नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका एक बार फिर से स्वागत है । दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर हो या फिर एक वेबसाइट चलाते हो तो आपको यह ध्यान में रखना होगा कि अपने ब्लॉग का डिजाइन या फिर लुक भी अच्छा होना जरूरी होता है और इसीलिए हमें उस वेबसाइट के डिजाइन पर भी थोड़ा बहुत काम करना चाहिए और वह वेबसाइट काफी यूजर फ्रेंडली और डिजाइन वाला बनाना भी जरूरी है । अब यह क्यों होता है और किस लिए किया जा सकता है इसके बारे में भी मैं आपको विस्तार से काफी अच्छे से बताऊंगा और आप वह इंफॉर्मेशन स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें या फिर ध्यान से पढ़ें ।
दोस्तों पिछले पोस्ट में हमने जाना था कि अपने ब्लॉगर के या फिर वेबसाइट के थीम को क्यों बार-बार अपडेट करना जरूरी है और उसमें चेंजेस करना भी क्यों जरूरी है तो आपने अगर पिछला आर्टिकल नहीं पढ़ा है तो मैं आपको नीचे उसका लिंक दे दूंगा उसमें मैंने schema.org क्यों ब्लॉगर थीम में लगाने जरूरी है उसके बारे में भी बताया है ।
दरअसल दोस्तों वह एक schema.org का पोस्ट था तो उसने वेबसाइट के थीम के बारे में भी थोड़ा बहुत इंफॉर्मेशन आ रहा था तो मैंने उस आर्टिकल में थीम के बारे में भी बताया था । पर वह इंफॉर्मेशन यूजर के लिए या फिर आपके लिए काफी कम इनफॉरमेशन थी इसलिए मैंने ब्लॉगर थीम के बारे में भी एक आर्टिकल आने की बात कि थी । तो यह आर्टिकल आपके लिए लेकर आया हूं इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि ।
◆ Responsive Theme/Templete क्या होते हैं ?
◆ Responsive Templete लगाना क्यों जरूरी है ?
◆ Responsive Templete कैसे डाउनलोड करें ?
◆ Templete वेबसाइट पर अप्लाई करने से पहले क्या करें ?
◆ Responsive / Templete थीम ब्लॉगर में कैसे अप्लाई करें ?
◆ Templete वेबसाइट पर अप्लाई करने के बाद क्या करें ?
Responsive Theme/Templete क्या होते हैं ?
दोस्तो Responsive Theme वह होते हैं जो कि अपने यूजर के यूजर प्लेटफॉर्म के अनुसार अपनी वेबसाइट का डिजाइन बदल देते हैं या फिर वह थीम के विजेट्स अपने आप अपनी जगह ले लेते हैं । यानी कि अगर आपका वेबसाइट , विजिटर मोबाइल से आपकी वेबसाइट विजिट कर रहा है और इंफॉर्मेशन ले रहा है तो वह सारी इनफार्मेशन मोबाइल में एकदम सटीकता से दिखने लगेगी और यूजर को वह सारी इनफार्मेशन ढूंढने में परेशानी नहीं होगी और अगर वह कोई यूजर आपकी वेबसाइट को पीसी से या फिर टेबलेट से यूज कर रहा है तो वह इंफॉर्मेशन पीसी पर भी वैसा ही काम करेगी यानी की सारे इंफॉर्मेशन अपनी अपनी जगह ले कर छोटी / बड़ी हो जाएगी या फिर सटीकता से सेट हो जाएगी ।
दोस्तो आपको तो पता ही होगा हर एक डिवाइस के स्क्रीन का Resulation अलग-अलग होते हैं । यानी कि मोबाइल में आपको पोट्रेट में देखने को मिलता है और कंप्यूटर में वही Resulation आपको लैंडस्केप देखने को मिलता है ।
तो वह इंफॉर्मेशन भी उसी तरह से अपने आप अपनी जगह बदलेगी और वेबसाइट का लुक बढ़ाएगी इसीलिए Responsive Theme होना जरूरी है और ऐसे ही जो थीम अपने आप अब जगह बदल कर एक अच्छा सा लुक वेबसाइट को देती है उसे ही Responsive Theme कहा जाता है और यह थीम्स अपने वेबसाइट पर अप्लाई होना जरूरी होता है ।
क्या हो अगर वेबसाइट पर Responsive Theme ना लगा हो ?
दोस्तों अभी जो मैंने इंफॉर्मेशन दी उससे आपको पता चल गया होगा कि Responsive Blogger Templete से किस तरह से आपके विजेट्स और इंफॉर्मेशन अपने आप जगह सेट कर लेती है और सही जगह पर Widget को लगा देती है ।
पर अगर आपने Responsive Theme अपने ब्लॉगर पर अप्लाई नहीं किए है तो आपको यहां पर बता दूं कि आपकी अपलोड की हुई विजेट्स और इंफॉर्मेशन कहीं भी ऐड हो जाती है । या फिर स्क्रीन से बाहर निकल जाती है और आधी ही इंफॉर्मेशन स्क्रीन पर दिखाई देती है और अगर आपने Responsive Theme वेबसाइट के एचटीएमएल में नहीं लगाए हैं तो आपको जो Widget होते हैं वह भी अच्छे नहीं दिखाई देते हैं उनका भी आकार और स्टाइल कुछ गलत दिखाई देता है या फिर अच्छा दिखाई नहीं देता है ।
>> WIDGET क्या होते है । ब्लॉग में सही जगह कैसे लगाए ?
Responsive Templete लगाना क्यों जरूरी है ?
मैंने आपको ऊपर Responsive Theme में क्या होता है यह तो बताया है और Responsive थीम ना हो तो क्या होगा यह भी बताया है । तो आपको इस से थोड़ा बहुत नॉलेज आ गया होगा कि Responsive Theme अपने वेबसाइट के लिए क्यों जरूरी है । अगर इससे भी आपको कुछ समझ नहीं आया है तो मैं आपको बता दूं देता हूं कि अगर मान लो , आपकी ब्लॉगर की थीम Responsive नहीं है और अगर कोई व्यक्ति आपके वेबसाइट को कंप्यूटर से विजिट करता है या फिर अब की वेबसाइट ओपन करता है तो आपकी जो भी इंफॉर्मेशन आपने अपनी वेबसाइट पर पब्लिश्ड की है ।
जिसमें विजेट्स भी हो तो वह सारी इनफार्मेशन कंप्यूटर के बीच में ही स्क्रीन पर शो होगी और जो लेफ्ट और राइट का स्पेस है वह पूरी तरह से खाली दिखाई देता है । उसमें आपको कोई भी इंफॉर्मेशन वेबसाइट के विजिटर को दिखाई नहीं देती । इसमें आपने अगर अपने वेबसाइट पर ऑटो ऐड्स लगाए हो तो वह भी ऑटो एड्स स्क्रीन के बीच में ही शो होते हैं और वेबसाइट लेफ्ट और राइट का पूरा स्पेस पूरा ही ब्लैंक दिखाई देता है । जिससे आपकी वेबसाइट काफी खाली-खाली लगने लगती है ।
Responsive Templete कैसे डाउनलोड करें ?
दोस्तो Responsive ब्लॉगर थीम या टेम्पलेट डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल क्रोम ब्राउजर या फिर अन्य किसी भी ब्राउजर में सर्च करना है "Free Premium Responsive Blogger Templete Without Footer Credit" ऐसा अगर आप सर्च करते हो तो आपको नए और प्रीमियम डिजाइन के ब्लॉगर टेम्पलेट कि वेबसाइट की लिस्ट शो हो जाएगी । पर आपको किसी भी वेबसाइट में एंटर नहीं करना है ।
सबसे पहले आपको यह देखना होगा कि कोनसी वेबसाइट में रिस्पोंसिव टेंपलेट मौजूद है , यह जानने के लिए आपको IMAGE सेक्शन में जाना होगा , इसके लिए सबसे पहले IMAGE पर क्लिक कर से । IMAGE में आपको हर एक RESPONSIVE थीम की इमेज देखने को मिल जाएगी ।
इससे आपको यह पता चल जाएगा कि वह थीम MOBILE , TABLET और COMPUTER में किस तरह वेबसाइट दिखाई देगी , वह बता देगा । आपको जो भी डिजाइन या LOOK अच्छा लगे वह सिलेक्ट करें । और उस वेबसाइट में एंटर करे । एंटर करने के बाद आपको उस THEME कि डिटेल दिखाई देगी ।
दोस्तो हर एक वेबसाइट में हर थीम की डिटेल जरूर होती है , जिसमें आपको उस थीम के फ्री वर्जन में क्या मिलेगा और प्रो वर्जन में क्या मिलेगा उसकी जानकारी देखने को मिल जाती हैं । अगर आप एक नए ब्लॉगर हो तो आपको फ्री वर्जन ही डाउनलोड कर लेने है । क्युकी नए ब्लॉगर को वेबसाइट किस तरह डेवलप कि जाती है उसकी ज्यादा नॉलेज नहीं होता है ।
तो अगर आप थीम को डिजाइन करना या लुक बढ़ाना सीख ही रहे हो तो उसके लिए फ्री थीम ही बेस्ट रहेगा । पर फ्री थीम में आपको काफी कम चांसेस होती है कि उस थीम का फूटर क्रेडिट हटाने की मिलता है । अगर आपको बिना कॉपीराइट के ब्लॉगर टेम्पलेट डाउनलोड करने है तो आपको नीचे एक लिंक मिल जाएगा , उसपर क्लिक करके आप Without Footer Credit के थीम / टेम्पलेट डाउनलोड कर सकते हो ।
DOWNLOAD THEME WITHOUT COPYRIGHT FOOTER
Templete वेबसाइट पर अप्लाई करने के बाद क्या करें ?
कोई भी Theme / Templete अपने वेबसाइट पर अप्लाई करने से पहले कोई एक अच्छा सा Templete डाउनलोड कर ले । डाउनलोड करते वक़्त यह देख ले कि वह Templete आपकी वेबसाइट के अच्छा है या नहीं यह पहले ही देख ले ।
अगर आपको लगता है कि वह Templete से आपकी वेबसाइट बढ़िया दिखने लगेगी तो ही उस डाउनलोड करे । ज्यादा Templete डाउनलोड ना करे । और अगर ज्यादा से ज्यादा Templete डाउनलोड कर भी लिए तो उसे बार बार अपने वेबसाइट के लिए Upload / Apply ना करे । क्युकी जितनी बार आप वह Templete आपके ब्लॉग / वेबसाइट पर अपलोड करोगे इतने ज्यादा Widget आपकी वेबसाइट में तैयार होते जायेगे ।
और उन्हें आपको बादमें हटाना पड़ सकता हैं । क्युकी उसमें से कई सारे Widget आपके लिए काम के नहीं होते है । तो उन्हें हटाना पड़ता है नहीं तो वह Widget आपकी वेबसाइट का लुक बिगाड़ देते है । कोई भी Templete वेबसाइट में Apply करने से पहले आपका पुराना Templete जो वेबसाइट के लिए पहले से Apply है उसे भी कहीं Download करके रखे ।
Responsive / Templete थीम ब्लॉगर में कैसे अप्लाई करें ?
दोस्तो कोई भी थीम अपने ब्लॉगर में अप्लाई करना काफी आसान होता है । इसके लिए सबसे पहले अपने ब्लॉगर का Dashboard ओपन करे और THEME पर क्लिक करें । THEME में आपको Backup/Restore का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके अपना पुराना थीम सबसे पहले डाउनलोड करें ।
यह आपको आगे जाकर किसी भी काम के लिए यूज हो सकता है जैसे कि आप कोई कोडिंग अगर गलत करते हो तो आप का नया थीम खराब हो सकता है और वहां पर आप पुराना थीम लगाकर कुछ दिनों के लिए वेबसाइट शुरू रख सकते हो । अगर आपने थीम डाउनलोड कर लिया है तो EDIT HTML पर क्लिक करके नया थीम अपने फाइल मैनेजर से सिलेक्ट कर सकते हो और ब्लॉगर में अपलोड कर सकते हो ।
इस याद रखे की जब आप इंटरनेट से कोई थीम डाउनलोड करते हो तो उसे Extract करके उसमें से Xml File को अलग करना होता है और वही Xml File ब्लॉगर थीम में अपलोड की जाती है । अगर Xml File के कोडिंग में कुछ गड़बड़ी या खराबी हो तो वह फाइल ब्लॉगर पर अपलोड नहीं होती है यह हमेशा याद रखें ।
Templete वेबसाइट पर अप्लाई करने के बाद क्या करें ?
दोस्तो कोई भी Templete आपके वेबसाइट में अप्लाई करने के बाद सबसे पहले वह टेम्पलेट से आपकी वेबसाइट अच्छी दिखाई देती है या नहीं वो हर एक device से देख ले । यानी आपकी वेबसाइट कंप्यूटर में या मोबाइल से ओपन करके एक बार जरूर देख ले । अगर वह अच्छी और बेहतर दिखाई देती है तो वहीं Templete रहने दे ।
और Theme में जाकर Edit Html पर क्लिक करके सबसे पहले उसका FOOTER CREDIT बदलकर अपना नाम या COPYRIGHT MESSEGE पूराने FOOTER कि जगह लगा दे । एक बार अपने Widget भी देख ले क्युकी हमारे जो पुराने Widget होती है वह नए Templete में उसकी जगह अपने आप बदलती है । इसलिए उन्हें भी एकबार जरूर जांचकर सही जगह लगा दे ।
दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " Responsive Theme/Templete क्या होते हैं ? Responsive Templete लगाना क्यों जरूरी है ? Responsive Templete कैसे डाउनलोड करें ? Templete वेबसाइट पर अप्लाई करने से पहले क्या करें ? Responsive / Templete थीम ब्लॉगर में कैसे अप्लाई करें ? Templete वेबसाइट पर अप्लाई करने के बाद क्या करें ? "
तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin , Twitter और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FOLLOW IT से SUBSCRIBE करें ।
परिणाम आपकी सोच के अनुरूप नहीं होता , वह तो सिर्फ आपकी मेहनत के अनुरूप होता है । OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ