एप्लीकेशन परमिशन क्या होता है ? किसी भी एप्लीकेशन को किन पॉइंट के लिए परमिशन दे ?एप्लीकेशन को परमिशन देने से क्या होता है ? एप्लीकेशन को फोन इस्तेमाल करते वक्त किस परमिशन को नहीं देना चाहिए ?

  नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम है ओंकार और मेरी OKTECHGALAXY.COM ओके पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों हमने कई सारे एप्लीकेशन का Review किया है और एप्लीकेशन को किस तरह से इस्तेमाल करें इसके बारे में भी काफी विस्तार से जानकारी ली है । पर हमने एक महत्वपूर्ण पॉइंट पर काफी दिनों से नजर नहीं डाली थी । तो आज का यह आर्टिकल पूरी तरह से एक महत्वपूर्ण पॉइंट पर निर्भय है । यह पोस्ट पूरा जरूर पढ़े । ताकि आपको एक एप्लीकेशन इस्तेमाल करते वक्त क्या करना जरूरी है और किस बात को नजरअंदाज करे यह समझ में आ जाएगा । दोस्तों मैंने एक कैटेगरी द्वारा किस तरह से हैक होने से बचे यह पूरा टैग या कैटेगरी भी आपके लिए उपलब्ध कराई है और यह आर्टिकल भी उसे टैग लाइन पर मौजूद है कि एक एप्लीकेशन द्वारा किस तरह से हैक होने से बचे , तो ऐसी जानकारी पूरा जरूर पढ़े । हालांकि जिस तरह लोग ऑडियो सुनते हैं या फिर वीडियो देखकर इंफॉर्मेशन लेते हैं उस तरह से टेक्स्ट पढ़कर इंफॉर्मेशन लेना ज्यादा लोगों को पसंद नहीं होता है पर मैं आपके लिए ऑडियो का भी इंतजाम करूंगा और यह भी बताऊंगा कि किस तरह ऑडियो या वीडियो से ज्यादा टैक्स पढ़ना आपके लिए फायदे का है । हालांकि इसके लिए एक अलग आर्टिकल भी आपके लिए लेकर आऊंगा तब तक आप इस आर्टिकल से अपना नालेज पूरा करें । इस पोस्ट का टाइटल देखकर आपको पता चल गया होगा कि आज हम किस विषय पर बात करेंगे ।  पर मैं आपको यहां पर पूरा पाइंट बता देता हूं तब आपको पता चल जाएगा कि इस पोस्ट द्वारा आपको क्या कुछ नया , इंटरेस्टिंग और यूज़फुल जानने को मिलेगा ।

एप्लीकेशन परमिशन क्या होता है ? किसी भी एप्लीकेशन को किन पॉइंट के लिए परमिशन दे ?एप्लीकेशन को परमिशन देने से क्या होता है ? एप्लीकेशन को फोन इस्तेमाल करते वक्त किस परमिशन को नहीं देना चाहिए

एप्लीकेशन परमिशन क्या होता है ?
किसी भी एप्लीकेशन को किन पॉइंट के लिए परमिशन दे ?
एप्लीकेशन को परमिशन देने से क्या होता है ?
एप्लीकेशन को फोन इस्तेमाल करते वक्त किस परमिशन को नहीं देना चाहिए ?

1 ] एप्लीकेशन परमिशन क्या होता है ?

दोस्तों यह मुद्दा या पॉइंट इस पोस्ट में देने का वैसे तो कुछ मतलब नहीं था पर नीचे दिए गए पॉइंट आपको काफी विचलित कर सकते हैं और इसीलिए मैंने यह पॉइंट भी यहां पर ऐड कर दिया है । साथ में दी गई जानकारी काफी सेंसिटिव है और आम आदमी को जल्दी दिमाग में नहीं आने वाली है इसीलिए मैं आपको यह प्वाइंट बता दे रहा हूं  कि , एप्लीकेशन परमिशन क्या होता है और नीचे दिए गए पॉइंट भी मैं आपको आसान भाषा में समझाऊंगा । तब आपको यह सारे पॉइंट काफी आसानी से समझ में आ जाएंगे ।


तो दोस्तों आप कई एप्लीकेशन इस्तेमाल करते हो , तो उन एप्लीकेशन को कोई भी फाइल और कॉन्ट्रैक्ट रीड करने के लिए कुछ एक्सेस की जरूरत होती है और जब भी आप कोई एप्लीकेशन इस्तेमाल करते हो तो वह एप्लीकेशन जिस काम का है उस से रिलेटेड अगर आप से परमिशन मांगता है जैसे कि काइनमास्टर जैसा एप्लीकेशन , वीडियो एडिटिंग के लिए है । वह गैलरी के लिए और स्टोरेज के लिए परमिशन मांग लेता है क्योंकि गैलरी से वीडियो अपलोड करने के लिए वह गैलरी की परमिशन मांगेंगा और वीडियो सेव करने के लिए स्टोरेज की परमिशन मांगेगा और ट्रूकॉलर जैसा एप्लीकेशन जीपीएस की परमिशन मांगेगा और कॉन्ट्रैक्ट की परमिशन मांगेगा तो इस तरह से परमिशन मांगने पर उस एप्लीकेशन को आप के कोंटेक्ट एक्सेस करने के लिए अनुमति मिल जाती है । सेम बाकी चीजों के लिए और सेंसर के लिए भी परमिशन इसी तरह से मांगी जाती है ।


अब अगर बात करें सेंसर की तो कई सारे फिटनेस एप्लीकेशन होते हैं या फिर दीवारेे ( Wall ) या ऊंचाई नापने के एप्लीकेशन होते हैं तो उनके लिए सेंसर की परमिशन देनी होती है तब जाकर वह एप्लीकेशन ठीक तरह से काम करते हैं । तो यह बात हो गई किसी एप्लीकेशन की परमिशन देने की ।


2 ] किसी भी एप्लीकेशन को किन चीजों के लिए परमिशन दे ?

दोस्तों किसी भी एप्लीकेशन को फिन प्वाइंट के लिए या किस चीज के लिए परमिशन दे दिया जाए यह तो पूरी तरह से आप पर निर्भर रहता है । पर कोई एप्लीकेशन आपको कांटेक्ट के लिए परमिशन मांगता है या फिर गैलरी या स्टोरेज के लिए परमिशन ले , तो इससे आप थोड़े खतरे में आ सकते हो । क्योंकि जब भी स्टोरेज के लिए परमिशन दी जाती हैं तो आपका डाटा लीक होने का पूरा चांस रहता है । तब आप यह देखना कि वह एप्लीकेशन पूरी तरह से यूजर फ्रेंडली है या नहीं ? साथ में आपको यह भी देखना होगा कि वह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर मौजूद है या फिर किसी वेबसाइट पर थर्ड पार्टी से अपलोड किया गया है । जैसे की चिता कंपनी एप्लीकेशन काफी सेंसिटिव एप्लीकेशन है और उन एप्लीकेशन को गूगल ने भी प्ले स्टोर पर बैन किया है । तो ऐसे एप्लीकेशन पर आपको परमिशन देते वक्त काफी सावधानी बरतनी होगी । अगर आपको यह जानना है कि Chitah Mobile Application प्ले स्टोर पर क्यों बैन हुए तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप वह जान सकते हो ।


क्योंकि कुछ एप्लीकेशन आपका डाटा लीक करने के साथ-साथ आपके फोन नंबर भी ले लेते हैं और वह फोन नंबर अलग-अलग कंपनियों को बेचे जाते हैं । जैसे कि हमने कई पोस्ट में जिक्र किया है कि आपको शेयर मार्केट के लिए या फिर लोन के लिए कॉल आते हैं तो वह कॉल या तो आप किसी वेबसाइट पर विजिट करने से आते हैं या फिर आपका फोन नंबर 1 कंपनी से दूसरे कंपनी को दिया जाने पर आता है । एप्लीकेशन पर भी ऐसे ही काम चलता है अगर कोई एप्लीकेशन आपको सभी Permission के लिए Allow करने को कहता है तो आपको वक्त परमिशन नहीं देनी है जितना आपका काम है उतना ही परमिशन देंना है ।


3 ] एप्लीकेशन को परमिशन देने से क्या होता है ?

जैसे कि दोस्तो एप्लीकेशन परमिशन देने से उस एप्लीकेशन को आप के फोन पर काम करने के लिए आसानी हो जाती है और वह आपकी फाइल को एक्सेस कर पाता है । साथ में नंबर और वीडियो , ऑडियो , जीपीएस को भी एक्सेस कर सकता है तो एप्लीकेशन को परमिशन देने से यही होता है कि वह एप्लीकेशन आपके परमिशन के अनुसार ही फाइल और प्रोजेक्ट को एक्सेस करता है या फाइल चुनने में मदद करता है ।


दोस्तों कुछ एप्लीकेशन बिना आपको पूछे भी परमिशन ले लेते हैं इसलिए आपको सबसे पहले अपने सेटिंग में जाकर App Management में यह देखना है कि आपने किस एप्लीकेशन को कौन सी परमिशन दी है । हालांकि इस काम के लिए आपको बहुत सारा वक्त लग जाएगा पर यह काम काफी जरूरी है । अगर आप किसी ऐसे संदिग्ध एप्लीकेशन को गलत तरीके से परमिशन दे देते हो तो इससे आप काफी बडे नुकसान में पड़ सकते हो या आप पहले से नुकसान में हो तो भी आपको पता नहीं चलेगा क्योंकि आपके उन वायरल फाइल या स्पैम नंबर दूसरों से आप तक पहुंचने में भी बहुत सारा वक्त लग जाएगा । इससे आपको यह पता नहीं चलेगा कि कौन से एप्लीकेशन ने कब कौन से फाइल के लिए परमिशन ली थी , इसलिए वक्त रहते गलत एप्लीकेशन को या तो डिलीट कर दे या उसकी परमिशन हटा दे ।


4 ]  एप्लीकेशन को फोन इस्तेमाल करते वक्त किस परमिशन को नहीं देना चाहिए ?

दोस्तों यह पॉइंट मेरे हिसाब से सबसे महत्वपूर्ण पॉइंट है , कि एप्लीकेशन को फोन में इस्तेमाल करते वक्त कौन सी चीज के लिए परमिशन नहीं देनी चाहिए । तो इसका पूरा डिटेल में आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बता देता हूं ।


1 ] गैलरी या स्टोरेज

दोस्तो अगर आप किसी एप्लीकेशन को गैलरी या फिर स्टोरेज के लिए परमिशन दे देते हो तो उससे वह एप्लीकेशन अपनी फाइल चुनने में मदद करता है । पर अगर आप थर्ड पार्टी के एप्लीकेशन इस्तेमाल करते हो या फिर प्ले स्टोर एप पर बैन हुए एप्लीकेशन को किसी और रास्तों से इस्तेमाल करते हो तो उन्हें गैलरी या स्टोरेज की परमिशन कभी नहीं देनी चाहिए   इससे आपकी निजी फाइलें एप्लीकेशन ओनर तक पहुंच जाएगी या फिर वायरल भी हो जाएगी इसलिए गैलरी से या स्टोरेज से ऐसे थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को कभी भी परमिशन ना दें और मेरे ख्याल से हमने कई सारे पोस्ट में यह देखा है की थर्ड पार्टी एप्लीकेशन किस तरह से काम करते हैं आप चाहे तो वह पोस्ट भी पढ़ सकते हो ।


2 ] कांटेक्ट नंबर

दोस्तों कांटेक्ट या फोन नंबर के लिए आपको कोई एप्लीकेशन इस्तेमाल करने की वैसे तो जरूरत नहीं है पर आप ट्रूकॉलर जैसा एप्लीकेशन इस्तेमाल करते हो । ट्रूकॉलर एप्लीकेशन वैसे तो काफी अच्छा है पर जब बात आए कांटेक्ट या फिर फोन नंबर की तो मैं किसी भी एप्लीकेशन को इस्तेमाल नहीं करता हूं । क्योंकि एप्लीकेशन पर कांटेक्ट सबमिट करना या फिर स्टोर होना हो तो काफी गंभीर मामला है और मेरे ख्याल से कोई भी नहीं चाहेगा कि उसके निजी कांटेक्ट किसी के पास चले जाए इसलिए जब भी कांटेक्ट के लिए परमिशन दो तो वह सिर्फ अपने मोबाइल के ओरिजिनल एप्लीकेशन के लिए या सीधे गूगल पर कांटेक्ट अपलोड कर दे कब कुछ प्रॉब्लम नहीं है क्योंकि गूगल एक सिक्योर प्लेटफार्म है और गूगल अपने यूजर का काफी ख्याल रखता है तो वह ऐसा डाटा लीक कभी नहीं करेगा ।


3 ] S.M.S ( MESSEGES )

दोस्तों SMS भी एक प्राइवेट बात अपने मोबाइल में होती है । मेरे ख्याल से s.m.s. का भी काफी लोग पूरा ख्याल रखते हैं , तो s.m.s. का भी किसी एप्लीकेशन को परमिशन ना दे , तो ही अच्छा है क्योंकि s.m.s. में आपके कई सारे बैंकिंग डिटेल्स और कॉलेज वगैरा के मैसेज आते रहते हैं और अगर आप SMS का परमिशन किसी एप्लीकेशन देंगे और वह एप्लीकेशन काफी संदिग्ध रहा तो इससे आपके निजी s.m.s. भी दूसरे के पास पहुंच जाएंगे मेरे ख्याल से यह कहूंगा कि s.m.s. के लिए भी कभी किसी एप्लीकेशन को परमिशन ना दे ।


दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना कि " एप्लीकेशन परमिशन क्या होता है ? किसी भी एप्लीकेशन को किन पॉइंट के लिए परमिशन दे ?एप्लीकेशन को परमिशन देने से क्या होता है ? एप्लीकेशन को फोन इस्तेमाल करते वक्त किस परमिशन को नहीं देना चाहिए ? "


तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


दुनिया भले कामचोर कहती रहे उसे, लेकिन वो उतना ही अपने काम मे सफल रहता है | OKTECHGALAXY.COM / Motivation


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ