Chargers पर दिए Symbol का मतलब क्या होता है?

नमस्कार दोस्तों मेरी वेबसाइट पर आपका फिर से एक बार स्वागत है। दोस्तों आजकल कई सारे Smartphone के Chargers आने लगे है। जिसमें कई सारे फीचर्स मौजूद होते है। तो इन Chargers के बारे में हमने पिछले एक पोस्ट में इंफॉर्मेशन ली है। वह पोस्ट Chargers के प्रकार के बारे में अपलोड किया गया था। पर कई सारे Chargers पर ऐसे Symbol होते है जिनका मतलब आपको समझ में आना जरूरी है। इसीलिए मैंने यह पोस्ट आपके लिए काफी सारी रिसर्च करके बनाया और पब्लिश किया गया है। तो क्या होते है उन Chargers के ऊपर के Symbol का मतलब? यह आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे।














x

तो दोस्तों Chargers के ऊपर लगे हुए या फिर Print किए हुए Icons या फिर Symbol आपको क्या बताएंगे यह जानना जरूरी है। क्योंकि कई सारे Chargers काफी एक जैसे होते है। कई सारी कंपनियां एक-दूसरे का Charger Model copy भी करती है। तो इस वजह से उन Symbol को समझना काफी जरूरी है। तो मैं आपको Chargers के ऊपर लगे हुए हर एक Symbol का मतलब पूरी तरह से समझाने की कोशिश करूंगा। तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े और कमेंट करके बताएं कि आर्टिकल कैसा लगा?

Charger, charger symbol,charger symbol meaning, meaning of chargers symbol



Chargers पर दिए Symbol का मतलब क्या होता है?

तो दोस्तों Smartphone के Chargers पर कुछ साइन ऐसे होते है, जो जरूरी होते है। तो ऐसे सभी साइन को या फिर Symbol को आज हम देखेंगे और आपको यह जानकर काफी हैरानी होगी कि छोटी सी Battery पर भी जरूरी साइन कैसे काम करते है।


  • Double square sign

दोस्तों कई Batteries पर Double square यानी कि चौकोन दिए जाते है। और यह दो चौकोंर एक छोटा और एक बड़ा स्थिति में Print किए होते है। अब यहां पर आपको समझना होगा इन Symbol का मतलब क्या है? अब जहां पर यह साइन होता है। उस Chargers को वायर इंसुलेटेड बनाया गया है। ऐसा माना जाता है। और यह जरूरी साइन है क्योंकि अगर कोई भी बाहरी डिवाइस या फिर वायर वगैरह इसके साथ Connect करते हो तो इससे किसी को करंट नहीं लगेगा ऐसा माना जाता है। इसलिए यह Symbol काफी जरूरी होता है।


  • Cross dustbin Symbol

दोस्तों Smartphone के Battery के ऊपर भी एक Dustbin का Icons दिया जाता है। और यह Symbol के ऊपर एक टेडी दो रेखाएं बनाई जाती है। जिसे Cross sign कहा जाएगा। तो यह Dustbin का Symbol यह दर्शाता है कि Battery खराब होने के बाद इसे डस्टबिन में ना डाले या फेंके क्योंकि कई बार वह डस्टबिन का कचरा कूड़ेदान से सीधा डंपिंग यार्ड तक जाता है। और डंपिंग यार्ड में आग लगने के चांसेस भी होते है। और ऐसी आग ऐसी Battery को ब्लास्ट करवा सकती है। इसलिए Battery को सिक्यॉरली रखे या फिर सर्विस सेंटर में दोबारा से जमा करें।


  • 8 अंक वाला Symbol

दोस्तों कई Mobile Chargers पर आठ अंक वाला एक Symbol होता है। यह थोड़ा सा बोल्ड होता है। और यह 8 आधा आधा कट किया हुआ देखने को मिलता है। यह साइन भी एक Chargers के लिए काफी जरूरी होता है। क्योंकि इससे पता चलता है कि इस Charger ने सारे मानकों को पूरा कर लिया है। और यह Charger पूरी तरह से Trusted है। अगर ऐसा साइन आपके किसी Chargers पर नहीं है। तो समझ लेना उस Chargers ने किसी भी गुणवत्ता को पास नहीं किया है। और यह किसी थर्ड पार्टी ने या फिर किसी कंपनी ने Copy किया है। या फिर डुप्लीकेट Product आपने खरीदा है।


यह Symbol आपको Chargers की असली और नकली की पहचान कर देगा। इसीलिए इस Symbol को ज्यादा महत्व दिया जाता है। आजकल कई सारी कंपनियां कम से कम पैसों में उससे 4 गुना, 8 गुना ज्यादा कमाना चाहती है। और जो Trusted Chargers होते है वही ऐसे Symbol Print करने का अधिकार रखते है। और जो Trusted कंपनियां नहीं है, वह ऐसे Icons Print करने का अधिकार नहीं रखती है।


  • Home Symbol 

दोस्तों सभी Chargers एक पर्याप्त मात्रा के Voltage पर काम करते है। या फिर आपके Smartphone को Charge करने का काम करते है। तो इन Chargers को एक निश्चित Voltage की ही जरूरत होती है। और इससे ज्यादा या फिर High Voltage पर यह Chargers आपके Smartphone को खराब कर सकते है। तो Home Symbol इसलिए होता है कि इसमें जो भी Voltage Privide किया जाएगा वह Home यानी कि घर के Voltage के बराबर ही सही होगा।


अगर बाहरी Connectivity से या High Voltage से इन्हें जोड़ा जाए तो बैटरी और चार्जर तुरंत ख़राब हो जाएगा। अगर High Voltage में Charger लगाकर Smartphone charge किया जाए तो यह चार्जिंग करने का एक गलत तरीका है। और इसीलिए यह Home Symbol काम करता है कि Chargers को Home Voltage के साथ ही Connect करें।


  • CE Symbol

दोस्तों कई Chargers पर CE Alphabets के भी कुछ Symbol होते है। अब यह Symbol वैसे तो कुछ जरूरी नहीं होते पर फिर भी इन्हें Chargers पर Print किया जाता है। तो दोस्तों इस CE का मतलब Conformité Européenne (यूरोपीय अनुरूपता) है। और यह एक ऐसा चिह्न है जिसे यूरोपीय आर्थिक क्षेत्र (European Economic Area)(EEA) में उत्पादित और/या बेचे जाने के लिए विद्युत उपकरणों को ले जाना चाहिए।


दोस्तों यह Symbol भी कई तरह से आपको Duplicate Product Provided कर सकता है। जब भी यह Product का Symbol ऑफ देखे तो C और E के बीच में अगर काफी अंतर है। तो यह समझ लेना कि वह Product एकदम Original Product है। और अगर C और E के बीच में अगर कोई भी ज्यादा अंतर नहीं है। तो समझ लेना कि इस Product को China द्वारा Copy किया है। या फिर Duplicate बनाकर बेचने की कोशिश की है।


  • Make in India Icon

दोस्तों आज कई सारी ऐसी चीजें है जिस पर Make in India का Sign देखने को मिलता है। जिसमें शेर दिखाया जाता है। यह Chargers पर अभी तक Print किया हुआ नहीं देखने को मिलता और मेरे ख्याल से Indian Smartphone कंपनियों द्वारा Make in India का लोगो भी चार्जर और इलेक्ट्रॉनिक चीजें पर Print जरूर करवाना चाहिए। तो मेरे ख्याल से यह काफी Proud feel करवाने वाली बात होगी।


दोस्तों मैंने कई तरह के Chargers Symbol का मतलब इस पोस्ट द्वारा अब तक पहुंचाने की कोशिश की है। और मेरे ख्याल से यह पोस्ट आप सभी को एक नई जानकारी देगा। साथ में Chargers के प्रति आपको ज्यादा जागरूक करेगा। तो आपको यह पोस्ट किस तरह से बेहतर लगा और कौनसी जानकारी आपने इस से सीखी मुझे जरूर बताएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ