बिना Facebook Messenger के मैसेज कैसे भेजें? Direct Message भेजने का तरीका

नमस्कार दोस्तो, मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY पर आपका फिर से एक बार स्वागत है। दोस्तों अगर आप एक फेसबुक यूजर हो और फेसबुक हररोज इस्तेमाल करते हो तो आपको फेसबुक फ्रेंड्स द्वारा आए हुए मैसेज पढ़ना भी जरूरी होता है और ऐसे में अगर आपका फोन काफी लो इंटरनल स्टोरेज का हे , तो आप उसके लिए फेसबुक मैसेंजर इंस्टॉल नहीं करना चाहते और ऐसा कई बार होता है कि लोगों को दो-दो एप्लीकेशन एक फोन में रखने में काफी दिक्कते आती है

क्योंकि जैसे जैसे आप कोई एप्लीकेशन इस्तेमाल करते जाते हो तो उसका साइज भी काफी बढ़ जाता है । एप्लीकेशन का साइज क्यों बढ़ता है ? इसके बारे में भी हमने एक आर्टिकल में काफी विस्तार से जाना है । आप चाहे तो वह आर्टिकल भी पढ़ सकते हो पर इस आर्टिकल के थंबनेल का टाइटल देखकर आपको पता चल ही गया होगा कि आज हम किस विषय पर इंफॉर्मेशन लेंगे ।

दोस्तो इस पोस्ट में आपको क्या कुछ नया इंटरेस्टिंग और यूज़फुल जानने को मिलेगा यह मैं आपको नीचे पॉइंट देकर बताता हूं ।


बिना फेसबुक मैसेंजर के फ्रेंड को मैसेज किस तरह से भेजें ?
◆◆ बिना फेसबुक मैसेंजर के आप किस को मैसेज भेज सकते है ?
◆◆◆ फेसबुक मैसेंजर के बिना मैसेज भेजने के फायदे

1 ] बिना फेसबुक मैसेंजर के फ्रेंड को मैसेज किस तरह से भेजें ?


दोस्तों बिना फेसबुक मैसेंजर के फ्रेंड को मैसेज भेजना है तो यह काम काफी आसान है । पर आपको इस काम के लिए फेसबुक एप्लीकेशन तो अपने फोन में इंस्टॉल रखना ही होता है । बिना फेसबुक एप्लीकेशन के आप यह काम नहीं कर सकते हो । तो अगर आपके पास फेसबुक ऐप है तो आपको वह ओपन कर लेना है और उसमें अगर आपका अकाउंट साइन इन नहीं है तो आप जो चाहे वह अकाउंट साइन इन कर सकते हो ।


साइन इन करने के बाद आपको अपने फेसबुक के मेन पेज पर ही क्रिएट रूम का एक ऑप्शन दिखाई देगा । उस ऑप्शन द्वारा आप यह काम कर सकते हो । हमने एक आर्टिकल द्वारा यह देखा है कि फेसबुक का CREATE ROOM किस तरह काम करता है आप चाहे तो वह भी पढ़ सकते हो । अगर आपने वह क्रिएट रूम का ऑप्शन देख लिया है तो उसके राइट साइड में आपको अपने फेसबुक फ्रेंड में से जो भी ऑनलाइन फ्रेंड है वह देखने को मिल जाते हैं । वह आप फ्रेंड के प्रोफाइल में ब्लू डॉट से देख सकते हो ।


अगर आपने उन ऑनलाइन फ्रेंड्स को देख लिया है तो आपको जिस फ्रेंड को भी मैसेज सेंड करना है उसके डिस्प्ले पिक्चर यानी की प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करना है । तब आपको Send Messege का एक ऑप्शन देखने को मिल जाता है उस पर आपको क्लिक करना है । जहां से आपको डायरेक्टली ही मैसेज के सेक्शन तक भेजा जाएगा ।


यह काम आप बिना फेसबुक मैसेंजर इंस्टॉल करें भी कर सकते हो । एक बार आप मैसेंजर तक पहुंच गए तो वहां से आप डायरेक्ट ही उस व्यक्ति को मैसेज सेंड कर सकते हो और फोटोस डायरेक्टली गैलरी से या फिर नए क्लिक करके भी सेंड कर सकते हो । बस आपको ऑडियो और वीडियो सेंड करने का मौका इस अपडेट पर नहीं मिलेगा ।


2 ] बिना फेसबुक मैसेंजर के आप किस को मैसेज भेज सकते हो ?


दोस्तो बिना फेसबुक मैसेंजर के अगर आप ऊपर दी गई ट्रिक से किसी को मैसेज सेंड करना चाहते हो तो आप सिर्फ उन लोगों को मैसेज सेंड कर सकते हो जो आपके पहले से फ्रेंड है और ऑनलाइन भी उसी वक्त हो तो उन्हें ही आप इस ट्रिक द्वारा मैसेज सेंड कर सकते हो । अगर आपके पास मैसेंजर एप्लीकेशन है तो आप किसी भी अनजान व्यक्ति को जो आपका पहले से फ्रेंड नहीं है उसे मैसेज सेंड कर सकते हो ( अगर उस व्यक्ति ने आपको ब्लॉक ना किया हो तो )


इस ट्रिक द्वारा आपका कई सारा एप्लीकेशन डाटा फोन में स्टोर होने का बच जाएगा और आप आसानी से किसी को भी मैसेज भेज सकते हो । आप तो जानते ही हो कि फेसबुक मैसेंजर जैसा एप्लीकेशन डाउनलोड करने में भी काफी बड़ा यानी की करीब 40 एमबी का है और जैसे-जैसे आप इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करते जाते हो उस ऐप का डाटा 250 से 400 एमबी तक भी पहुंच जाता है ।  तो आप इस ट्रिक द्वारा इतना सारा डाटा फोन में स्टोन होने से बचा सकते हो। 


3 ] फेसबुक मैसेंजर के बिना मैसेजेस भेजने के फायदे

दोस्तों वैसे तो इस ट्रिक में बताने जैसे कुछ ज्यादा फायदे तो नहीं है । पर जितने भी है वह मैं आपको बता देता हूं जैसे कि ,


1 ) फेसबुक मैसेंजर एप्लीकेशन डाउनलोड के लिए 38 एमबी बच जाएगा

दोस्तों अगर आप फेसबुक से मैसेजेस भेजने के लिए फेसबुक मैसेंजर एप्लीकेशन इंस्टॉल करना चाहते थे तो थोड़ा रुक जाइए और यह ट्रिक पूरा जरूर पढ़ें । इससे आपका कम से कम 38 एमबी डाटा बच जाएगा क्योंकि बिना फेसबुक मैसेंजर एप्लीकेशन के भी आप फेसबुक फ्रेंड को मैसेज भेज सकते हो तो उसे डाउनलोड कर के क्या फायदा है । आपके कुछ आसान आसान काम के लिए यह Create Room ऑप्शन को भी जरूर एक बार ट्राई करें और बाद में आप चाहे तो वह फेसबुक मैसेंजर एप किसी फ्रेंड द्वारा या फिर डायरेक्टली प्ले स्टोर से भी ले सकते हो ।


2 ) मोबाइल के लिए फ्री स्पेस बचा सकते है 

दोस्तों अभी हमने ऊपर जो बात कही वहीं सेम यहां पर भी कहूंगा , कि जो आप फेसबुक मैसेंजर एप्लीकेशन लेकर उसे इस्तेमाल करने वाले थे वह एप्लीकेशन इस्तेमाल करते वक्त जो कुछ डाटा आप उसके लिए इस्तेमाल करने वाले थे या फिर एप्लीकेशन इस्तेमाल करते करते वह एप्लीकेशन 400 एमबी तक पहुंचने वाला था वह इस ट्रिक द्वारा आप रोक सकते हो और अपनी फोन कि रैम को बढ़ने से रोकने मैं यह ट्रिक काफी फायदेमंद है ।


एक ऑनलाइन सर्वे के अनुसार मैंने यह देखा कि कई सारे लोग फेसबुक मैसेंजर को इस ट्रिक की वजह से अनइनस्टॉल करना पसंद करते हैं क्योंकि लोग फेसबुक मैसेंजर से ज्यादा कुछ वीडियो या ऑडियो शेयर नहीं करते हैं क्युकी आज सभी के पास व्हाट्सएप है और उस वजह से उन्हें फेसबुक मैसेंजर की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती है और ऐसे में कई सारे लोग फेसबुक मैसेंजर को हटाना पसंद करते हैं ।


बस दोस्तों यह पोस्ट फेसबुक के लोग ना देखे तो ही काफी बढ़िया रहेगा क्योंकि इससे फेसबुक वह क्रिएट रूम ऑप्शन हटा भी सकता है या फिर कुछ एक्स्ट्रा चेंजेज भी कर सकता है । जैसे कि क्रिएट रूम को अपने फेसबुक मैसेंजर के साथ लिंक करना या फिर फेसबुक मेसेंजर द्वारा ही क्रिएट रूम क्रिएट करना जैसे अपडेट ला सकता है ।


दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना कि " बिना फेसबुक मैसेंजर के फ्रेंड को मैसेज किस तरह से भेजें ? बिना फेसबुक मैसेंजर के आप किस को मैसेज भेज सकते हैं ? फेसबुक मैसेंजर के बिना मैसेज भेजने के फायदे "


तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


आज इंसान उम्मीदों से बंधा एक जिद्दी परिंदा है, जो घायल भी उम्मीदों से है और जिंदा भी उम्मीदों पर है। OKTECHGALAXY.COM / Motivation


Application का Size क्यों बढ़ता है? ऐप का साइज बढ़ने से कैसे रोके?

नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों आज हम बात करेंगे कि किस तरह से एक एप्लीकेशन का साइज बढ़ जाता है । आपने कई बार यह देखा होगा कि शुरुआती दिनों में या ऐप लॉन्च होने पर एक एप्लीकेशन का साइज काफी छोटा होता है पर जैसे-जैसे उसमें अपडेट आता है या फिर कुछ महीनों बाद उस एप्लीकेशन का साइज बढ़ जाता है ।

तो इसी विषय पर मुझे एक सवाल क्वेश्चन हब में मिल गया । जिसका आंसर में आपको इस पोस्ट में दे रहा हूं । यह पोस्ट आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा ऐसा मुझे लगता है । तो आज हम जानेंगे कि किस तरह से एक ऐप का साइज बढ़ता हुआ देखने को मिलता है या फिर धीरे-धीरे बढ़ता है ।

इसके कई कारण हो सकते हैं और इसी वजह से यह आर्टिकल पूरा पर जरूर पढ़े । ताकि आपको इस विषय की सारी जानकारी मिल जाए । अगर आपको टेक्नोलॉजी से जुड़ा कोई सवाल है तो कमेंट कर सकते हो और अगर वेबसाइट के पोस्ट आपको अच्छे लगते हो तो हमें फिर Feedburner द्वारा सब्सक्राइब भी करें ताकि आने वाले पोस्ट की नोटिफिकेशन आपको आसानी से मिल जाए ।

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको क्या कुछ नया , यूजफुल और इंटरेस्टिंग जानने को मिलेगा इसके बारे में मैं आपको सबसे पहले नीचे पॉइंट बता देता हूं ।

ऐप का साइज किस वजह से बढ़ जाता है ? ऐप का साइज ना बढे इसके लिए क्या करें ?

ऐप का साइज किस वजह से बढ़ जाता है ?
◆◆ ऐप का साइज ना बढे इसके लिए क्या करें ?


दोस्तों यह आर्टिकल हमने 2 पॉइंट में ही पूरा बताने की कोशिश की है । क्योंकि इस विषय पर जानकारी तो बहुत है मगर इसमें दो पॉइंट ही हमने ऐड किए हैं इसका कारण यह है कि सारी जानकारी एक ही पोस्ट में ऐड करने से उस विषय के रुचि नहीं रह जाती है और सारे पॉइंट जानने के लिए वक्त भी लगता है । इसलिए हम आज इस 2 पॉइंट पर ही इस पोस्ट में बात करेंगे । तो मैंने सबसे पहले बता दिया कि ऐप का साइज बढ़ने के कई सारे कारण हो जाते हैं या फिर होते हैं । तो इस पोस्ट में हम उन कारणों का पता लगाएंगे कि किस वजह से ऐप का साइज बढ़ जाता है ।


1 ] ऐप का साइज किस वजह से बढ़ जाता है ?


1 ) ऐप में अपडेट आने की वजह से


दोस्तों जब कोई एप्लीकेशन लांच होता है या फिर प्ले स्टोर पर आ जाता है तो उसका साइज़ काफी कम होता है क्योंकी शुरुआती दिनों में या फिर शुरुआत में ही उस एप्लीकेशन में ज्यादा फीचर्स नहीं होते हैं । जिस वजह से वह एप्लीकेशन काफी कम साइज का होता है । अगर एक उदाहरण तो की तौर पर बता दू तो एक एप्लीकेशन शुरुआत में 10 एमबी का हो तो कुछ अपडेट आने के बाद उस ऐप का साइज 12 एमबी या फिर 15 एमबी तक पहुंच जाता है और इसका कारण होता है उनके कोड में ।


जैसे-जैसे डेवलपर्स एप्लीकेशन में कोडिंग चलाता है तो उसको वह एप्लीकेशन अपडेट करने के लिए कुछ एक्स्ट्रा कोडिंग करनी पड़ती है और किसी भी कोड का मतलब ही होता है जैसे कि हर एक शब्द के लिए कुछ साइज होता है । जैसे कि अगर आप अपने फाइल मैनेजर में ही एक डॉक्यूमेंट के लिए फाइल क्रिएट करोगे वह भी खाली फाइल तो उस खाली फाइल का साइज भी 6 KB के पास चला जाता है । तो एप्लीकेशन में तो कई सारे कोड एक्स्ट्रा ऐड होने की वजह से उस एप्लीकेशन का साइज बढ़ जाता है ।


2 ) कोडिंग Extract करने की वजह से


दोस्तो कोडिंग एक्सट्रैक्ट यानी कि एक छोटे से कोड में भी कई सारे को कोड होते हैं और ऐसा आप अपने वेबसाइट के एचटीएमएल कोडिंग में देख सकते हो । वेबसाइट कि Html Coding में जहां पर आपको कोडिंग के बाद थ्री डॉट्स दिखते हैं और उन डॉट्स पर क्लिक करने के बाद बाकी की हिडेन कोडिंग एक्स्ट्रा नजर आती है ।


वह एक्सट्रैक्ट कोडिंग होती है और यह कोडिंग शुरुआती दिनों में काफी छोटी होती है और जैसे-जैसे आप एप्लीकेशन इस्तेमाल करते जाते हो वैसे वैसे इस कोड को एक्सट्रैक्ट होने की जरूरत होती है और अगर कुछ एप्लीकेशन में कोडिंग ऑटोमेटिक ओपन होने का ऑप्शन हो तो वह ऑटोमेटिक एक्सट्रेक्ट होकर ऐप का साइज बढ़ा देती है । और जिस वजह से की एप्लीकेशन का साइज बढ़ जाता है ।


3 ) एप्लीकेशन के फोल्डर में एक्स्ट्रा फाइल ऐड करने पर


दोस्तों आपने Whatsapp , Facebook , Wynk , Kinemaster या Picsart जैसा एप्लीकेशन तो इस्तेमाल किया ही होगा । तो आपको यह एप्लीकेशन या फिर कुछ ऐसे ही एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के बाद तुरंत उनका एक फोल्डर आपके फाइल मैनेजर में ऐड या क्रिएट हुआ देखने को मिल चुका होगा ।


क्रिएट होने की कोई बात नहीं , पर अगर आपने इंटरनेट से कुछ ऐसी फाइल डाउनलोड कर ली जो इन एप्लीकेशन पर सपोर्ट करती है जैसे कि TTF FONT , Kinemaster Projects , या PPT File , डाउनलोड करके इन एप्लीकेशन के फोल्डर में मुंह या कॉपी कर दी तो उससे भी ऐसे कई एप्लीकेशन का साइज बढ़ जाता है ।


मैं खुद Picsart के लिए ttf font डाउनलोड करता हूं और उसे Picsart के लिए कस्टमली इस्तमाल करता हूं । तो एक गजब के बाद बताऊं , मैंने ऐसे ही कई सारे फोंट Picsart के लिए डाउनलोड करके इस्तमाल करने के लिए उसके फोल्डर मैं रख दिए और हाल ही की बात है मेरा Picsart जो कि 50 से 60 mb का होता है वह 12 GB तक पहुंच गया था तो इससे मुझे इस विषय पर काफी दिलचस्पी लगी और आप तक आर्टिकल पहुंचाने का एक अच्छा रास्ता भी मिल गया ।


>> Picsart में कस्टम फॉन्ट कैसे ऐड करें ?


4 ) Cache Create होना


दोस्तों Cache Memory क्या होती है इसके बारे में हमने काफी पोस्ट में देखा है और हमने एक एक्स्ट्रा पोस्ट भी इस विषय पर पूरी जानकारी के साथ पब्लिश कर दी थी । तो अगर ऐसी ही Cache Memory किसी एप्लीकेशन का क्रिएट होता हो और वह किसी फोल्डर में स्टोर होता हो , तो उससे भी कई एप्लीकेशन की साइज बढ़ जाता है ।


Cache Memory वह होती है जो आपको उस एप्लीकेशन को दोबारा इंस्टॉल करने के बाद ज्यादा फाइल डाउनलोड करने नहीं देती है और आपका डाटा बचाती है । ऐसी फाइल क्रिएट होने की वजह से भी एप्लीकेशन का साइज बढ़ जाता है हमने एक पोस्ट में यह देखा था कि Cache Memory हटाए या नहीं ? तो उसमें आपको इस विषय पर काफी जानकारी मिल गई होगी अगर आप Cache Memory क्लियर करते हो तो उस एप्लीकेशन का साइज कम होता हुआ देखने को मिलता है ।


5 ) एप्लीकेशन इस्तेमाल करते हुए भी ऐप का साइज बढ़ता है


दोस्तों आप कोई भी एप्लीकेशन इस्तेमाल करते हो तो उसमें कई सारी फाइल डाउनलोड करते हो जैसे जैसे आप कोई एप्लीकेशन इस्तेमाल करते हो वैसे वैसे एप्लीकेशनका साइज बढ़ता है और यह इसलिए होता है क्योंकि आप उस में कई सारे अकाउंट बनाते हो , कई सारे फाइल अपलोड या डाउनलोड करते हो , साथ में उस एप्लीकेशन का cashe भर जाता है ऐसे कई सारे काम आप एक एप्लीकेशन पर करते हो तो उससे भी उस एप्लीकेशन का साइज बढ़ने में मदद मिल जाती है ।


6 ) फोटो वीडियो का थंबनेल क्रिएट होने की वजह से


तो आप कई सारे एप्लीकेशन इस्तेमाल करते हो जिसमें आप फोटोस को या वीडियोस को डाउनलोड करते हो और उन फोटो वीडियोस की फाइल को ओपन करके देखते हो या फिर प्ले करके देखते हो । तो अगर आप किसी वीडियो को प्ले करके देखते हो तो तुरंत उस फाइल का एक थंबनेल क्रिएट हो जाता है और वह हमें उस एप्लीकेशन के फोल्डर में देखने को मिलता है या फिर उस फोल्डर में स्टोर हो जाता है और यह भी एक कारण होता है कि आपका एप्लीकेशन का साइज बढ़ जाता है ।


2 ] ऐप का साइज ना बढ़े इसके लिए क्या करें ?


दोस्तों एप्लीकेशन का साइज ना बढ़े इसके लिए आपको महत्वपूर्ण काम अपने फोन में करने है या फिर जो आपको जो नहीं करना है उसके बारे में भी मैं आपको बता देता हूं । क्योंकि कुछ सेटिंग आपको फोन में सेट करने है और कुछ सेटिंग पर आप को नजरअंदाज कर देना है । तो किस तरह से हम एक एप्लीकेशन का साइज बढ़ने से रोक सकते हैं उसके बारे में मैं आपको बता देता हूं ।


1 ) कैश मेमोरी क्लियर कर देना


दोस्तों आप कई सारे एप्लीकेशन इस्तेमाल करते हो पर अगर आपने उस एप्लीकेशन को लॉन्ग प्रेस करके उसका इंफॉर्मेशन निकाला । तो आपको दो तरह का डाटा मिलता है एक एप्लीकेशन यूजर डाटा और Cache Memory डाटा । अगर आप एप्लीकेशन का डाटा क्लियर करते हो तो उससे आपको कई सारी परेशानियां आती है और अगर आप कैसे मेमोरी को क्लियर करते हो तो आपको ज्यादा कुछ नुकसान नहीं उठाना पड़ता है ।


पर आपको हमेशा एक एप्लीकेशन रिफ्रेश करने के लिए Cashe को ही क्लियर करना होगा यानी की Cache Memory की हटाना होगा । इससे उस एप्लीकेशन एप्लीकेशन पर ज्यादा कुछ फर्क नहीं पड़ेगा और आप उस एप्लीकेशन को एक बार रिफ्रेश करके इस्तेमाल कर सकते हो ।


पर अगर आपने उस एप्लीकेशन का यूजर डाटा डिलीट कर दिया तो आपको उस एप्लीकेशन पर दोबारा अकाउंट बनाने की जरूरत पड़ेगी या फिर आपने पहले जो जो फाइल एप्लीकेशन के लिए डाउनलोड की थी वह दोबारा डाउनलोड करने पड़ेगी इसलिए हमेशा Cache Memory को ही डिलीट करें । अगर आप उस एप्लीकेशन को दोबारा इस्तेमाल करना चाहते हो तो ।


2 ) डाउनलोड की हुई फाइल ऐप से हटाना


दोस्तों अगर आप किसी एप्लीकेशन से उसका सपोर्टेड फाइल डाउनलोड करते हो और अगर आपको वह फाइल पसंद नहीं आती है तो आपको वह फाइल या तो उस एप्लीकेशन हटा देनी चाहिए जैसे कि अगर आप Picsart के लिए कुछ फोंट डाउनलोड करते हो और Picsart के फोल्डर में ऐड कर देते हो ।


तो आपने यह देखा होगा कि एक फोंट के लिए कम से कम 10-12 अलग अलग स्टाइल कि फोंट फाइल आ जाती है और यह इसलिए होता है कि एक फोन के फोल्डर में 10 से 12 फोंट होती है और जब आप कोई फोंट का जिप फाइल एक्सट्रैक्ट करते हो तो उसमें से वह 10-12 फोंट एक्सट्रैक्ट हो जाती है और इस वजह से आपको यह पता नहीं चलता है कि कौन सा फोंट इस्तेमाल करने के लिए रखा जाए ।


तो आपको वह फाइल उस एप्लीकेशन में नाम के साथ सर्च करना है और आप जो फाइल इस्तेमाल नहीं करना चाहते हो उसे उस एप्लीकेशन से या फाइल मैनेजर के फोल्डर से रिमूव कर देना है । रिमूव करते वक्त उस फोल्डर को ही चुनना है जो आप सर्च करना चाहते हो या फिर फाइल डिलीट करना चाहते हो । वह फोल्डर ही सर्च करके उससे वह फाइल हटा देनी है । इससे उस एप्लीकेशन का डाटा कम हो जाएगा या फिर हट जाएगा और आपका ऐप का साइज कम हो जाएगा । सेम प्रोसेस बाकी एप्लीकेशन के लिए भी होती है ।


3 ) एप्लीकेशन को री डाउनलोड करना


दोस्तों अगर आपके किसी एप्लीकेशन का फाइल सेटअप फैल हो जाता है जैसे कि पब्जी पर अब ड्यूटी व्हाट्सएप या फेसबुक जैसे एप्लीकेशन का डाटा काफी बड़ा होता है और इससे उस एप्लीकेशन का साइज भी बढ़ जाता है । जैसे जैसे आप किसी एप्लीकेशन को इस्तमाल करते हो तो वह और भी बड़ा होता जाता है ।


इसलिए अगर आपको उस एप्लीकेशन का डाटा हटाना है तो , या तो आपको उस ऐप को डिलीट करना होता है या फिर उसे दोबारा से डाउनलोड करना होता है । इस प्रोसेस को ही ऐप Redownload कहते हैं । इससे आपका वह ऐप दोबारा से यानी शुरुआत से काम करने में लग जाता है और उसे वहीं डाटा दोबारा पाने के लिए वक़्त लगता है ।


अगर आप कोई एप्लीकेशन अनइनस्टॉल करते हो तो उसके द्वारा इकट्ठा किया हुआ सारा डाटा तुरंत ही हट जाता है । इसलिए या तो आप वह एप्लिकेशन इस्तेमाल नहीं करते हो , तो उसे हटा दे या फिर उसे दोबारा से डाउनलोड करें ।


दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना कि " ऐप का साइज किस वजह से बढ़ जाता है ? ऐप का साइज ना बढे इसके लिए क्या करें ? "


तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


लोग कहते है तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है , यदि लोग सच में साथ होते तो संघर्ष, की जरुरत ही नहीं पड़ती OKTECHGALAXY.COM / Motivation


मोबाइल से लोकेशन कैसे जोड़ें और इसके फायदे क्या हैं?

नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों पिछले पोस्ट में हमने यह देखा था कि हम व्हाट्सएप से डाउनलोड की फाइल द्वारा उसका टाइम और डेट किस तरह से पता कर सकते है ? और इस काम के लिए हमने दो आर्टिकल का इंफॉर्मेशन लिया था । वह आर्टिकल एक दूसरे से जुड़े थे । मगर दोनों इंफॉर्मेशन अलग-अलग विषय पर होने की वजह से हमने उसे दो भागों में डिवाइड किया था ।

तो यह आर्टिकल भी उसी से मिलता-जुलता है मगर इस आर्टिकल में हम कई सारे पॉइंट पर नजर डालेंगे । हालांकि यह आर्टिकल उस आर्टिकल को काफी टच करने वाला है मगर इस मैं दिए गए पॉइंट आपको अलग मिलेंगे । साथ में आप बाकी कि जानकारी को दूसरी चीजों के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हो ।

दोस्तो आप फोटो खींचते हो उसमें कई सारे चीजें करते हो जैसे कि ब्राइटनेस और एंगल को नजर में रखते हुए फोटो खींचते हो । तो दोस्तों ऐसे सेटिंग करने में आपको काफी फायदा मिलता है । तो कैमरा में आपको लोकेशन ऐड करने का भी एक मौका मिलता है या ऐसा भी एक सेटिंग होता है ।


जिससे आपको उस फोटो की लोकेशन उसी फोटो में ऐड हो जाती है और आपको यह पता चलता है कि वह फोटो कहां पर खींची गई थी और ऐसी लोकेशन वाइस खींची हुई फोटो का भी एक अलग फोल्डर तैयार होता है और इससे आपको पता चलता है कि फोटो कब , कहा खींची गई थी । तो दोस्तों ऐसी लोकेशन वाइस फोटो किस तरह से खींची जाती है यह हम देखेंगे और भी कई सारे पॉइंट पर हम इस आर्टिकल द्वारा नजर डालेंगे ।


सबसे पहले मैं आपको यह बता देता हूं कि इस आर्टिकल में हम किस पॉइंट पर चर्चा करेंगे और इंफॉर्मेशन लेंगे आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि यह एक महत्वपूर्ण और यूज़फुल आर्टिकल है ।

मोबाईल से फोटो खीचते वक्त लोकेशन क्यू जरुरी है ? मोबाइल से फोटो खींचते वक्त लोकेशन कैसे ऐड करें फोटो में लोकेशन ऐड करने के फायदे

मोबाईल से फोटो खीचते वक्त लोकेशन क्यू जरुरी है ?
◆◆ मोबाइल से फोटो खींचते वक्त लोकेशन कैसे ऐड करें ?
◆◆◆ फोटो में लोकेशन ऐड करने के फायदे


1 ] मोबाईल से फोटो खीचते वक्त लोकेशन किस तरह काम करता है ?


दोस्तों अगर आप कोई भी मोबाइल से फोटो खींचते हो और उस वक्त लोकेशन का इस्तेमाल करते हो उससे कई सारे काम आसान हो जाते हैं जैसे कि वह फोटो कहां पर खींचा गया है उसका लोकेशन आप मोबाइल में भी देख सकते हो क्योंकि कैमरा में दिया गया लोकेशन का ऑप्शन और अन्य एप्लीकेशन में दिया गया लोकेशन का ऑप्शन गूगल मैप को फुल सपोर्ट करते हैं , यानी कि आप किसी भी माध्यम से गूगल मॅप को इस्तेमाल करोगे । तो वह सेम ही काम करेगा ।


पर कई सारे लोगों को गूगल के Latitude और Longitude कैसे काम करते हैं यह पूरी तरह पता नहीं है । पर आप जब भी कैमरा से लोकेशन ऑन करके फोटो निकालते हो तो वह Latitude और Longitude का आंकड़ा उस फोटो के डिटेल के साथ अटैच हो जाता है और इससे फोटो कहां पर खींची है , वह आसानी से पता लगाया जा सकता है पर इसके लिए आपका कैमरा का लोकेशन ऑन होना जरूरी है ।


दोस्तों हमने Latitude और Longitude किस तरह से काम करता है ? इसके बारे में हमने कहा कि विस्तार से एक आर्टिकल द्वारा इंफॉर्मेशन ली है । उस हिसाब से जब भी आप कैमरा का लोकेशन ऑन करके फोटो खींचते हो गूगल मैप यह डिटेक्ट करता है कि फोटो किस इलाके में खींची गई है और इसके हिसाब से उस फोटो को latitude और longitude के आंकड़े ऐड करवा देता है और आंकड़े उस फोटो के डिस्क्रिप्शन में भी ऐड हो जाते हैं । इस वजह से जब भी आप ऐसे फोटो खींचकर अपने गैलरी फोटो या ड्राइव में सेव रखते हो तो भी आपको उन्हें कहां पर खींचा है यह पहचानने में काफी आसानी हो जाती है ।


2 ] मोबाइल से फोटो खींचते वक्त लोकेशन कैसे ऐड करें ?


दोस्तों मोबाइल से फोटो खींचते वक्त लोकेशन ऐड करना काफी आसान होता है और इस से आप कई तरह के फायदे ले सकते हो । उन फायदों के बारे में हम नीचे के पॉइंट में जरूर देखेंगे । पर अगर आप यह चाहते हो कि मोबाइल से फोटो खींचते वक्त उस जगह की लोकेशन भी उस फोटो में ऐड हो जाए तो उसके लिए आपको अपना कैमरा ओपन कर लेना है और मोबाइल कैमरे से सेटिंग का ऑप्शन ओपन कर लेना है ।


और मेरे ख्याल से हर एक फोन में , जो वर्जन 7 से वर्जन 10 के बीच में है उन सभी फोन में कैमरा मे लोकेशन का ऑप्शन होता ही है । उसे आप को ऑन कर देना है और उसके बाद अगर आप कोई भी फोटो खींचते हो तो उस फोटो का लोकेशन आपके उस फोटो में ऐड हो जाएगा ।


यह लोकेशन फोटो में सेव होने के बाद उस फोटो को ओपन करके उस फोटो का डिस्क्रिप्शन यांनी डिटेल पता कर सकते हो । आपको या तो उस लोकेशन पर क्लिक करना है जहां से आप डायरेक्टली गूगल मैप पर उस लोकेशन तक पहुंच जाओगे जहां पर वह फोटो खींचा गया था । यहां पर डायरेक्टली कभी-कभी किसी नजदीकी जगह का नाम आता है या फिर आंकड़ों की तरह एक लोकेशन आता है । जिसमें नॉर्थ ओर ईस्ट में कुछ आंकड़े होते हैं ।


3 ] फोटो में लोकेशन ऐड करने के फायदे


दोस्तों ऐसे फोटो में लोकेशन ऐड करने से आपको उस लोकेशन का दोबारा पता चल जाएगा जहां पर आपने एक्जेक्टली फोटो खींचा था । हमने पिछले एक पोस्ट में देखा है कि गूगल मैप किस तरह से मैप के हिस्से बनाता है उसमें हमने यह देखा था कि कुछ जाली की तरह मैप के हिस्से फोटो क्लिक किए जाते हैं और उन्हें एक साथ जोड़ा जाता है ।


इसलिए अगर आप फोटो द्वारा उस लोकेशन का पता लगाना चाहते हो तो आपको कुछ किलोमीटर का क्षेत्र 1 दिया जाता है और उसके हिसाब से ही नॉर्थ ओर ईस्ट के आंकड़े काम करते हैं । अगर आपने ऐसे फोटो द्वारा लोकेशन ली तो आपको दोबारा उस जगह पर फोटो क्लिक करने में आसानी होगी अगर आप चाहते हो कि सेम उसी जगह पर जाकर फोटो खींचे तो ऐसे फोटो द्वारा लोकेशन आपको काफी मदद की होगी ।


दोस्तों इंटरनेट पर मौजूद फोटो में भी कुछ फोटो में लोकेशन ऐड कर दी होती है जैसे कि ragalahari.com की वेबसाइट पर भी आपको कई फोटो में लोकेशन ऐड कि हुई देखने को मिलता है और ऐसी कई सारी वेबसाइट है जहां पर नेचुरल फोटो खींची जाती है वहां पर भी आपको लोकेशन ऐड की हुई फोटो मिलती है । इससे आप सेम उसी जगह पर जाकर वह फोटो खींच सकते हो ।


अगर आपके नजदीकी व्यक्ति को यह पता नहीं है कि वह जगह कहां पर है और वह आपको बताना चाहता है मगर लोकेशन का आइडिया उस व्यक्ति को ना हो या फिर उसे अपनी लाइव लोकेशन गूगल मैप द्वारा लोगों तक पहुंचाना नहीं आता है तो वह ऐसे लोकेशन ऑन करके फोटो खींचेगा और उस फोटो की डिटेल में से लोकेशन के आंकड़े दूसरे व्यक्ति को बताएगा तो भी उसे सर्च करना आसान है । अगर कोई फायदे या डिटेल मिस हो गई हो तो हमसे शेयर जरूर करें हम आपकी वह जानकारी पोस्ट में जरूर ऐड करेंगे ।


दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना कि " मोबाईल से फोटो खीचते वक्त लोकेशन क्यू जरुरी है ? मोबाइल से फोटो खींचते वक्त लोकेशन कैसे ऐड करें फोटो में लोकेशन ऐड करने के फायदे "


तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


केवल ज्ञान ही एक ऐसा अक्षर तत्त्व है, जो कहीं भी,किसी अवस्था और किसी काल में भी मनुष्य का साथ नहीं छोड़ताOKTECHGALAXY.COM / Motivation