Contact Backup क्या होता है? Contact का Backup कैसे लेते है?

 नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY पर आपका फिर से एक बार स्वागत है। दोस्तो आपके फोन में कई सारे Contact होते है। कई सारे फोन नंबर को आपको हमेशा सिक्योर रखना जरूरी होता है। और ऐसे में जब भी आप कोई फोन नंबर अपने फोन में सेव करते हो तो वह आपके लिए काफी जरूरी हो जाता है।

पर दोस्तों ऐसे कॉन्टैक्ट आपके पास रहना काफी जरूरी है। और इसीलिए उसका Backup लेना भी उतना ही जरूरी है जितना उन्हें स्टोर करना। तो Contact का Backup कैसे करते है। इसके बारे में आज का यह आर्टिकल है। इसे पूरा जरुर पढ़े और अपने लिए किसी भी Contact को Backup लेना सीखे।

contact, contact backup, contact import, contact export, contact import export. number backup,












x

Contact Backup क्या होता है?

Contact का Backup कैसे लेते है?

Contact का Backup क्यू लेते है?


Contact Backup क्या होता है?

दोस्तों वैसे तो आप अपने स्मार्टफोन में किसी भी File का Backup ले सकते हो यहां तक की फोटो वीडियोस जिप File जैसे कई सारे File्स को आप आसानी से Backup ले सकते हो। तो उनमें से एक यह भी है कि आप Contact का भी Backup ले सकते हो। यह Backup काफी जरूरी होता है। तो Contact Backup यानी कि किसी भी Contact के डिलीट होने के बाद भी आप उन Contact दोबारा से अपने फोन में रिस्टोर करा देते हो, यह तरीका काफी आसान होता है।


जब भी किसी File को Backup लिया जाता है। तो उसके दो File तैयार होते है। एक File वो होती है जो स्मार्टफोन में मेन होती है और दूसरी File Backup की तौर पर आपके स्मार्टफोन में आ जाती है। यह File आप फोन स्टोरेज, मेमोरी स्टोरेज या एसडी कार्ड में सेव रख सकते हो और अपने अनुसार उसे दोबारा से इंस्टॉल या रिस्टोर करके यूज कर सकते हो।


Contact का Backup कैसे लेते है?

दोस्तो पिछले पोस्ट में हमने Contact Import Export कैसे करें? यह देखा था। वह तरीका अगर आप सीख गए हो तो आपको Contact को Backup लेने में कोई परेशानी नहीं होगी। तो शुरू में पहले आप Contact Import Export क्या है? वह जान ले उसके बाद ही यह प्रोसेस सीखें क्योंकि ContactExport करना या Import करना जैसे काम काफी सावधानी पूर्वक करने होते है।


और अगर ऐसा नहीं किया जाता तो उसमें से आधे अधूरे Contact ही Import Export होते है। या फिर साधारण भाषा में कहे तो मुव या कॉपी हो जाते है। और वह भी गलत फोल्डर या जगह पर इसलिए आपको सबसे पहले Contact Import Export को समझना होगा।

 

इसके बाद हम जानते है कि Contact का Backup VCF File में कैसे लिया जाता है। तो Contact का Backup लेना है तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपना Contact सेक्शन अपने स्मार्टफोन में ओपन करना है। इसमें आपको कई तरह के सेटिंग देखने को मिलते है। अब आप को सुनिश्चित करना है कि आपको सिम कार्ड में से Contact Backup लेना है या फिर स्मार्ट फोन के मेमोरी कार्ड से Contact को Backup लेना है। फिर आपको Contact को शो करवाना होगा तो आपको जिस जगह से Contact का Backup लेना है। वह Contact सबसे पहले मैन Contact लिस्ट में शो करवाएं ।


कई स्मार्टफोन में आप बिना मेन Contact में Contact शो करवाए भी सीधा Contact का Backup ले सकते हो। तो Contact लिस्ट में आपने चुनी हुई कॉन्टैक्ट्स लिस्ट शो करवाइ है तो आपको अब Contact लिस्ट के लेफ्ट या राइट साइड में थ्री डॉट्स पर या 3 डॉट्स पर क्लिक करना है और सेटिंग पर क्लिक कर देना


 है। इस सेटिंग ऑप्शन में आपको और भी कई तरह के सेटिंग मिल जाएंगे। कैसे की डुप्लीकेट Contact को मर्ज करना, Contact को Import Export करना या फिर Contact का कॉल रिकॉर्डर बदलना जैसे सेटिंग आप आसानी से कर सकते हो। तो आपको Contact Import Export ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। यहां से ही आप Contact को Import औरExport करते हो। पर फिलहाल हमें Contact का Backup लेना है। तो इसके लिए आपको Backup या शेयर पर क्लिक कर देना है।


शेयर ऑप्शन से आपको सारे Contact शेयर भी कर सकते हो पर फिलहाल हमें Backup लेना है। इसलिए आपको वो Contact शेयर ना करके उस File को अपने File मैनेजर पर क्लिक करके एक VCF File बना लेनी है। File मैनेजर पर उन्हें Contact शेयर करने से एक VCF File ऑटोमैटिक बन जाएगी। यह File आपके सारे Contact को Backup लेगी और कुछ ही केबी का साइज यूज़ करके । अगर आप दूसरे किसी माध्यम से उस File को शेयर करते हो तो भी उस माध्यम से VCF File ही सेंड हो जाएगी तो दूसरे के पास भी आपके सारे के सारे Contact पहुंच जाएंगे।


Contact का Backup क्यू लेते है?

दोस्तो File हो या फिर Contact हो उसका Backup इसीलिए लेते है। क्योंकि वह File डिलीट होने के बाद भी आप के पास बनी रहे। इससे उस File या Contact के दो जगह पर दो स्टोरेज बन जाते है। इससे फोन को रिबूट, रीस्टार्ट या रिसेट करने के बाद भी वह Contact आपके पास मौजूद रहते है। इससे Contact को दोबारा से पाने में तकलीफ नहीं होती है। और आप जितने Contact चाहे उतने Backup ले सकते हो।


फोन खोने के बाद सबसे पहला सवाल यही होता है कि आपको आपके पहले से मौजूद Contact मिल पाएंगे या नहीं। तो यह तरीका आपके स्मार्टफोन में पहले से मौजूद होता है कि आप सभी Contact का Backup ले सको। पर अगर किसी कारणवश आपको यह फीचर नहीं मिलता है तो आपको प्ले स्टोर से कई अप्लीकेशन मिल जाते है जो आपको Contact Backup लेने के लिए मदद करते है।

दोस्तों ज्यादातर फोन को Contact की काफी जरूरत होती है। बिना Contact कि आप किसी को भी कॉल नहीं कर सकते हो और दोबारा से सारे Contact को सेव करना भी काफी लंबा प्रोसेस होता है। इसीलिए पुराने Contact का Backup लेकर उन्हें दोबारा से सही जगह पर Import करना यह सबसे सुरक्षित तरीका होता है।


Contact Backup लेने की जरूरत सबसे ज्यादा फोन को रिस्टोर करने पर होती है। क्योंकि रिस्टोर करने पर फोन के सारा डाटा डिलीट हो जाता है। उसमें से Contact भी एक महत्वपूर्ण डाटा होता है और इस डाटा को दोबारा से Import करना लंबा प्रोसेस बन जाता है। और उसका छोटा सा आईडिया यही है कि आपको सारे Contact को दोबारा से Import करना और वह Import करने के लिए आपके पास Contact की VCF File का मदद करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ