुछ इंस्ट्रूमेंट लगाने होते हैं या फिर Enemy के वेपन डिस्ट्रॉय करने को कहा जाता है या कुछ आसान से इवेंट होते हैं जो इवेंट क्या होते हैं यह जानना है तो आपको यहां पर क्लिक करना होगा इस पोस्ट में मैंने आपको यह बताया है कि यह इवेंट क्या कुछ होते हैं अगर आप वह इवेंट कवर करते हो तो आपको कॉलिंग कार्ड , गन स्किन , कैरेक्टर भी फ्री में मिल जाते हैं साथ में 300 से लेकर 500 तक कॉइन मिल जाते हैं ।


4 ) गेम टूर्नामेंट में शामिल होना

दोस्तों गेम टूर्नामेंट में शामिल होना भी एक अलग बात है क्योंकि इसमें आपको कई सारे फायदे मिल जाते हैं और अगर Call of Duty गेम की बात करें तो आपको Call of Duty में गेम टूर्नामेंट में रजिस्टर करने के बाद हर 20 पॉइंट में कम से कम 500 कॉइन मिल जाते अगर आप लीजेंडरी के प्लेयर हो तो आपको एक गेम जीतने पर ही 500 कॉइन मिल जाते हैं और अगर आप मास्टर के प्लेयर हो तो आपको हर एक गेम जीतने पर 18 पॉइंट मिल जाते हैं ।


तो आपको कॉइन पाने के लिए दो गेम जितने होते है तब जाकर आप 500 कॉइन पा सकते हो आप जितने भी गेम जीतते हो । उसके हिसाब से वह कॉइन आपको मिल जाते हैं । पर दोस्तों Call of Duty गेम में टूर्नामेंट खेलते वक्त मल्टीप्लेयर रैंकड मैच होता है और ऐसे मैच में जीत पाना काफी मुश्किल होता है अगर आप काफी अच्छे गेम प्लेयर हो तो आप मल्टीप्लेयर रैंक मैच भी जीत सकते हो ।


5 ) Finest Hour खेलना

दोस्तों Finest Hour कॉल ऑफ ड्यूटी गेम के इस सीज़न का इवेंट है ।  यह 9 से लेकर 10 दिनों तक का इवेंट है जो कि आपको पूरा करना है इस इवेंट में आपको कई सारे मैप को ओपन करना है और उसमें जो भी रिवॉर्ड मिलते हैं वह आपके हो जाते हैं । इसमें भी आपको कॉइन पाने का काफी अच्छा मौका मिलता है क्योंकि मैंप ओपन करने पर कुछ मैप में आपको एक्सपी कार्ड तो कुछ मैंप में आप को 300 से 500 कॉइन पाने का मौका मिलता है ।


यह Finest Hour किस तरह से पूरा करना है इस पर भी मैंने एक आर्टिकल बना दिया है साथ में वीडियो भी बना दी है जिसकी मदद से आप को यह पूरा करने में काफी मदद मिल जाएगी । दोस्तों इसका वीडियो बनाने का मुख्य उद्देश्य यही है कि काफी सारे लोगों को यह इवेंट समझ में नहीं आ रहा था इसलिए इस पर वीडियो बनाना उचित समझा ।


Call of Duty गेम में कॉइन कैसे इस्तेमाल करें ?

दोस्तों मैंने पहले ही ऊपर बता दिया है कि कॉइन का इस्तेमाल कहा होता है तो आपको यहां पर पता चल गया होगा कि आप जितने भी कॉइन गेम में जीतते हो उसका इस्तेमाल आपसे गेमिंग नाम फ्री में बदलने के लिए या फिर स्टोर से कुछ चीजें खरीदने के लिए इस्तेमाल करते हो । अगर आपके भी 3000 से लेकर 20000 प्लस तक कॉइन इकट्ठा हो गए हैं तो आप Call of Duty गेम ओपन करें और गेम ओपन करने के बाद स्टोर पर क्लिक करें।


स्टोर में आपको कॉइन का ऑप्शन सिलेक्ट करना है अब अगर आपके पास जितना कॉइन है उसके हिसाब से कुछ खरीदारी करनी है तो आप स्टोर ऑप्शन से खरीदारी कर सकते हो और मेरे हिसाब से 3000 से लेकर ₹20000 तक यहां पर आप कुछ भी खरीद सकते हो तो यह कुछ Call of Duty गेम के कॉइन से रिलेटेड क्वेश्चन और उसका आंसर थे । आशा करता हूं कि यह पोस्ट आपको काफी फायदे का रहा होगा ।


दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " Call of Duty गेम कॉइन लेना क्यों जरूरी हैं ? Call of Duty गेम में कॉइन कैसे पाएं ? Call of Duty गेम में कॉइन कैसे इस्तेमाल "


तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


जीवन में हम कितने सही या कितने गलत है, ये सिर्फ परमात्मा या हमारी अंतरात्मा ही जानते है OKTECHGALAXY.COM / Motivation


Call of Duty Game में कितने प्रकार के Events होते हैं और उन्हें जल्दी कैसे पूरा करें?

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों इस आर्टिकल में , मैं आज कोई ट्रिक , टिप्स या अलग जानकारी नहीं दूंगा । यह आर्टिकल सिर्फ मेरे एक यूट्यूब चैनल के लिए है और अगर आप एक कॉल ऑफ ड्यूटी गेमर हो और Call of Duty गेम हररोज खेलते हो , तो ही यह आर्टिकल आपके फायदे का होगा ।

क्योंकि इस आर्टिकल में , मैं आपको यह बताऊंगा कि कॉल ऑफ ड्यूटी गेम में जो डैली इवेंट आते हैं । वह किस तरह से खेले जाते हैं या फिर किस तरह से उन्हें पूरा किया जा सकता है और रिवॉर्ड जीता जा सकता है ।

दोस्तों दरअसल यह आर्टिकल में , मैं ज्यादा कुछ इंफॉर्मेशन आपको प्रोवाइड नहीं करूंगा क्योंकि इससे रिलेटेड मैंने एक यूट्यूब चैनल बनाया है और उस पर आपको इवेंट की पूरी जानकारी मिल जाएगी क्योंकि जो यह इवेंट है उन्हें पूरा करने के लिए गेम खेल पड़ती है । यह तो आपको पता ही होगा और उससे रिलेटेड जानकारी आप तक पहुंचाने के लिए वीडियो बनानी पड़ती है जो कि इस वेबसाइट पर अपलोड करना संभव नहीं है ।

इसलिए मैंने वह वीडियो यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दी है और यह आर्टिकल वेबसाइट के मेन पेज पर हमेशा रहेगा और आर्टिकल में वीडियो थंबनेल और वीडियो लिंक हमेशा अपग्रेड होती रहेगी । क्योंकि जिस तरह Call of Duty गेम इवेंट को अपडेट करती रहती है उस हिसाब से मैं आने वाले कुछ दिनों में वह वीडियो यूट्यूब चैनल पर अपलोड करता रहूंगा और उसके लिंक और थंबनेल इस आर्टिकल में ऐड करता रहूंगा ।

इसलिए यह आर्टिकल वेबसाइट के मेन पेज पर हमेशा ही रहेगा । अगर आपको कोई भी इवेंट खेलने में या फिर उसमें वेपंस या गन एड करने में प्रॉब्लम होती है , तो यह आर्टिकल आप हमेशा BOOKMARK करके अपने फोन में रखा करें । इससे आपको मेरे यूट्यूब वीडियो के लिंक भी यहां पर आसानी से मिल जाएंगे । दोस्तों इस पोस्ट में हम जानेंगे कि ।

Call of Duty गेम में किस तरह के Event होते हैं ? Call of duty में कम से कम गेम में ज्यादा इवेंट किस तरह पूरे करे ? कॉल ऑफ ड्यूटी Call of Duty Character

Call of Duty गेम में किस तरह के Event होते हैं ?

◆◆ Call of Duty के इवेंट किस तरह से कंप्लीट करें ?

◆◆◆ कम से कम गेम में ज्यादा इवेंट किस तरह पूरे करें ?

◆◆◆◆ Call of Duty गेम में इवेंट के क्या Rewards मिलते हैं ?



Call of Duty गेम में किस तरह के Event होते हैं ?

दोस्तों अगर आप Call of Duty गेम खेलते हो तो आपको यहां पर एक बात तो पता ही होगी की Call of Duty गेम में हर दिन के लिए या फिर हर एक सीजन के लिए काफी सारे इवेंट हर अपडेट में आप को खेलने का मौका मिलता है । यानी की 1 सीजन में आपको 1 अपडेट के लिए 6 बार इवेंट मिल जाते हैं । उसमें भी आपको कुछ इवेंट खेलने का मौका मिलता है । साथ में हर दिन अलग-अलग इवेंट भी गेम एड करती है और वह खेलते वक्त आपको काफी सारे Xp Card या कॉइन मिलते हैं ।


दोस्तो हमने पिछले आर्टिकल में बात की थी कि कुछ इवेंट में आपको फ्री कैरेक्टर भी मिलते हैं । तो इसके साथ-साथ आपको क्या कुछ मिल जाता है इसके बारे में भी हम बात करेंगे । पर सबसे पहले मैं आपको यहां पर एक बात बता देता हूं कि Call of Duty गेम में किस तरह के इवेंट खेलने का मौका मिलता है क्योंकि अगर आप इवेंट ही नहीं खेलोगे तो आपको रिवार्ड्स नहीं मिलेगा । सबसे बड़ी बात यही होती है कि आपको वह इवेंट खेलने ही होते हैं तब जाकर आपको रीवार्ड मिल पाते हैं ।

दोस्तों मैंने कई बार यह देखा है कि कुछ लोगों को यह इवेंट क्या होते हैं यह पता नहीं होता है और वह लोग फेसबुक पेज या ग्रुप पर लोगों से पूछते रहते हैं कि उस इवेंट को किस तरह से कंप्लीट करें और मेरे इस आर्टिकल का और यूट्यूब चैनल का वही मकसद है कि लोगों को उस इवेंट के बारे में पूरी जानकारी दि जाए ।


और इसीलिए मैंने यह आर्टिकल और यूट्यूब चैनल शुरू किया है । इसमें आपको हर एक इवेंट आने पर अलग से वीडियो के द्वारा इंफॉर्मेशन दी जाएगी और इस पोस्ट में उस इवेंट का नोटिफिकेशन थंबनेल ऐड करता जाऊंगा । इसलिए इस वेबसाइट को या पोस्ट लिंक को बुकमार्क करें या फिर फीडबर्नर द्वारा सब्सक्राइब करें ।


तो दोस्तों अब आते हैं हमारे मेन टॉपिक की ओर , मैं आपको यहां पर बता दूं कि Call of Duty में कई तरह के इवेंट होते हैं और यह इवेंट आपको गेम ओपन करने के बाद लेफ्ट साइड के गेम सेक्शन में मिल जाएंगे । यहां पर आप यह देखते हो कि आपको कुछ Battle Royale Mode तो कुछ गेम Multiplayer Mode तो कुछ गेम Multiplayer Ranked Mode में खेलने के लिए इवेंट होते है ।


इसमें आपको 10,15 या 20 एनेमी को किसी भी गेम में किसी खास गन के साथ किल करने होते हैं । साथ में एक कैरेक्टर और LoadOut के साथ अलग अलग Perk , Smoke लगाकर भी गेम खेलनी पड़ती है । इसमें आपको इवेंट अपडेट होने के बाद वह इवेंट चला जाता है और न्यू इवेंट आ जाता है , इसके लिए हर इवेंट कि एक तारीख भी बताई होती हैं ।


कुछ इवेंट में आपको खास मैप पर कुछ खास गेम्स मोड भी खेलने पड़ते हैं । जिसमें Domination , Hard Point, मैच खेलने होते हैं और यहां पर लोगों को समझ में नहीं आता कि कौनसा गेम खेले और किस स्किल को कब इस्तेमाल करें और कौनसे गन के साथ कौन से इक्विपमेंट लगाए और भी कई सारे प्रॉब्लम गेम प्लेयर के साथ आते हैं ।


Call of Duty के इवेंट किस तरह से कंप्लीट करें ?

दोस्तो Call of Duty गेम के इवेंट पूरे करने के लिए या फिर कंप्लीट करने के लिए आपको या तो वह सारे इक्विपमेंट एक बार देखकर उसके हिसाब से अपना Loudout तैयार करना होगा । जिसमें कैरेक्टर सेलेक्ट करने से लेकर स्किल और गन सिलेक्ट करने तक काम आपको अपने एक Loudout में करना होता है और वही Loudout गेम खेलते वक्त इस्तेमाल करना पड़ता है । अब जिस तरह का वह इवेंट है उसके हिसाब मैच सेलेक्ट करनी होती है ।


अब यहां पर अगर आप थोड़ी बहुत भी गलती करते हो , जिसमें छोटी सी चीज की गलती हो तो भी आपका वह इवेंट पूरा नहीं होता है । इसलिए सबसे पहले इवेंट को देखें और उसमे जिस तरह से बताया गया है उस तरह से ही अपना Loudout तैयार करें और जब भी वह सिलेक्ट की हुई गेम शुरू होने लगती है तो वही Loudout इस्तेमाल करें  । जिससे वह इवेंट आसानी से और सही तरह से पूरा होगा ।


अगर आप कॉल ऑफ ड्यूटी गेम हमेशा खेलते हो तो आपको में कॉल ऑफ ड्यूटी गेमिंग यूट्यूब चैनल का लिंक नीचे दे रहा हूं और मैंने जो भी इवेंट पूरे किये है उसका थंबनेल भी आपको इसी पोस्ट में मिल जाएगा । आप यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर दे और इस URL को भी अपने ब्राउज़र में बुकमार्क करें । इससे आपको यह पोस्ट ढूंढने में क्या सर्च करने में दिक्कत नहीं होगी ।



कम से कम गेम में ज्यादा इवेंट किस तरह पूरे करें ?

दोस्तों ज्यादा से ज्यादा इवेंट एक गेम में या फिर कम से कम गेम में पूरे करने का बहुत सारे लोगों का सपना होता है या फिर कुछ लोगों के पास इतना टाइम भी नहीं होता है कि वह बार-बार गेम खेलें । तो दोस्तों ऐसे में कभी इवेंट खत्म हो रहा हो तब आपको भी ज्यादा से ज्यादा इवेंट एक साथ पूरे करने हैं उसके लिए मेरे पास एक मस्त ट्रिक है और ज्यादातर में यही गेम खेलते वक्त इस्तेमाल करता हूं ।


तो दोस्तों आपको कम से कम गेम में ज्यादा से ज्यादा इवेंट पूरे करने हैं तो इसके लिए आपको अपना इवेंट किस तरह का है वह देखना होगा जैसे कि अगर किसी इवेंट में एनमी को किल करने के लिए कहा गया है तो आपको वह मैप सिलेक्ट करना है साथ में दूसरे इवेंट में अगर Katna से किल करने को कहा गया है तो आपको अपने Loudout में काटना भी लगाना है और अगर सेनेटरी गण से भी एनिमी को किल करने को भी कहा गया है तो उसके साथ एक लांचर भी अपने Loudout 2 में लगा लेना है और वह सेट करके इवेंट खेलना शुरू करना है


और जब भी आपके इवेंट पूरे हो जाए तो बाकी के किल Katna , Sentry Gun के साथ या Trip Mines या Smoke Grenade से कर सकते हो औ रअगर सामने वाली टीम सेनेटरी गन या फिर कुछ भी और वेपन लगाती है तो उसे रॉकेट लॉन्चर के साथ ब्लास्ट कर देना है तो यह कुछ आसान ट्रिक्स है जो कि आप एक गेम में कई सारे इवेंट पूरे करो सकते हो । बस वह इवेंट , इवेंट सेक्शन में फर्स्ट नंबर पर होना जरूरी है बीच में कोई इवेंट आप पूरा करने की कोशिश करते हो तो वह नहीं होता , इसलिए जो पहला इवेंट है उसका हिसाब से Loudout सेट करें ।


Call of Duty गेम में इवेंट के क्या Rewards मिलते हैं ?

दोस्तों वैसे तो Call of Duty गेम में कई सारे इवेंट होते हैं और अगर आप हर एक सीजन के लिए गेम अपडेट करते हो तो वह 1 महीने का होता है और उस 1 महीने में आपको एक फ्री कैरेक्टर रिकॉर्ड की तौर पर दिया जाता है । पर दोस्तों अपडेट के अलावा आपको Call of Duty गेम हर हफ्ते या फिर 10 दिन में एक इवेंट अपडेट कर देती है । जिसने आपको Katna , Krayo Bomb , Hacker Skill से लेकर कई सारे रिकॉर्ड जीतने का मौका मिलता है ।


साथ में गेम में आपको गन स्किन रनिंग के साथ भी जितने को मिलती है । यह इवेंट कुछ इस तरह से होते हैं कि आपको इवेंट पूरा करते-करते 300 से लेकर 500 कॉइन मिल जाते हैं और जैसे-जैसे आप वह इवेंट पूरा करते हो तो आपको अलग-अलग एक्सपी कार्ड भी मिल जाते हैं यह इवेंट 90 पॉइंट के होते हैं और हर 30 पॉइंट के साथ आपको एक्सपी कार्ड , कॉइन और लास्ट में वह इवेंट का रिवॉर्ड दिया जाता है , जिसमें रनिंग स्किन वेपन , कटना , रनिंग स्किन गन , कैरेक्टर , कॉलिंग कार्ड जैसे रिकॉर्ड होते हैं ।


दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " Call of Duty गेम में किस तरह के Event होते हैं ? Call of Duty के इवेंट किस तरह से कंप्लीट करें ? Call of duty में कम से कम गेम में ज्यादा इवेंट किस तरह पूरे करें ? Call of Duty गेम में इवेंट के क्या Rewards मिलते हैं ? "


तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


मनुष्य और भगवान में एक बड़ा अंतर यह है कि मनुष्य कुछ देकर कभी नहीं भूलता पर भगवान देकर कभी याद नहीं रखता । OKTECHGALAXY.COM / Motivation