नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY पर आपका फिर से एक बात स्वागत है। दोस्तों आप अगर बाइक या कार इस्तेमाल करते हो तो आपको पेट्रोल के बारे में तो पता ही होगा वैसे भी पेट्रोल की कीमतें बढ़ते हुए आपने हर नये हफ्तों में सुना ही होगा। तो पेट्रोल आज हमारे लिए कोई नई बात नहीं है।
पर आपके मन में कभी सवाल आया है कि पेट्रोल कभी खराब होता होगा या नहीं और अगर खराब होता है तो क्यों खराब होता है? और पेट्रोल खराब होने के लिए कितना समय लगता होगा? तो इन्हीं सवालों के जवाब लेकर मैं आप तक यह आर्टिकल पहुंचा रहा हूं। इस आर्टिकल में हम यही सवाल जानेंगे। दोस्तों यह सवाल मेरे भी मन में आया था और थोड़ी बहोत रीसर्च करके मैंने इसका पता लगाया कि पेट्रोल भी खराब हो सकता है। ऐसे कौन से तत्व पेट्रोल में होते है। जिसकी वजह से पेट्रोल खराब होता है। इस पर इस आर्टिकल द्वारा चर्चा करेंगे।
x
क्या पेट्रोल खराब होता है?
तो दोस्तों सबसे पहला सवाल यही आता है कि क्या पेट्रोल खराब होता है? तो दोस्तों मैं आपको बता दूं धरती पर बनाई गई हर एक चीज खराब होती ही है। अगर देखा जाए प्लास्टिक ही ऐसा एक तत्व है जो तबाह होने के लिए हजारों साल लगाता है। पर वह भी एक ना एक दिन खत्म होता ही है। ऐसे में पेट्रोल खराब होना एक आम बात है। पेट्रोल खराब होने के लिए थोड़ा बहुत समय लगता है। पर पेट्रोल खराब जरूर होता है।
पेट्रोल कितने दिनों में खराब होता है?
दोस्तों पेट्रोल खराब होने के लिए वैसे तो कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती है। पर पेट्रोल खराब होने के लिए कम से कम 1 मंथ और ज्यादा से ज्यादा डेढ़ महीने का टाइम लगता है। यानी कि पेट्रोल एक से डेढ़ महीने में खराब होने लगता है। यह पेट्रोल खराब होने के शुरूवाती लक्षण होते हैं । तो आपने अपने बाइक की पेट्रोल टैंक में यह देखा होगा कि आपके बाइक का पेट्रोल थोड़ा बहुत कम होता हुआ देखने को मिल रहा है।
और आप कई बार यह सोचते हो कि गाड़ी ज्यादा गर्म होने की वजह से या फिर पेट्रोल टैंक लीक होने की वजह से पेट्रोल कम होता है। तो यह कारण आधे अधूरे ही सच है। इन्हीं कारणों के अलावा भी आपके गाड़ी का पेट्रोल कम होता है और इसमें पेट्रोल खराब होना यह भी शामिल है।
पेट्रोल खराब कैसे होता है?
दोस्तों पेट्रोल का खराब होने के कुछ कारण तो जरूर होते है। ऐसे में पेट्रोल बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए केमिकल या फिर रसायन की बात करें या उसे फिल्टर करते वक्त की गई प्रोसेसिंग हो तो इसी प्रोसेसिंग की वजह से पेट्रोल खराब होता है। आपने यह तो सुना होगा कि पानी कभी खराब नहीं होता है। पर अगर उसी पानी में थोड़ा बहुत कलर या गंदे पदार्थ मिलाया जाए तो वह खराब होता ही है। उसी तरह पेट्रोल भी खराब हो जाता है।
दोस्तों दरअसल पेट्रोल में एथेनॉल मिलाया जाता है। जिसकी वजह से पेट्रोल खराब होने लगता है। एथेनॉल एक केमिकल कंपाउंड है और यह मैनूफैक्चरिंग में ही इस्तेमाल किया जाता है। हर बार सवाल आता है कि एथेनॉल को ड्रिंक की तरह पीया जा सकता है या नहीं। तो दोस्तों एथेनॉल सिर्फ मैन्युफैक्चरिंग क्लीनिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है और इसे पिया नहीं जाता है। साथ में इसी की वजह से पेट्रोल खराब होने लगता है।
जो पेट्रोल टैंक होता है वो कई धातुओं से बनाया जाता है और जब आपकी कार या बाइक एक ही जगह पर काफी दिनों से खड़ी हो इस वजह उस धातु और पेट्रोल में मिलाए केमिकल कंपाउंड काफी रिएक्ट करते है। कि खड़ी की गई कार या बाइक में जो पेट्रोल भरा जाता है। उसमें केमिकल रिएक्शन होता है और यही एथेनॉल पेट्रोल को खराब करने लगता है।
0 टिप्पणियाँ