◆
◆◆4 पॉइंट 3 रेटिंग के साथ यह एप्लीकेशन 17 एमबी का है और नीचे दी गई लिंक द्वारा आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर बात करें इस एप्लीकेशन की तो यह एप्लीकेशन युवा इंस्टाग्राम यूजर को काफी पसंद है और पहली पसंद इसी एप्लीकेशन को माना जाता है अगर आप भी से डाउनलोड करना चाहते हो तो नीचे दिए गए लिंक द्वारा इसे डाउनलोड करें और इसे किस तरह से इस्तेमाल करना है यह मैं आपको से बाय स्टेप पूरे प्रोसेस से बता दूंगा ।
ICON
First Trick :: दोस्तों सबसे पहले आपको ऊपर दी गई लिंक द्वारा इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है। डाउनलोड करने के बाद इस एप्लीकेशन को ओपन कर ले। ओपन करने के बाद आपको कुछ दो ऑप्शन मेन पेज पर देखने को मिल जाएंगे।
नीचे Arrow पर आपको क्लिक कर देना है, जिससे आप इस एप्लीकेशन के इंस्ट्रक्शन देख सकते हो या फिर पढ़ सकते हो। उसमें इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने का तरीका बताया है। इंस्ट्रक्शन को पढ़ने के बाद आपको दो ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे।
उन दो ऑप्शन में आपको FastSave Service और Open Intagram जैसे दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे। तो सबसे पहले आपको FasrSave Service को अनेबल करके ऑन कर देना है और उसके बाद Open Intagram पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपका इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन हो जाएगा। ( याद रहे थे कि आपका इंस्टाग्राम अपने इंस्टाग्राम एप्प ओपन होना भी जरूरी है ) इतना करने के बाद आपका इंस्टाग्राम अकाउंट आपको FastSave एप्लीकेशन में देखने को मिल जाएगा। उस में से कोई भी एक पोस्ट, फोटो या वीडियो चुन ले।
अब चुने हुए फोटो या वीडियो के डिस्क्रिप्शन में एंटर करें। इसके लिए आप उस फोटो या वीडियो के राइट साइड के थ्री डॉट्स पर क्लिक करके उस वीडियो का डिस्क्रिप्शन देख सकते हो। उस डिस्क्रिप्शन में से उस पोस्ट के लिंक कॉपी करें।
किसी भी चुनी हुई पोस्ट का लिंक कॉपी करने के बाद आपको बैक बटन पर क्लिक कर देना है। उसके बाद आपका वह वीडियो या फोटो आपको डाउनलोड और सेव होता हुआ देखने को मिल जाएगा। अब यह वीडियो आपको फास्टसेव एप्लीकेशन के My Download, My Saved मेनू में देखने को मिल जाएगा और यही वीडियो आपकी गैलरी में भी सेव हो चुकी होगी।
इंस्टाग्राम के फोटो और वीडियो डाउनलोड कैसे करे?
Second Trick :: दोस्तों यह हो गई पहले ट्रिक, जहां से आप इंस्टाग्राम के वीडियो और फाइलें डाउनलोड कर सकते हो। इसके बाद एक दूसरी भी ट्रिक आती है, उस पर भी हम नजर डालते हैं। दरअसल हमने यह ट्रिक बाकी एप्लीकेशन Review में देखी है। जिसका काफी अच्छा और बड़ा Post मैंने आप तक पहुंचाया है। अगर आपने हमारा Snaptube Review का आर्टिकल देखा होगा या पढ़ा, होगा तो आपको समझ में आ जाएगा कि स्नेपट्यूब किस तरह से काम करता है वह आर्टिकल पढ़ने के लिए ऊपर लिंक दी गई है।
तो दोस्तों इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड करने के लिए अगर दूसरे ट्रिक देखी जाए, तो आपको सबसे पहले Snaptube डाउनलोड कर लेना है और इंस्टाग्राम की कोई भी वीडियो को चुनकर उसका लिंक को कॉपी करना है और इंस्टाग्राम के सर्च बॉक्स में पेस्ट कर देनी है। जिसके बाद इंस्टाग्राम आपको अलग-अलग Size और Fornat में वह वीडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन दे देगा। अगर इंस्टाग्राम फोटो की बात करें तो आपको फोटो डाउनलोड करने के लिए सिर्फ उस पेज का स्क्रीनशॉट निकाल कर अपने हिसाब से क्रॉप कर लेना है। इसके बाद वह फोटो भी आपकी गैलरी में सेव ही हो जाएगा।
कंप्यूटर में इंस्टाग्राम के फोटो और वीडियो डाउनलोड कैसे करे?
Third Trick :: दोस्तों यह तो हो गई बात अपने एंड्रॉयड फोन से इंस्टाग्राम वीडियोस और फोटोस को डाउनलोड करने की अब अगर आपके मन में ऐसा सवाल है कि अगर हमें इंस्टाग्राम के वीडियो स्कोर कंप्यूटर या किसी के द्वारा डाउनलोड करना हो तो क्या करें तो इसका जवाब या आईडीया भी मेरे पास मौजूद है।
आजकल हर एक काम के लिए वेबसाइट तैयार होने लगी है ऐसे में इंस्टाग्राम फोटो और वीडियोस को डाउनलोड करने के लिए भी इंटरनेट पर कई सारे वेबसाइट से मौजूद है। अगर आप भी चाहते हो कि ऐसे ही वेबसाइट आपको भी पता चले तो यह पॉइंट जरूर पूरा पढ़ें।
तो अगर आपको इंस्टाग्राम के फोटो और वीडियोस को कंप्यूटर से डाउनलोड कर लेना है, तो इसके लिए सबसे पहले एक टैब में इंस्टाग्राम को ओपन करके उस पर अकाउंट साइन इन करें। अकाउंट साइन इन करने के बाद कोई भी एक पोस्ट चुन ले।
अब यह चुना हुआ पोस्ट फोटो हो या फिर वीडियो हो कोई फर्क नहीं पड़ेगा फोटो के लिए आप माउस का राइट क्लिक करके भी फोटो डाउनलोड कर सकते हो, उस फोटो या वीडियो का लिंक राइट साइड के थ्री डॉट्स पर क्लिक करके कॉपी कर ले और Ingramer.com इस वेबसाइट पर एंटर करें इस वेबसाइट पर होम पेज में ही आपको एक सर्च बॉक्स देखने को मिल जाएगा।
अब इस वेबसाइट के सर्च बॉक्स में आपको वह कॉपी किया हुआ फोटो या वीडियो क लिंक पेस्ट कर देना है और उस लिंक के नीचे सर्च का एक बटन है। जहां पर आपको क्लिक कर देना है थोड़ा लोडिंग होने के बाद आपको वही इंस्टाग्राम फोटो या वीडियो देखने को मिल जाएगा और उस वीडियो के नीचे एक डाउनलोड का बटन है उस पर क्लिक कर दें। तो आपका वह इंस्टाग्राम फोटो या वीडियो अपने कंप्यूटर में भी डाउनलोड हो जाएगा।
तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin , Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।
जीतने के लिये खुद मे हौसला होना चाहिये क्योकि हारने के लिये बस एक डर ही काफी है । OKTECHGALAXY.COM / Motivation
2 टिप्पणियाँ