Whatsapp Theme Change कैसे करें?

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओमकार और मेरी Website पर आपका फिर से स्वागत है। दोस्तों Whatsapp तो आप इस्तेमाल करते ही हो और आज 10 में से 9.7 लोग Whatsapp को यूज़ तो कर ही रहे है। तो ऐसे में Whatsapp से रिलेटेड हमने कई सारे पोस्ट वेबसाइट पर अपलोड किए है। इस  पोस्ट में से एक सिंपल सा आईडिया आपको पहुंचा रहा हूं। पोस्ट थंबनेल से आपको जानकारी मिल गई होगी कि आज हम किस विषय के बारे में जानकारी लेंगे तो अगर आप भी यह चाहते हो कि Whatsapp का Theme बदलना है। तो यह पोस्ट आपके लिए ही है। इस पोस्ट में हम Whatsapp Theme को बदलने का तरीका जानेंगे।

  • Whatsapp क्या है?
  • Whatsapp Theme क्या होते है?
  • Whatsapp Theme Change कैसे करें?


Whatsapp क्या है?

दोस्तों अगर आप ऐसा सोच रहे है कि यह कैसा सवाल या फिर टाइटल दिया है कि Whatsapp क्या है? तो मैं आपको बता दूं आजकल  कई लोगों को Whatsapp क्या है? इसके बारे में पता नहीं है। मैंने कई पोस्ट में इसका जिक्र किया है कि 10 में से 9 लोग उसी हिसाब से 100 में से 95 लोगों को ही Whatsapp चलाना या फिर इस्तेमाल करना आता है। बचे हुए 100 में से 5% लोग Whatsapp के बारे में नहीं जानते है। इसलिए मैंने यह टाइटल और टॉपिक भी कवर करने का सोचा। वैसे आज का यह पूरा पोस्ट Whatsapp Theme Change करने पर मौजूद है। पर Whatsapp क्या है? यह जानना भी उतना ही जरूरी है।


Whatsapp एक फ्री मैसेजिंग एप है। जो एक अमेरिकन कंपनी है। इसका अभी का ओनर मार्क जुकरबर्ग है। और यह फेसबुक के अंतर्गत काम करती है। शुरुआती दिन में Whatsapp सिर्फ मैसेजिंग एप था। जिसे बार-बार अपडेट करते हुए इसे आज एक बेहतर App बनाया है। इसमें आप टेक्स्ट मैसेज के अलावा वीडियो ऑडियो और फोटो भी सेंड कर सकते हो। आज इस एप्लीकेशन पर आप ऑडियो और वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हो। साथ में इस पर जीपीएस लोकेशन भेजना और पेमेंट या पैसे भेजना या रिसीव करना भी आसान है। 


Whatsapp को 2009 में ऑफिशियलली रिलीज किया गया था और Whatsapp को 5 बिलियन से ज्यादा प्ले स्टोर पर डाउनलोड किया गया है। साथ में अगर एप्पल आईओएस की बात करें तो इस पर भी दो बिलियन से ज्यादा बार Whatsapp डाउनलोड किया जा चुका है। यह एप्लीकेशन यूजर के लिए तो फ्री है। पर इसके जरिए भी Whatsapp काफी पैसे कमाता है। Whatsapp application एंड्राइड वर्जन के साथ-साथ Apple, Blackberry, Window प्लेटफार्म के जरिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।


Whatsapp एप्लीकेशन में शुरुआती Official Whatsapp App के साथ-साथ Whatsapp Business, GB Whatsapp, Whatsapp Golden, OG Whatsapp जैसे कई Whatsapp के प्रकार आते है। इसमें से Official Whatsapp और Business Whatsapp के अलावा Web Whatsapp में भी Official Whatsapp के पास है। बाकी के व्हाट्सएप ऐप मोड एप्लीकेशन है यानी कि यह मेन कंपनी से जुड़े हुए नहीं है।


Whatsapp Theme क्या होते है?

दोस्तों Whatsapp में कई सारे फीचर्स मौजूद है। और इन्हीं फीचर्स में से एक Whatsapp Theme भी बेस्ट फीचर माना जाता है। इसमें आपको कोई ट्रिक किया हिडन फीचर नहीं मिलता है। यह Whatsapp का इंटरफ़ेस होता है। Theme का मतलब यही है कि एप्लीकेशन या Website का डिजाइन बदलना। तो इसी तरह से अगर आपको Whatsapp का डिजाइन या इंटरफ़ेस बदलना है तो आपको इसका Theme क्या है?  और इसे व्हाट्सएप पर किस तरह से अप्लाई या सेट किया जाता है यह समझना होगा ।


Whatsapp का थीम अगर आप बदलते हो तो इससे दिखाई देने वाले Whatsapp के कांटेक्ट और मैसेजेस का कलर और फोंट बदलता है। और आपको एक अलग ही Whatsapp Logo देखने को मिलता है। इससे आप कई लोगों को इंप्रेस कर सकते हो। यहां तक कि लोग आपसे पूछेंगे कि आपने यह कैसे किया? इससे आपको एक अलग ही यूजर फ्रेंडली लुक Whatsapp को देने का मौका मिलता है।


Whatsapp के Theme में आपको पहले से मौजूद कुछ Whatsapp के वॉलपेपर या इमेजेस मिलते है। साथ में आप Theme बदलते वक्त अपने ही कुछ फोटोस या फिर वॉलपेपर भी थीम में इस्तेमाल कर सकते हो या अपलोड कर सकते हो। इसमें आप मीडियम रेंज तक यानी कि 150Kb से लेकर 200 Kb के आसपास इमेज अपलोड करते हो तो आपको फायदा होगा। अगर ज्यादा बड़ी इमेज को अपलोड करोगे तो इससे आपका Whatsapp थोड़ा धीरे चलते हुए देखने को मिलेगा।


Whatsapp Theme Change कैसे करें?

दोस्तों Whatsapp पर Whatsapp Theme को अपलोड करना, Theme Change करना या बदलना काफी आसान है। कुछ 2 से 3 स्टेप में ही आप यह काम पूरा कर सकते हो। इसके लिए सबसे पहले आपको अपना Whatsapp Account login या ओपन कर लेना है।


यहां पर मैं आपको बता दूं आपको Official Whatsapp डाउनलोड नहीं करना है। क्योंकि Official  Whatsapp दूसरे Third Party Whatsapp App से हमेशा बेहतर रिजल्ट नहीं देते आ रहा है। इसमें कई सारी कमियां आज भी Whatsapp ने छोड़ी है। तो आपको इस काम के लिए GB Whatsapp या OG Whatsapp डाउनलोड करना है। क्योंकि GB Whatsapp या फिर Unofficial Whatsapp में ही आपको एक्स्ट्रा फीचर मिलेंगे।


तो आपको GB Whatsapp या फिर अलग-अलग Whatsapp डाउनलोड करने है। तो यहां पर क्लिक कर दे यहां पर आपको अलग-अलग Whatsapp के प्रकार जानने को मिलेंगे। इसमें से GB Whatsapp को डाउनलोड करें और GB Whatsapp इंस्टॉल कर ले। इंस्टॉल करने के बाद आपको GB Whatsapp पर अपना अकाउंट बनाए। इसके लिए अपना स्मार्टफोन नंबर और नाम डालिए। प्रोफाइल फोटो को अपलोड करिए और एक अकाउंट बनाएं। अकाउंट बनाने के बाद आपको मेन पेज पर ही प्लस का आइकन देखने को मिलेगा इस प्लस के आइकन पर क्लिक कर दे और इसमें भी आपको कई फीचर्स या फिर ऑप्शन मिलेंगे। जहां पर आपको पेंसिल का एक आइकन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक कर दें।


अब ब्रश के आइकन पर क्लिक करने के बाद आपको अलग-अलग Theme देखने को मिलेंगे। सबसे पहले उन Theme को लोड या फिर डाउनलोड कर ले। इसके बाद उस Theme को अप्लाई कर दीजिए। जिस तरह का Theme आपने अप्लाई किया है उसी तरह का या फिर डिजाइन का Whatsapp Interface आपको देखने को मिल जाएगा। बस यहां पर आपका काम पूरा हुआ आपने अपना Whatsapp Theme बदल लिया है।


Whatsapp Theme क्यों बदलते है?

दोस्तों Theme एक ऐसा फीचर्स होता है जिससे  व्हाट्सएप का पूरा इंटरफ़ेस या होमपेज नया किया जा सकता है बदला जा सकता है। इससे आसानी से लोगों को प्रभावित किया जा सकता है। इससे आपके उस एप्लीकेशन का पूरा का पूरा लुक और इंटरफ़ेस बदलता है  और नए इंटरफेस के साथ टेक्स्ट और प्रोफाइल फोटो का शिक्षण भी बदलता है। जिसे देखने के बाद लोगों को ऐसा लगता है कि आपके पास कोई हिडेन फीचर है या फिर आप प्रो व्हाट्सएप यूजर हो।


 किसी भी एप्लीकेशन का या फिर व्हाट्सएप का वही पुराना लुक देख देख कर लोग बोर होने लगते है। और उसी एप्लीकेशन में कुछ नया और अपडेटेड चीज देखना पसंद करते है। और इसी वजह से भी कई लोगों को Official Whatsapp पसंद नहीं आता और प्रो फीचर के लिए यूजर GB Whatsapp के जरिए कुछ एक्स्ट्रा फीचर या थीम बदलना पसंद करते है।


 इस तरह के फीचर में आपको  कई तरह के एक्स्ट्रा ऑप्शन, थीम, डिजाइन मिलते है। हर एक आइकन के अलग-अलग शेप और डिजाइन मिलते है। साथ में फोंट का कलर और स्टाइल भी अलग-अलग देखने को मिलते है। इससे Whatsapp और भी बढ़िया बन जाता है। इसलिए Whatsapp का Theme बदलना जरूरी है। और Unofficial Whatsapp के जरिए लोग उसे बदलना पसंद कर रहे है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ