नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका स्वागत है । दोस्तों पिछले पोस्ट में हमने PicsArt में कस्टम फोंट किस तरह से ऐड किए जाते हैं या फिर करते हैं इसके बारे में काफी विस्तार से पूरा एक आर्टिकल देखा था । तो दोस्तों मुझे कुछ कमेंट आने के बाद में आपको यह पोस्ट भी दे रहा हूं । कुछ लोगों द्वारा कमेंट में यह पूछा गया कि PicsArt में प्रीमियम Font किस तरह से ले लिए जाते हैं और वह भी बिना पैसे एप्लीकेशन ओनर को दिए । यानी यूजर्स को PicsArt के प्रीमियम फोंट फ्री में इस्तेमाल करने है । तो यह काम काफी आसान है और पुराने ट्रिक की तरह ही काम करता है । आपको इसके लिए या तो हमारा पूरा ना आर्टिकल पढ़ लेना चाहिए या फिर मैं आपको इस पोस्ट में भी वह ट्रिक्स बता दूंगा । क्योंकि दोनों पॉइंट या फिर मुद्दे जानने के बाद आपको यह ट्रिक काफी आसान लगने लगेगी और आप ट्रिक को सही तरह से कर पाओगे । तो चलिए दोस्तों, मैं आपको इस पोस्ट में क्या कुछ नया जानने को मिलेगा वह पॉइंट बता देता हूं । जिस पर हम नीचे विस्तार से जानकारी लेंगे ।
◆ PicsArt के प्रीमियम फोंट क्या होते हैं?
◆◆ PicsArt के प्रीमियम फोंट फ्री में कैसे डाउनलोड करें
◆◆◆ PicsArt के प्रीमियम Font इस्तेमाल करने के लिए क्या करना होता है
1 ] PicsArt के प्रीमियम फोंट क्या होते हैं ?
दोस्तो आप PicsArt का इस्तेमाल फोटो एडिटिंग के लिए तो करते ही हो और ऐसे में आपको कई तरह के Font अपने फोटो में इस्तेमाल करने होते हैं । Font का दरअसल कुछ टेक्स्ट फोटो पर ऐड करने के लिए इस्तेमाल करते हो । जिसमें किसी पोस्ट का टाइटल या फिर थंबनेल बनाते वक्त आपको उस पोस्ट का टाइटल लिख कर लोगों को बताना होता है और ऐसे बैनर बनाकर अपने वेबसाइट में अपलोड करने होते हैं या फिर आप किसी भी अन्य काम के लिए या अपनी फोटो एडिट करते वक्त भी अलग-अलग फोंट से अपने फोटो पर टेक्स्ट ऐड कर देते हो । तो उस लिखाई को ही फोंट कहा जाता है । जिसे आप साधारण भाषा में अक्षर या अंक के प्रकार भी कह सकते हो । अब अगर आप PicsArt का इस्तेमाल करते हो तो आपको कुछ 7 से 8 फ्री फोंट इस्तेमाल करने को मिलते हैं पर वह फोंट आपको ज्यादा कुछ पसंद नहीं आते हैं क्योंकि उसका लुक और स्टाइल काफी कम अट्रैक्टिव दिखाई देता है और आप चाहते हो कि PicsArt में जो प्रीमियम Font है वह आपको डाउनलोड और इस्तेमाल करने को मिल जाए तो यह भी काम काफी आसान है ।
दोस्तों PicsArt ऐप को फ्री Font के अलावा कुछ अलग अलग एक्स्ट्रा फोंट भी स्टाइल में इस्तेमाल करने को दे देता है । पर उन्हें आपको इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले पैसे देकर उन फोंट को खरीदना होता है । तब जाकर आप वह फोंट इस्तेमाल कर सकते हो । पर अगर आप चाहते हो कि वह प्रीमियम फोंट फ्री में ही डाउनलोड हो जाए तो यह किस तरह से किया जाता है इस पर भी मैं नीचे के मुद्दे में विस्तार बताऊंगा ही । पर फिलहाल आप यह समझे कि आपको PicsArt के प्रीमियम फोंट में कुछ एक्स्ट्रा स्टाइल में फोंट मिल जाती है ।
2 ] PicsArt के प्रीमियम फोंट फ्री में कैसे डाउनलोड करें ?
दोस्तों यहां पर मैं आपको सबसे पहले यह बता दो कि मैं यह जो कुछ इंफॉर्मेशन बता रहा हूं यह एक ही ट्रिक की तरह काम करती है । यानी कि आपको PicsArt जैसे फोंट इंटरनेट से किस तरह से डाउनलोड डाउनलोड करने हैं और उन्हें पिकआर्ट में अब ऐड करने हैं । उसके बारे में बता रहा हूं। तो दोस्तों PicsArt में जो भी Font पहले से मौजूद है उन्हें आप जब भी इस्तेमाल करते हो तो वह Font प्रीमियम Font होने की वजह से PicsArt उसे इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं देता है । जब भी आप वह Font इस्तेमाल करते हो तो वह फोंट पहले खरीदना जरूरी है यही मैसेज PicsArt आपको बता देता है और अगर आप वह फोंट इस्तेमाल करते हो तो वह फोटो सेव नहीं हो पाती है । इसलिए आपको यह लगता है कि वही Font आपके किसी फोटो टेक्स्ट के लिए जरूरी है तो उसे किस तरह से इस्तेमाल में लाया जाए ? तो मैं आपको इसी क्वेश्चन के बारे में बताने वाला हूं ।
तो दोस्तों अगर आपको कोई PicsArt की फोंट पसंद आती है और वह प्रीमियम फॉर्मेट में है तो उसे सबसे पहले सिलेक्ट करें या जांच ले और उसका नाम क्या है वह पता करे । फिर वही नाम आपको किसी भी ब्राउज़र में सर्च करना है और इस काम के लिए आप क्रोम ब्राउज़र को भी ले सकते हो क्योंकि यह सबसे बेस्ट ब्राउजर मेरे हिसाब से है । अगर आप क्रोम ब्राउज़र में वही फोंट सर्च करते हो और उस Font के नाम के आगे ttf लिखते हो तो वह Font जिस वेबसाइट पर मौजूद है वह वेबसाइट आ जाएगी । जहां से आपको उस Font का जिप फाइल में डाउनलोड कर लेना है और मेरे हिसाब से dafont या 1001freefonts यह वेबसाइट सबसे बेस्ट वेबसाइट है । जहां पर आपको काफी सारे फोंट मिल जाते हैं । अब अगर आपने जो फोंट आपको जो फोंट चाहिए वह जिप फाइल द्वारा डाउनलोड कर लिया है तो उसे अपने फाइल मैनेजर से एक्सट्रैक्ट करें और उसमें से टीटीएफ एक्सटेंशन की फाइल अलग कर ले या फिर PicsArt के फोंट फोल्डर में पेस्ट कर दें । PicsArt में किस तरह से एक्स्ट्रा Font ऐड किए जाते हैं उसके बारे में हमने पिछले पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप इंफॉर्मेशन ली है । आप चाहे तो नीचे दी गई लिंक द्वारा उस पोस्ट को भी पढ़ सकते हो और PicsArt में अपनी मनचाही फोंट ऐड कर सकते हो ।
>> PicsArt में कस्टम फोंट कैसे ऐड करें ?
दोस्तों PicsArt में कई सारे प्रीमियम Font है । आपको हर एक Font को देखना है और जो फोंट पसंद आती है उसका नाम किसी भी ब्राउजर में सर्च करके उसकी जिप फाइल डाउनलोड करनी है और सेम ऊपर बताई गई प्रोसेस को फॉलो करते हुए फाइल को एक्सट्रैक्ट करके उसमें से Font की फाइल अलग करनी है और PicsArt के Font फोल्डर में Move, Copy या extract कर देनी है ।
3 ] PicsArt के प्रीमियम Font इस्तेमाल करने के लिए क्या करना होता है ?
PicsArt की Font खरीद लेना
PicsArt की Font को डाउनलोड करके इस्तेमाल करना
#1 ] PicsArt की प्रीमियम फोंट खरीद लेना
दोस्तों PicsArt की प्रीमियम फॉन्ट अगर आपको इस्तेमाल करनी है तो उसके लिए मैं आपको वह Font खरीदना पड़ेगा पर मेरे बताए हुए ट्रिक द्वारा आपको उस Font को खरीदने की जरूरत नहीं है । पर अगर आप वह Font खरीदना ही चाहते हो तो खरीद कर भी इस्तेमाल कर सकते हो । पर अगर आप PicsArt का प्रीमियम प्लान खरीदना चाहते हो तो 199 रूपीस में आपको वह 1 मंथ के लिए खरीदना पड़ता है हालांकि PicsArt आपको 7 दिन के लिए फ्री ट्रायल पैक दे देता है पर उसके बाद आप का प्रीमियम पैक का प्लान ऑटोमेटिक शुरू हो जाता है । जहां से आपके पैसे बैंक से कटने का दिक्कत शुरू हो जाती है । इसलिए मैंने बताए हुए ट्रिक को फॉलो करें और PicsArt की प्रीमियम Font फ्री में इस्तेमाल करें ।
#2 ] PicsArt की प्रीमियम फोंट को डाउनलोड करके इस्तेमाल करना
दोस्तों PicsArt की प्रीमियम Font को या फिर किसी भी प्रीमियम चीज को खरीदना नहीं है और फ्री में ही इस्तेमाल करना है तो सेम उसी तरह के कई सारे फाइल्स, फोंट, पीएनजी इमेज, टूल्स इंटरनेट पर पहले से मौजूद है । इसलिए अगर आप Font को इस्तेमाल करना चाहते हो तो उसकी सेम फाइल डाउनलोड करके इस्तेमाल करें या फिर पीएनजी को आप गूगल इमेज द्वारा डाउनलोड करके भी इस्तेमाल कर सकते हो । ऐसे ही आसानी से ना मिलने वाले ट्रिक और hidden फीचर्स का पता लगाने के लिए वेबसाइट को सब्सक्राइब करे ।
दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना कि " PicsArt के प्रीमियम फोंट क्या होते हैं? PicsArt के प्रीमियम फोंट फ्री में कैसे डाउनलोड करें? PicsArt के प्रीमियम Font इस्तेमाल करने के लिए क्या करना होता है? What are the premium fonts of PicsArt? How to download PicsArt's premium fonts for free? What does it take to use PicsArt's Premium Font? "
तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin , Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।
लोग चाहते हैं कि आप बेहतर करें, लेकिन वो कभी नहीं चाहते कि आप उनसे बेहतर करें | OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ