ऐसी एक चीज यानी कि पॉपअप विज्ञापन जो कि किसी को इस्तेमाल करने के लिए कोई फायदा ही नहीं है यह सिर्फ लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए या उनका टाइम वेस्ट करने के लिए कई वेबसाइट पर मौजूद है. ऐसे में ऐसी PopUps Ads किसी भी वेबसाइट पर हो सकती है. वेबसाइट ओनर जिस वेबसाइट पर चाहे उस वेबसाइट पर ऐसी पॉपअप्स लगा सकता है. पर क्यों और कैसे इसे ऑफ करें या पॉपअप्स आना बंद करें यह आज के इस पोस्ट का मुख्य उद्देश्य तो दोस्तों चलिए जानते हैं कि PopUps Ads क्या होते हैं किस तरह से वेबसाइट पर लगाए जाते हैं और आप किस तरह से PopUps Ads अपने मोबाइल में आना बंद कर सकते हो.
.◆ पॉप अप एड क्या होते है?
◆◆ पॉपअप एड वेबसाइट और एप में कैसे लगाते हैदोस्तों इंटरनेट पर पॉपअप विज्ञापन की बात करें तो कई बार छोटे-छोटे ऐड स्क्रीन के बीच में आ जाते हैं तो कई बार पूरा पेज ही रीडायरेक्ट होकर किसी अन्य पेज वेबसाइट या लिंक पर रीडायरेक्ट किया जाता है और इसे भी पॉपअप एड में गिना जाता है या फिर कहा जाता है. पॉपअप एड वैसे तो किसी भी काम के नहीं होते हैं. पर इससे यूजर द्वारा काफी पैसे कमाए जाते हैं. पॉपअप वैसे तो गूगल के किसी प्रोडक्ट पर नहीं आते हैं. पर कई बार Playstore में मौजूद एप्लीकेशन पर भी पॉपअप एड देखने को मिल जाते हैं. इन्हें ऑफ करना भी आसान है.
दोस्तों दरअसल पॉपअप एड एटीन प्लस वेबसाइट पर ही देखने को मिलते हैं क्योंकि ऐसी वेबसाइट पर ऐसे पॉपअप एड अच्छी तरह कमाई कर पाते हैं क्योंकि यूजर जो कंटेंट उसे चाहिए वह डाउनलोड किए बिना जाता ही नहीं है और ऐसे में उसी पॉपअप एड द्वारा उस वेबसाइट का Owner पैसे कमाता है.
2 ] पॉपअप एड्स वेबसाइट और एप में कैसे लगाते है
दोस्तों पॉपअप एड होते है तो आपको पता चल गया पर किस तरह से वेबसाइट या एप पर लगाये जाते है या रण किये जाते है. आपको नही पता होंगा. पॉपअप एड का काम ऐडसेंस की तरह ऐड Code कॉपी करके पेस्ट करने जैसा नहीं होता है, इसके लिए आपको पॉपअप ऐड की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होता है और अप्रूवल पाकर वहां से आप ऐड अपने वेबसाइट पर लगा सकते हो. वैसे भी पॉपअप एड से काफी सारे यूजर इरिटेट होते हैं और आपकी वेबसाइट पर प्रॉपर काम नहीं कर पाते हैं. इसलिए मेरे ख्याल से आपको पॉपअप एड जैसी ऐड अपनी वेबसाइट पर नहीं लगाना चाहिए, हालांकि इससे आप पैसे कमा सकते हो. पर अपने यूजर को खो दोगे. इसलिए वेबसाइट पर पॉपअप ऐड को लगाने की ना सोचे.
अगर बात करें किसी एप्लीकेशन पर पॉपअप ऐड रन होने की तो इसके लिए गूगल खुद एप्लीकेशन में पॉपअप ऐड लगा देता है. इसके लिए उस एप्लीकेशन का ऑनर को Admob जैसे प्लेटफार्म को अपने एप्लीकेशन के साथ जोड़ना होता है और वही से ऐड सप्लाई करने का या रन करने का काम होता है. अब पॉपअप ऐड क्या होते हैं और किस तरह से एक वेबसाइट पर या एप्लीकेशन पर रन होते हैं, यहां तक तो आप समझ गए तो आज के इस पोस्ट का मुख्य उद्देश्य यही है कि ऐसे पॉपअप ऐड अगर आपको भी स्मार्टफोन य डिवाइस मैं आते हैं तो उन्हें किस तरह से बंद करना चाहिए, तो मैं इसके लिए नीचे का पॉइंट आपको बता देता हूं.
2 ] गूगल अकाउंट लॉग इन करने के बाद स्क्रॉल डाउन करे, यहाँ पर होम पेज में आपको Manage Your Data & Personalization ऑप्शन देखने को मिल जाएगा या फिर Data & Personalization पर डायरेक्ट क्लिक करे
3 ] अगर आप Data & Personalization में Enter हो चुके हो तो थोड़ा नीचे स्क्रॉल डाउन करे जहाँ पर आपको Ad Personalization का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा.
4 ] अगर वह Ad Personalization ऑप्शन ऑन है तो ही उसे ऑफ करे अगर वह On है तो Ad Personalization पर क्लिक करे और अगले पेज या लिंक पर जाए. और फिर MANAGE ADD SETTING पे क्लिक कर दे.
5 ] अगले पेज पे एंटर होने के बाद Ad Personalization पे क्लिक करे. उसको ऑफ करे. अब इसके आगे से आपको गूगल पॉप एड नहीं आएंगे
( NOTE :: एक से ज्यादा गूगल अकाउंट लॉग इन हो तो सभी अकाउंट का Add Personalization Off करे )
तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin , Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।
भलाई करते रहिये बहते पानी की तरह, क्योकि बुराई कचरे के समान होती है जो अपने आप किनारे आ जाती है । OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ