नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों हमने पिछले कई सारे पोस्ट में यह देखा है कि एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है और किस तरह से हम एफिलिएट मार्केटिंग द्वारा पैसे कमा सकते हैं इसमें हमने सीजे एफिलिएट मार्केटिंग अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग फ्लिपकार्ट एफिलिएट मार्केटिंग के साथ-साथ Share A Sale एफिलिएट मार्केटिंग के पोस्ट में काफी सारे नए और पुराने मुद्दे और जानकारी ली है ।
तो अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग में पैसा कमाना चाहते हो तो वह पोस्ट भी पढ़ सकते हो । पर अगर आपने एफिलिएट मार्केटिंग द्वारा कुछ शुरुआत की हो या उनके ऐड अपने वेबसाइट पर लगाए हो तो उसके बाद आपको क्या कुछ करना जरूरी है या फिर किन बातों पर आपको ध्यान रखना है यह जानना भी उतना ही जरूरी है ।
तो दोस्तों एक बार आप एफिलिएट मार्केटिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करते हो साथ में उनका अप्रूवल पाकर ऐड भी अपनी वेबसाइट पर लगाते हो पर आपको कुछ बातें जो हमेशा ध्यान में रखनी है और क्या है वह बातें इसके बारे में हम इस पोस्ट में काफी विस्तार से जानेंगे । सबसे पहले मैं आपको यह बता देता हूं कि इस पोस्ट में आपको क्या कुछ नया इंटरेस्टिंग और यूज़फुल जानने को मिलेगा ।
◆ एफिलिएट मार्केटिंग के रूल्स
◆ एफिलिएट मार्केटिंग के लिए कौन रजिस्ट्रेशन कर सकता है ?
◆ एफिलिएट मार्केटिंग इस्तेमाल करते वक्त क्या ध्यान में रखना जरूरी है ?
◆ क्या एफिलिएट मार्केटिंग से सच में पैसे मिल सकते हैं ?
एफिलिएट मार्केटिंग के रूल्स
दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग इस्तेमाल करते वक्त या उस कंपनी के अपनी वेबसाइट पर लगाने के बाद आपको कुछ रूल्स फॉलो करने पड़ते हैं या फिर उनका असर आपकी वेबसाइट पर होता है । अलग-अलग कंपनियों के या वेबसाइट के अलग-अलग एफिलिएट रूल होते हैं और अगर आप वह रूल फॉलो नहीं करते हो या फिर अपने टारगेट पूरे नहीं करते हैं तो आपका अकाउंट डीएक्टिव हो जाता है और यह कई सारे लोगों के साथ होता आ रहा है । तो क्या है वह रूल वह आज के इस पोस्ट में हम देखेंगे । साथ में यह भी देखेंगे कि डीएक्टिव अकाउंट को किस तरह से दोबारा शुरू किया जा सकता है ।
#1 ] वेबसाइट पर ट्रैफिक ज्यादा हो
दोस्तों जब भी कोई एफिलिएट मार्केटिंग वेबसाइट पर आप रजिस्ट्रेशन करते हो तो वह कंपनी यह देखती है कि आप की वेबसाइट पर कितना ट्रैफिक आ रहा है । अगर आप पहली बार वेबसाइट बना रहे हो या फिर आप की वेबसाइट पर कम पोस्ट की वजह से या गलत सेटिंग की वजह से ट्रैफिक कम आ रहा है तो आपको एफिलिएट मार्केटिंग में करियर करना मुश्किल जा सकता है ।
क्योंकि ज्यादा ट्रैफिक हो तो ही आप एफिलिएट मार्केटिंग द्वारा कंपनी के प्रोडक्ट बेच सकते हो या फिर आपका ट्रैफिक किसी और वेबसाइट पर ट्रांसफर कर सकते हो पर अगर पहले से आप का ट्राफिक कम है, तो ना ही आप एफिलिएट कंपनियों के ज्यादा प्रोडक्ट बेच सकते हो ना ही किसी और वेबसाइट पर अपना ट्राफिक ट्रांसफर कर सकते हो ।
इसलिए शुरुआती दिनों में यानी कि आपके वेबसाइट पर कम से कम 100 पोस्ट नहीं हो जाते तब तक आपको एफिलिएट मार्केटिंग में नहीं जाना चाहिए या फिर आप के वेबसाइट पर डेली 2 से 3000 पब्लिक या विजिटर नहीं है तो तब एफिलिएट मार्केटिंग के लिए रजिस्ट्रेशन ना करें । इससे होगा यह कि आपको अपनी वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा काम करने का मौका मिल जाएगा और आपका अकाउंट भी डिएक्टिवेट नहीं होगा ।
एक बार अपने आप की वेबसाइट को बेहतर बनाया साथ में आपकी वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा ट्राफिक आने लगा तो आप उसमें एफिलिएट मार्केटिंग के ऐड चला सकते हो और पैसे कमा सकते हो क्योंकि आपकी जैसे भी वेबसाइट होगी, आपको वेबसाइट के लिए एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम की कंपनी ऐड तो जरूर देगी क्योंकि बेहतर वेबसाइट को कोई भी कंपनी एड देने से मना नहीं करती है । इसलिए सबसे पहले अपने वेबसाइट को बेहतर बनाएं उसके बाद ही एफिलिएट मार्केटिंग द्वारा पैसे कमाने के मामले में आगे आए ।
#2 ] बताए गए दिनों तक प्रोडक्ट बेचने का टारगेट
दोस्तों आपको जब भी कोई कंपनी या वेबसाइट है एफिलिएट मार्केटिंग के लिए अप्रूवल दे देती है । तब आप अपने डैशबोर्ड से किसी भी प्रोडक्ट के ऐड अपनी वेबसाइट पर लगा सकते हो । पर यहां पर आपका काम खत्म नहीं होता है क्योंकि हर एक वेबसाइट के लिए अलग-अलग दिनों तक प्रोडक्ट बेचने के टारगेट होते है ।
यानी कि अगर आप किसी वेबसाइट पर अप्रूवल पाते हो और वहां से आपको कुछ 180 या 200 दिन दिए जाते हैं अपना टारगेट पूरा करने के लिए और उतने दिनों तक आपको 5 से 10 प्रोडक्ट बेचने पड़ते हैं या फिर $50 तक का मुनाफा कमाना पड़ता है । तब जाकर आपका टारगेट पूरा होता है ।
अगर आप वह टारगेट पूरा नहीं करते हो और कंपनी यह देखती है कि आपकी वेबसाइट या प्रोडक्ट बेचने का सोर्स काफी नेगेटिव वर्क कर रहा है । तो आपसे वह अप्रूवल कंपनी वापस ले लेती है । इसलिए अपने एफिलिएट मार्केटिंग अकाउंट को अगर शुरू रखना है तो आपको अपना टारगेट समय रहते पूरा करना होता है ।
दोस्तों दरअसल मैंने CJ एफिलिएट मार्केटिंग और फ्लिपकार्ट एफिलिएट मार्केटिंग पर दो अकाउंट बनाए थे जो कि यह देखने के लिए थे कि एक अकाउंट से अगर प्रोडक्ट बेचा नहीं जाता है तो क्या होता है और उसी से रिलेटेड मैंने जानकारी इकट्ठा की और आप तक पहुंचा रहा हूं । तब मैंने यह जाना कि जिस अकाउंट पर प्रोडक्ट बेचे नहीं जाते हैं वह अकाउंट अमेजॉन के साथ-साथ CJ Affiliate के एफिलिएट अकाउंट भी डीएक्टिवेट हो गए ।
तो दोस्तों समय रहते अगर आप अपना टारगेट पूरा नहीं करते हो या उस कंपनी के प्रोडक्ट नहीं बेच पाते हो तो आपके लिए एफिलिएट मार्केटिंग एक सही रास्ता नहीं होगा । दोस्तो मुझे माफ कर देना मगर मैं आपको यहां पर डिमोटिवेट नहीं कर रहा हूं । पर यही बात सही है कि, आपको एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाना है तो आपके वेबसाइट पर या यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा होना जरूरी है । तो सबसे पहले वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाने पर ध्यान दो और एडसेंस से ही शुरू में पैसे कमाए ।
#3 ] सही लैंग्वेज में हो आपकी वेबसाइट
दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग के कई सारे कंपनियां इंटरनेट पर मौजूद है । पर कुछ कंपनियां आपकी हिंदी वेबसाइट को सपोर्ट करती है तो कुछ कंपनियां नहीं करती है । इसमें Share A Sale वेबसाइट को ही ले लीजिए । यह वेबसाइट आपकी हिंदी वेबसाइट को एफिलिएट मार्केटिंग के लिए सही नहीं समझती है इसलिए हिंदी ब्लॉगर या वेबसाइट इस एफिलिएट मार्केटिंग साइट पर अकाउंट बनाकर ऐड नहीं पा सकती है ।
ऐसे कई सारे और भी एफिलिएट प्रोग्राम है जो अलग-अलग भाषा को सपोर्ट नहीं करते हैं । इसलिए जब भी आप किसी एफिलिएट मार्केटिंग वेबसाइट पर अकाउंट बनाए तो यह जरूर देखें कि वह वेबसाइट किस लैंग्वेज को एफिलिएट मार्केटिंग के लिए सही समझती है और उसके हिसाब से ही उस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें ।
एफिलिएट मार्केटिंग के लिए कौन रजिस्ट्रेशन कर सकता है ?
दोस्तों वैसे तो मैंने पिछले ही पोस्ट में आपको यह बता दिया था कि एफिलिएट मार्केटिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कोई भी कर सकता है । इसका मतलब यह है कि जिसके पास वेबसाइट या युटुब चैनल है वह या फिर यह सोर्सेस किसी के पास नहीं हो तो भी आप किसी भी कंपनी के एफिलिएट मार्केटिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हो ।
पर दोस्तों कई सारे ऐसी वेबसाइट्स है जो की वेबसाइट के लिए ही एफिलिएट मार्केटिंग का फॉर्म अप्रूवल करती है क्योंकि जिन कंपनियों को अपने प्रोडक्ट बेचने है वह सिर्फ वेबसाइट या यूट्यूब का ही सहारा लेती है । पर इसमें आपको निराश होने की भी जरूरत नहीं है ।
दोस्तों कंपनियों को अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए एक बेहतर रास्ता या जरिया चाहिए होता है । फिर चाहे वह किसी भी तरह का हो उस से कंपनी को कोई भी लेना देना नहीं होता है । अगर आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर जिसमें वीडियो, ऑडियो प्लेटफार्म और ब्लॉक प्लेटफार्म शामिल है ऐसे प्लेटफार्म पर कंपनियां आपको जरूर ऐड दे देती है ।
इसके लिए आपको अपने सोशल मीडिया अकाउंट को काफी बढ़िया बनाना होगा यानी कि आपके पास कम से कम 5000 से 10000 फॉलोअर्स हो तो आप सोशल मीडिया अकाउंट की लिंक एफिलिएट मार्केटिंग के फॉर्म में इस्तेमाल कर सकते हो ।
अगर बात करें अमेजॉन की तो अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम भी आपको वेबसाइट और यूट्यूब की तरह अन्य सोशल मीडिया साइट पर ऐड रन करने की परमिशन दे देता है । जब भी आप अमेजॉन पर एफिलिएट मार्केटिंग के लिए फॉर्म सबमिट करोगे । और अगर आपके पास वेबसाइट या यूट्यूब चैनल नहीं है तो आप फेसबुक और इंस्टाग्राम की लिंक से भी एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर सकते हो ।
एफिलिएट मार्केटिंग इस्तेमाल करते वक्त क्या ध्यान में रखना जरूरी है ?
#1 ] कंपनियों के प्रोडक्ट बेचने पर ध्यान देना चाहिए
दोस्तों अगर आपने किसी भी एफिलिएट मार्केटिंग के लिए अप्रूवल पा लिया है तो आपको उन कंपनियों के प्रोडक्ट बेचने पर या फिर अपने वेबसाइट विजिटर को अपने एफिलिएट मार्केटिंग ऐड लिंक थ्रू दूसरी वेबसाइट तक भेजना चाहिए यानी कि आपका पूरा ट्रैफिक एफिलिएट मार्केटिंग की ओर जाना चाहिए ।
हालांकि वह बात अलग है कि आप ऐडसेंस या अन्य रास्तों से पैसा कमाते हो । पर एफिलिएट मार्केटिंग के लिए आपको कम से कम टारगेट में पैसे बैंक में ट्रांसफर करने का मौका मिलता है । अगर बात करें एफिलिएट मार्केटिंग की तो आप $50 तक कमा कर वह पैसा बैंक में ले सकते हो ।
पर अगर ऐडसेंस पर काम करोगे तो आपको पूरे $100 पूरे करने तक पैसा बैंक में ट्रांसफर नहीं होता है और यह 100 डॉलर पूरा होने के लिए शुरुआती दिनों में काफी दिन बीत जाते हैं । जब तक आप को अपने वेबसाइट को किस तरह से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहिए इसका नॉलेज नहीं आता तब तक तो आप सो डॉलर पूरे नहीं कर पाते हो । पर आप एफिलिएट मार्केटिंग के लिए यह रूल फॉलो करने की जरूरत नहीं है ।
#2 ] आसपास के लोगों तक एफिलिएट के ऐड पहुंचाना
आपके अपने नजदीकी दोस्तों को, रिश्तेदारों को या लोगों को हमेशा किसी ना किसी चीज की जरूरत पड़ती है और आजकल तो हर एक व्यक्ति ऑनलाइन ही खरीदने में लगा रहता है और इससे आपको अपने नजदीकी लोगों से ज्यादा फायदा होगा क्योंकि जब भी आपको ऐसा लगे कि नजदीकी व्यक्ति कुछ खरीदना चाहिए चाहता है तो उस हिसाब से आप अपने वेबसाइट पर ऐड लगाए और उस पोस्ट या पेज के लिंक अपने नजदीकी लोगों को शेयर करें । इसमें आप व्हाट्सएप, फेसबुक या अन्य एप्लीकेशन का सहारा ले सकते हो ।
इससे आपका एफिलिएट मार्केटिंग से प्रोडक्ट बेचने का टारगेट जल्द से जल्द पूरा हो जाएगा । या फिर आप लोगों से पूछ सकते हो कि आप क्या कुछ खरीदना चाहते हो और उसके हिसाब से ही अपने वेबसाइट में एफिलिएट मार्केटिंग के ऐड चला सकते हो और लोगोंको यह कहे कि आपकी वेबसाइट पर जाकर आप यह खरीद सकते हो । इससे आपको फायदा मिलेगा और कई सारे लोग ऐसे ही एफिलिएट मार्केटिंग द्वारा पैसा कमाते हैं ।
#3 ] पोस्ट के अनुसार एफिलिएट मार्केटिंग के ऐड चलाएं ?
दोस्तों अगर आप की वेबसाइट एक मल्टी ब्लॉग वेबसाइट है जिस पर आप अलग-अलग सब्जेक्ट पर ब्लॉग लिखते हो । तो इसमें आपको टेक्नोलॉजी के लिए अलग-अलग ब्लॉग लिखने पड़ते हैं या फिर एजुकेशन से रिलेटेड ब्लॉग लिखने पड़ते हैं तो अगर आपका कोई आर्टिकल टेक्नोलॉजी से रिलेटेड है तो उस ब्लाग के अंदर सभी टेक्नोलॉजी की चीज के ऐड लगाए ।
जिसमें कंप्यूटर, मोबाइल से लेकर आईपॉड, स्क्रीन गार्ड, फोन की बैटरी, यूएसबी या आईटीजी केबल के ऐड चला सकते हो । साथ में अगर आपका ब्लॉग एजुकेशन से रिलेटेड है तो कई सारी किताबें आप अपने ब्लॉग पर बेच सकते हो ।
कई सारे मोबाइल रिव्यू की वेबसाइट या यूट्यूब चैनल है जो मोबाइल के ही ऐड अपने एफिलिएट मार्केटिंग अकाउंट के जरिए लोगों तक पहुंचाते हैं । दोस्तों में भी यही रास्ता फॉलो करता हूं जिस तरह का ब्लॉक होता है उसी तरह का ऐड मैं अपने वेबसाइट पर चलाता हूं और इससे फायदा बहुत ही जल्द और काफी मिलता है ।
#4 ] त्योहारों के अनुसार ब्लॉग पोस्ट से एफिलिएट ऐड चेंज करना
दोस्तों इंडिया जैसे देश में आपको कई सारे त्यौहार हर महीने या साल में मिल जाते हैं और हर एक त्यौहार लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण और जरूरी होता है । इसलिए जब भी कोई त्यौहार नजदीक आए तो आपको उस त्योहार से एक या दो हफ्ते पहले ही अपने ब्लॉग से पुराने ऐड को हटा देना है और त्योहार से रिलेटेड एडवर्टाइजमेंट अपनी वेबसाइट थ्रू या यूट्यूब चैनल से कर देनी है ।
इससे होगा यह की आप पहले ही कपड़ों के ऐड अपनी वेबसाइट पर लगा दो या मिठाई, किचेन सेट, टॉयज जैसे ऐड लगा सकते हो । तो लोगों तक वह त्योहार आने से पहले पहुंच जाएंगी और लोग उसे त्योहार से पहले ही खरीदना पसंद करेंगे । साथ में कंपनियां त्योहारों के दिन डिस्काउंट भी दे देती है तो इससे लोगों का वही प्रोडक्ट खरीदने का मौका मिल जाएगा और मन भी लग जाएगा ।
#4 ] क्या एफिलिएट मार्केटिंग से सच में पैसे मिल सकते हैं ?
दोस्तों आज एफिलिएट मार्केटिंग से आप पैसा कमा सकते हो पर आपको इसके लिए अपने ब्लॉग को काफी बेहतर तरीके से बनाना होगा और अपने एफिलिएट ऐड भी सही जगह पर और सही वक्त में लगाने भी जरूरी है । कई सारे यूट्यूबर आपको लाइव प्रूफ के साथ भी बता देंगे कि कितना कुछ कमीशन उन्होंने कमाया है ।
तो इससे यह तो समझ में आ जाएगा कि एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाया जा सकता है और मेरी बात करें तो मैं भी कई सारे एफिलिएट वेबसाइट पर इस्तेमाल करता ही हूं । तो मैंने पिछले दिवाली में कुछ $75 के आसपास एफिलिएट मार्केटिंग से कमा ही लिए थे । तो मेरी मानो तो आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा तो कमा ही सकते हो पर मैंने बताया हुए कुछ ट्रिक्स और तरीके भी एक बार जरूर ट्राय करे ।
दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना कि " एफिलिएट मार्केटिंग के रूल्स .एफिलिएट मार्केटिंग के लिए कौन रजिस्ट्रेशन कर सकता है ? एफिलिएट मार्केटिंग करते वक्त क्या ध्यान रखे? Rules of Affiliate Marketing. "
तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin , Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।
जिंदगी की लम्बाई नहीं बल्कि गहराई मायने रखती है | OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ