Internet Data Check कैसे करें?

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY पर आपका फिर से एक बार स्वागत है। दोस्तों  Mobile में Internet का इस्तेमाल तो 10 में से 9.8 लोग तो करते ही है। और आज छोटे बच्चों से लेकर  बड़ा बुजुर्ग व्यक्ति भी Internet का अधीन हो चुका है या इसका इस्तेमाल जरूर करता है । ऐसे में Internet Balance कितना Use किया गया और कितना बाकी बचा हुआ है। यह जानना भी उतना ही जरूरी है।


क्योंकि दोस्तों जो लोग मेरे जैसे Blogger है या फिर Youtuber है। वह अपने स्मार्टफोन में Internet Balance तो भर भर कर रखते है। और एसे कई तरीके से Use करते है जो Internet Balance को ज्यादा Use होने से बचा सके। ऐसे में Internet Balance पर आपका पूरा अधिकार है और इसे बचाना भी उतना ही जरूरी है। तो Internet Balance समय-समय पर सबसे फास्ट तरीके से कैसे Check किया जाए तो यह आर्टिकल पूरा जरूर पढ़े मैं इसमें आपको जितना हो सके उतने आईडिया देने की कोशिश करूंगा।

Internet Balance क्या होता है?
Internet Data कैसे बचाएं?
Internet Data Check कैसे करें?

Internet Data Balance क्या होता है?
दोस्तो Internet पर सभी का बराबर अधिकार है। और यह बातें 50-50% ही सही है। जिन्हें Internet के बारे में ज्यादा जानकारी है या फिर जो Internet का अधिक से अधिक इस्तेमाल करते है। उसके लिए Internet पूरी तरह से बराबर या सामान्य नहीं होता है। Internet पर दी गई जानकारी एक सामान्य व्यक्ति के लिए सामान्य रोल अदा करती है। पर जो ब्लॉगर है रिसर्चर है या यूट्यूब है या फिर जो Web 3.0 Use करता है या फिर डार्क वेब Use करता है। उसके लिए वही जानकारी अर्निंग का सोर्स बन जाती है।

तो यह Internet कोई सामान्य चीज नहीं है ना ही यह कोई छोटी बात है। पर अगर देखा जाए Internet Balance, तो वह भी अलग-अलग तरीके से अलग-अलग व्यक्ति के लिए काम करता है तथा हर व्यक्ति इसके लिए इस्तेमाल को अलग-अलग तरीके से देखा है। ऐसे में Internet Balance पैसे देकर खरीदा जाता है। और इसकी वैल्यू या फिर कीमत हरेक देश में अलग-अलग हो सकती है। पर हमारे भारत देश में यह लगभग 8 से लेकर ₹20 रुपय 1GB के लिए होता है। और इसे Use करना काफी आसान है।

Internet Balance Use करने के लिए आपको सबसे पहले Internet के सेटिंग जांचने में पडते है। और उन्हें  सही तरीके से लगाना पड़ता है। Internet के कई सारे सेटिंग होते है। कई सारे APN और कई सारे VPN होते है। उनके हिसाब से ही Internet काम करता है। Internet Balance यूज़ करते वक्त आप कौनसी फाइल कितने एमबी की Download कर रहे हो इसके हिसाब से इंटरनेट डाटा खर्च होता रहता है। और इनपुट और आउटपुट यानी की Image, Videos, Songs, Files search करने से लेकर Download करने तक वह जितने साइज की फाइल है। उससे Related ही Data Use होता है।

Internet Balance खर्च होने का और किसी फाइल या स्टोरेज का मापन एक ही है। और वह KB, MB, GB और TB के हिसाब से नापा जाता है। अब यह स्टोरेज हर एक कंप्यूटर और स्मार्टफोन के लिए सामान ही काम करता है। तो यह हो गई Internet के Data Files और Internet Balance की छोटी सी झलक या जानकारी।

Internet Data कैसे बचाएं?
दोस्तों वैसे तो Internet Data बचाने के कई सारे तरीके और 20 से 30 आइडिया मैंने मेरे वेबसाइट पर पहले से आप तक पहुंचाएं है। तो Internet Data बचाना कोई बड़ी बात नहीं है। आपको जो जरूरी पेज नहीं है या फिर काफी ज्यादा बड़ी फाइल की जरूरत नहीं है उन्हें लोड नहीं करना है। जिससे आपका जरूरी Data  फिजूल खर्च होना बच जाएगा। Internet बचाने के तरीके में उसे कंट्रोल करना भी जरूरी है।

यानी कि जहां पर Internet Data फिजूल का खर्च हो रहा है। उस ऑप्शन को या फीचर को आप को डिसेबल करना होता है। और हो सके तो आपको Daily Data Limit भी Smartphone में लगाने होते है। आपको अपने स्मार्टफोन सेटिंग में कई सारे Daily Data Limit लगाने के Feature या फिर Monthly Data Limit लगाने के Feature मिल जाते है। जिसका उपयोग आप Data बचाने के लिए आराम से कर सकते हो।

  • Data बचाने के 10 तरीके

Internet Data Check कैसे करें?
तो दोस्तों अब यह हमारा आर्टिकल का Main Point और जरूरी Topic है कि Internet Data Check कैसे करते है। तो दोस्तों यहां पर मैं आपको Internet Data Check करने के लगभग 3 तरीके बता रहा हूं। जो सबसे कारगर और उपयोगी तरीकों में से एक है। जो आपका Data कितना Use हुआ है। वह Check करवा सकते है। तो चलिए दोस्तों वह तरीके देखते है।

Internet Data Check कैसे करें?

दोस्तों Data Check करने के लिए आपको सबसे पहले कोई भी सोर्स नहीं मिलता था। जो सबसे फास्ट हो तो उसके लिए कई सारे सिम कंपनी ने स्टार 121 का उपयोग करने की सलाह देती थी।  और कई सारी कंपनियां *123# या *123# का उपयोग करके भी आपको Internet Data Check करवा देती थी और आज भी ओ तरीका यूज़ किया जाता है। 


छोटे से बटन वाले फोन में या फिर स्मार्टफोन में भी यह तरीका आसान होने के साथ-साथ थोड़ा बहुत मुश्किल वाला भी लगता है। क्योंकि इस तरह के में Internet Data तक पहुंचने के लिए आपको कई सारे स्टेप को फॉलो करना पड़ता था या फिर कई सारे नंबर क्लिक करके रिप्लाई करना पड़ता था। तब जाकर आप अपने Internet Data को जान सकते थे।

Sim Provider के App Use करके Data Check कैसे करें?

Sim Provider जिसमें एयरटेल, आइडिया, वोडाफोन, जियो जैसे कई सारे Sim Provider भारत में मौजूद है। और यह अपने Application भी गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर  यूजर के लिए मौजूद करवाते है। जिससे आप उनकी सर्विस को काफी आसानी से एक्सेस कर सकते हो। अपने रिचार्ज कर सकते हो और Internet Data को भी जान सकते हो।

 इसके लिए आपको आपके मनपसंद सिम कंपनी का Application Download करके उसमें आपके सिम नंबर से Account बनाना पड़ता है और यह प्रोसेस पूरी करके आप अपना रिचार्ज या फिर Internet Balance उसी Application में Check कर सकते हो।  कि आपने कितना डाटा खर्च किया है और कितना डाटा बचा है वह जान सकते हो और उसे Use कर सकते हो।

दोस्तों  इंटरनेट डाटा और जाचने का तीसरा सबसे बेस्ट तरीका मैं आपको यहां पर बता रहा हूं।  इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में ही एक सेटिंग मिलता है। जिससे आपको Unable करना होगा।

Daily Data Limit Unable करके Data Check कैसे करें?

दोस्तो Data को Daily Limit के हिसाब से Use करने के लिए या फिर इसका हिसाब-किताब रखने के लिए भी आपका स्मार्टफोन आपको एक सेटिंग दे देता है। जिससे Daily या Monthly Limit के हिसाब से आप Unable कर सकते हो। ऐसे में आप कितने जीबी का Internet Data अपने स्मार्टफोन के लिए रिचार्ज करवाते हो। इसके हिसाब से Daily Limit Unable करके एक Limit add करना होता है।

मान लीजिए आप 2GB तक का Internet Data अपने लिए रिचार्ज करवाते हो तो, Daily Limit के लिए आपको 2GB add करना होता है और स्मार्टफोन आपको उसके हिसाब से स्क्रीन के सबसे ऊपर यह शो करवाएगा कि आपने अबतक कितना डेटा Use किया है।


तो दोस्तों यह 3 तरीके आपको अपना स्मार्टफोन का Data या फिर Data Status Track करने का एक आसान मौका दे देते है। जिससे आप अपने Internet Data को फिजूल में खर्च होने से बचा सकते हो। साथ में उसे जांचकर अपने लिए अगले स्ट्रेटजी बना सकते हो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ