लिंक क्या होती है? Types of links for blogger?

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY पर आपका फिर से एक बार स्वागत है। दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर यूट्यूबर या एप डेवलपर हो तो यह पोस्ट आपके लिए काफी इंपोर्टेंट साबित होगा। इस पोस्ट में मैं आपको इंटरनेट पर इस्तेमाल होने वाले कुछ लिंक के प्रकार बताऊंगा जो आपको इस विषय में आपके नॉलेज बढ़ाने में काफी मददगार साबित होगी।

दोस्तों पिछले पोस्ट में मैंने यह बताया था कि लिंक को सोशल मीडिया पर किस तरह से शेयर करना चाहिए? तो उसमें मुझे कुछ कमेंट आ गए थे कि लिंक के प्रकार भी बता दीजिए। तो मैं इसी वजह से यह पोस्ट लिख रहा हूं दोस्तों इंटरनेट पर कई सारे लिंक होते है। जो आप की नॉलेज में बढ़ोतरी कर सकता है।

वैसे इस विषय पर पहले से कुछ पोस्ट अपलोड हो चुके होंगे। जो कि अन्य वेबसाइट पर होंगे फिर भी मैं यह पोस्ट इसलिए दे रहा हूं कि ऐसे पोस्ट कि मेरे भी वेबसाइट को हमेशा जरूरत होती है। और मैं एक दूसरे पोस्ट से उन्हे लिंक करता हूं इससे मुझे अपना वेबसाइट विजिटर बढ़ाने में काफी मदद मिलती है। आप भी यह जरूर ट्राई कीजिए ।

तो दोस्तों जब भी कोई वेबसाइट बनाई जाती है। तो उसमें आपका डोमेन नेम सबसे पहले आ ही जाता है। क्योंकि डोमेन नेम का मतलब ही है कि Http यानी Hyper text transfer protocol और अगर कोई सिक्योर वेबसाइट हो तो उसका Https डोमेन से पहले लग जाता है। Https का मतलब होता है। हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकोल सिक्योर इससे आपको वेबसाइट सिक्योर है यह पता चलता है।


ऐसी वेबसाइट पर आपकी जानकारी काफी सिक्योर रखी जाती है। उस एचटीटीपीएस के बाद हमें WWW. देखने को मिलता है। यह वर्ल्ड वाइड वेब के लिए होता है। उसके बाद मैन वेबसाइट का टाइटल शुरू हो जाता है। अगर वेबसाइट ओनर द्वारा उस वेबसाइट को होस्टिंग वेबसाइट द्वारा कस्टम डोमेन दे दिया हो तो www के बाद कस्टम डोमेन टेक्स्ट और बाद में वेबसाइट का नाम आ जाता है।


तो यह एक प्रॉपर लिंक की तरह हो जाता है। तो ऐसे ही कई सारे फैक्ट्स और इंटरेस्टिंग इंफॉर्मेशन हम इस पोस्ट द्वारा देखने वाले है। सबसे पहले मैं आपको यह बता देता हूं कि इस पोस्ट द्वारा आपको इंटरनेट लिंक के बारे में क्या कुछ नया इंटरेस्टिंग और यूज़फुल जानने को मिलेगा ।

What are links, how do they work? Types of links for Blogger?  Do hackers use invisible links for hacking?

लिंक क्या होती है?

लिंक किस तरह काम करते है ?

इंटरनेट पर लिंक के प्रकार

डायरेक्ट लिंक

शार्टनर लिंक

इनविजिबल इंक



लिंक क्या होती है?

लिंक किस तरह काम करते है ?


दोस्तों आप सोशल मीडिया अकाउंट इस्तेमाल करते हो या इंटरनेट इस्तेमाल करते हो तो आपको एक पोस्ट द्वारा दूसरी पोस्ट तक या एक सोशल मीडिया से दूसरे सोशल मीडिया इमेज द्वारा किसी दूसरे पोस्ट तक पहुंचाने के लिए सोर्स दिया जाता है। जिसे लिंक कहा जा सकता है। हालांकि सोशल मीडिया एप्लीकेशन पर आपको लिंक का ऑप्शन काफी कम मिलता है। पर उसी सोशल मीडिया साइट को अगर आप इंटरनेट के जरिए इस्तेमाल करते हो तो आपको हर एक पोस्ट,पेज और ग्रुप के लिए और फोटो के लिए अलग-अलग लिंक मिल जाती है। साथ में यही काम कमेंट और शेयर में भी होता है। यानी कि अगर आप किसी पोस्ट पर कमेंट करते हो या किसी पोस्ट को शेयर करते हो तो उसका अलग ही लिंक बन जाता है। यहां पर आप समझ गए होंगे कि इंटरनेट के हर एक सोर्स के लिए हर एक लिंक होती है। फिर चाहे वह फोटो हो वीडियो हो या फिर टेक्स्ट या ऑडियो हो उसके लिए इंटरनेट पर हर एक लिंक मौजूद होती है। और वह कंटेंट शेयर करने पर उसका अलग लिंक तैयार हो जाता है।


2 ] लिंक के प्रकार

दोस्तों ब्लॉगर के हिसाब से लिंक का मतलब अलग होता है। यूट्यूब पर के हिसाब से भी लिंक का मतलब अलग होता है। और एक साधारण यूजर के हिसाब से भी लिंक का मतलब अलग अलग होता है। अपने लिंक के काम के अनुसार लिंक के अलग-अलग प्रकार होते है। अगर एक ब्लॉगर को देखे तो ब्लॉगर पोस्ट के लिए भी लिंक को तैयार करता है। और एचटीएमएल कोडिंग थ्रू भी लिंक को तैयार कर सकता है। यूट्यूब के लिंक में यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन में ज्यादातर लिंक आती है। और यूट्यूब आपको खुद रेंडम आंकड़े या वर्ड को जोड़कर लिंक तैयार करके देता है। और साधारण यूजर के लिए लिंक का मतलब सिर्फ वेबसाइट का लिंक या किसी पोस्ट का लिंक होता है। सोशल मीडिया अकाउंट पर या फिर इंटरनेट इस्तेमाल करते वक्त आपने कई सारे लिंक तो देखे होंगे। तो लिंक के इस्तेमाल के अनुसार उनके प्रकार भी अलग-अलग होते है। उन्हें प्रकारों में से कुछ चुनिंदा और महत्वपूर्ण प्रकार मैं आपको यहां पर बता रहा हूं। अगर कोई प्रकार मिस हो जाए तो हमें जरूर बताएं। हम आपके नाम और लोकेशन के साथ वह पॉइंट भी वेबसाइट पर इस पोस्ट में ऐड जरूर करेंगे ।


#1 ] शार्टनर लिंक


दोस्तों लिंक शार्टनर द्वारा पैसे किस तरह से कमाए या फिर लिंक शार्टनर आपको किस वजह से कितने पैसे देता है। इसके बारे में हमने पिछले एक पोस्ट में काफी विस्तार से जानकारी ली तो है। तो आपको समझ में आ जाएगा कि काफी बड़ी बड़ी लिंक को एक छोटे से लिंक करें कन्वर्ट करने के लिए इस लिंक शार्टनर वेबसाइट और एप्लीकेशन बने हुए है। इनका काम यह है। कि लिंक शार्ट करके उसमें पॉपअप ऐड कर देना और उससे कंपनी द्वारा वेबसाइट पैसा कमाएं और वेबसाइट द्वारा यूजर पैसा कमाए है। यही लिंक शार्ट शॉर्टनर वेबसाइट का काम होता है। एक बड़ी सी लिंक को काफी छोटी सी किए जाने से कुछ 5 या 6 शब्दों में लिंक बनाना। कुछ साल पहले मुश्किल हुआ करता था पर आज इंटरनेट पर लिंक शार्टनर वेबसाइट की कमी नहीं है।


#2 ] डायरेक्ट लिंक

दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर हो तो रीडायरेक्ट लिंक का के बारे में आपको पता ही होगा। अगर आपका कोई पेज या यूआरएल 404 एरर दिखाता है। तो आपको ऐसे खाली पेज की जगह पर दूसरा लिंक अपलोड करना होता है। ताकि वह 404 एरर के जगह पर यूजर को दूसरी वेबसाइट या पेज मिल जाए या फिर अगर आप कोई साधारण यूजर हो तो आपने यह देखा होगा कि फेसबुक पर कोई भी लिंक शेयर करने के बाद उस पोस्ट तक पहुंचने के लिए आपको लिंक पर क्लिक करना पड़ता है। पर फेसबुक वह पोस्ट अपने ही पेज पर दिखाता है। और अगर आपको उस वेबसाइट तक जाना हो तो राइट साइड में क्लिक करके Open With Chrome या Open With Youtube क्लिक करना पड़ता है। तो यह भी एक तरह से रीडायरेक्ट लिंक की तरह काम करता है। न्यूज़ चैनल के लिए यह रूल्स नहीं है, क्युकी फेसबुक न्यूज़ चैनल के लिंक डायरेक्ट ही ओपन होते हैं।


आपने कई बार ऐसी वेबसाइट देखी होगी कि हमें जिस चीज तक जाना है। वहां तक वह लिंक नहीं ले जाती है। उसकी जगह पर किसी अन्य वेबसाइट तक आप चले जाते हो। इसे पॉपअप या फिर डायरेक्ट लिंक भी कह सकते हो। आपने अगर गूगल डॉक्स का कोई प्रेजेंटेशन फेसबुक पर लिंक के जरिए अपलोड कर दिया। तो फेसबुक सबसे पहले यूजर को उस फाइल तक ले जाता है। उसके बाद उस फाइल से आप अन्य लिंक को पा सकते हो। यह भी डायरेक्ट लिंक का ही काम करता है। तो दोस्तों इंटरनेट पर ऐसे कई सारे लिंक होते है। जो लिंक को रीडायरेक्ट लिंक में कन्वर्ट करके आपको अलग-अलग पोस्ट और वेबसाइट पेज तक पहुंचाते है।


###3 ] इनविजिबल इंक


दोस्तो इनविजिबल लिंक में लिंक नहीं होती है ऐसा भी नहीं है। इनविजिबल इंक में लिंक तो होती है। पर इनका काम किसी पोस्ट तक पहुंचाना नहीं होता है। ऐसे लिंक को ज्यादा तर हैकर इस्तेमाल करते है। और यूजर के ना चाहते हुए भी यूजर का डाटा अपने पास लेने के लिए ऐसी लिंक इस्तेमाल होती है। इसे आप एक तरह से स्मार्टलिंक भी कह सकते हो। यह लिंक आप जैसे साधारण व्यक्ति तो इस्तेमाल नहीं कर सकते है। हालांकि ऐसे लिंक के बारे में मैंने सिर्फ एक छोटे से पोस्ट द्वारा पड़ा था, तो हमारा ऐसे कोई न्यूज़ से संबंध नहीं आता है इसलिए मैं ऐसी चीजों पर ज्यादा नजरे नहीं डालता हूं। पर इस पोस्ट में उस कैटेगरी को बताना मेरा फर्ज था इसलिए मैंने यह पॉइंट भी यहां पर ऐड कर दिया है। दोस्तो इनविजिबल लिंक में सामान्य लिंक कि तरह लिंक होती तो है पर नजर नहीं आती। हैकर उस लिंक को यूजर के फोन या कंप्यूटर में सेंड करता है और उस लिंक पर क्लिक किया जाता है। तो वह एक तरह से उस फोन को रिमोट एक्सेस करने का काम करते है। यानी कि अगर हम किसी एप्लीकेशन को परमिशन देकर अपने काम करवाते है। वही यूज़र परमिशन लेनी का काम ऐसे इनविजिबल लिंक का होता है। इनविजिबल लिंक पर एक बार क्लिक मतलब हमेशा के लिए अपने फोन का एक्सेस हैकर को देने जैसा है। इसलिए किसी भी लिंक को क्लिक करने से पहले एक बार जरूर ध्यान रखें । जब तक आप आप अपना device restore नहीं करते हो तबतक हैकर हैक किए हुए device पर कंट्रोल पा सकते हैं ।


3 ] ब्लॉगर के लिए लिंक के प्रकार


#1 ] इमेज लिंक ::


दोस्तों इमेज के लिंक अगर आप सोशल मीडिया पर देखोगे तो उस सोशल मीडिया वेबसाइट के नाम के साथ उस इमेज की अलग लिंक का शो होती है। पर यही काम अगर आप ब्लॉगिंग में करते हो तो आपको कुछ अलग एहसास देखने को मिलेगा। आप जब भी ब्लॉग में कोई इमेज शेयर करते हो तो गूगल उस इमेज को रेंडमली कोई भी नाम यानी की लिंक दे देता है। पर यूजर द्वारा उस इमेज को पहले से अपने फाइल मैनेजर या गैलरी से एक परफेक्ट नाम दिया जाए तो वही नाम ब्लॉगिंग में इस्तेमाल की जाने वाली इमेज में सेट हो जाता है। इमेज अगर ब्लॉग या वर्डप्रेस पर हो तो उसे SEO में बहुत सारा महत्व है कि यह सीईओ के लिए काफी जरूरी है। अगर आप अपने इमेज द्वारा भी वेबसाइट के विजिटर बढ़ाना चाहते हो तो इमेज का भी SEO अपनी वेबसाइट के लिए जरूर करें क्योंकि कई सारे लोग इमेज द्वारा भी पोस्ट को सर्च करते है। या आपकी वेबसाइट तक पहुंचते है।


##2 ] Dofollow और nofollow link


दोस्तों इंटरनेट पर मौजूद लिंक में DoFollow और Nofollow लिंक भी वेबसाइट के लिए काफी जरूरी होती है। DoFollow लिंक और Nofollow लिंक में काफी फर्क देखने को मिलता है। ऐसे लिंक हर एक ब्लॉगर इस्तेमाल कर सकता है। सर्च इंजन पर मौजूद बोट्स के लिए यह लिंक काफी जरूरी होते है। अगर आप किसी एक वेबसाइट को टारगेट करके उसके लिंक अपने ब्लॉग में ऐड कर रहे हो तो वह लिंक आपके साइड में आप द्वारा गूगल पर भी ऐड हो जाते है। क्योंकि गूगल आपकी साइट मैप से सिर्फ पोस्ट को ही डिटेक्ट नहीं करता उस में किया हुआ SEO सेटिंग को ध्यान में रखते हुए वह साइटमैप में ऐड करता है। इसी वजह से सही SEO की ही पोस्ट गूगल पर सबसे पहले शो होती है। अगर आप एक high-quality website को अपनी वेबसाइट पर link कर रहे है। या अगर आपने किसी का original work copy करा है। reference के तौर पर तो आपको DoFollow लिंक को इस्तेमाल करना जरूरी है। अगर आपने Low-quality sites जैसे की casino, सट्टा gambling या फिर porn sites जैसे लिंक अपने वेबसाइट पर ऐड किए है। तो उसे Nofollow के साथ लिंक ऐड करना जरूरी है । दोस्तों DoFollow और Nofollow लिंक को के बारे में हम किसी अन्य आर्टिकल में अधिक जानकारी जरूर लेंगे ।


>> DoFollow लिंक और Nofollow लिंक क्या होते है?


दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना कि " लिंक क्या होती है? किस तरह काम करते है ? इंटरनेट पर लिंक के प्रकार . What are links, how do they work? Types of links for Blogger? Do hackers use invisible links for hacking? "


तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


सच परेशान हो सकता है..लेकिन हार नहीं सकता | OKTECHGALAXY.COM / Motivation


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ