OKTECHGALAXY.COM को Memes टेंपलेट अवेलेबल करने की जरूरत क्यों पड़ी ? OKTECHGALAXY पर फ्री टेंप्लेट कैसे पाए ?

 नमस्कार दोस्तों OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों आजकल कई सारे Memes बन रहे हैं और Memers को ऐसे ही कई सारे टेंपलेट्स की जरूरत Memes बनाने के लिए पड़ती है पर कुछ नए Memers और जो Memes बनाना चाहते हैं या फिर स्टार्ट करना चाहते हैं उन्हें उनके टेम्पलेट नहीं मिलते हैं । तो ऐसे टेम्पलेट कहां से पाए ? इसके लिए मैंने एक पुराना आर्टिकल भी लिखा था इसमें आप कई तरह के टेम्पलेट डाउनलोड कर सकते हो या फिर डायरेक्टली वहां से Memes एडिट कर सकते हो । आप चाहे तो आर्टिकल पढ़ सकते हो और आजके आर्टिकल में हम देखेंगे कि Memes टेंप्लेट फ्री में कहां से डाउनलोड करें या फिर इंटरनेट से कैसे पाए तो इसका जवाब आपको मेरी वेबसाइट पर मिलेगा ।

OKTECHNOARTS को Memes टेंपलेट अवेलेबल करने की जरूरत क्यों पड़ी ? OKTECHGALAXY पर फ्री टेंप्लेट कैसे पाए ?

OKTECHGALAXY को Memes टेंपलेट अवेलेबल करने की जरूरत क्यों पड़ी ?
◆◆ OKTECHGALAXY पर फ्री टेंप्लेट कैसे पाए ?


1 ] OKTECHGALAXY को Memes टेंपलेट यूजर्स के अवेलेबल करने की जरूरत क्यों पड़ी ?


दोस्तों OkTechGalaxy यानी कि मेरी वेबसाइट आपको हर एक इंटरनेट पॉइंट से जोड़ना चाहती है और हर एक संभावना या फिर पुरानी या नहीं आने वाली टेक्नोलॉजी से आपको रूबरू करवाना चाहती है । पर इसके लिए मैं थोड़ा ज्यादा वक्त देता हूं । सो , मैंने कई बार Memes ग्रुप पर यह देखा कि काफी नए लोग Memes बनाना चाहते हैं या फिर मैं Memes बनाकर उसमें करियर बनाना चाहते हैं । अब Memes किस तरह से बनाया जाता है या फिर Memes से क्या फायदे या नुकसान होते हैं ? इस पर भी हमने आर्टिकल लिखा है आप चाहे तो लिंक पर क्लिक करके वह आर्टिकल भी पढ़ सकते हो । पर आज के आर्टिकल पर नजर डाला जाए तो OkTechGalaxy को Memes टेंप्लेट वेबसाइट पर अवेलेबल करने की जरूरत क्यों पड़ी है , इसका जवाब मैं नीचे दे देता हूं ।



दोस्तों हमारी वेबसाइट हर एक टॉपिक पर आर्टिकल बनाना चाहती है , जैसे कि विकिपीडिया जैसे वेबसाइट जिस तरह से हर एक पॉइंट पर आपको जानकारी देती है । उस तरह से मैं भी यह चाहता हूं कि टेक्नोलॉजी से रिलेटेड सारे पॉइंट और टॉपिक एक ही वेबसाइट पर हो । इससे आपको सारी जानकारी एक ही जगह मिलने की पूरी संभावना है , कि आप कमेंट करते जाए और उस पर रिसर्च करके उसकी पूरी जानकारी आप तक पहुंचाई जाएगी ।

दोस्तो जब मैंने फेसबुक के Memes ग्रुप में यह देखा कि काफी सारे नए लोग Memes बनना चाहते हैं और उन्हें टेंप्लेट पाने में काफी वक़्त लगता लगता है या फिर जल्दी से Trending Memes Templete नहीं मिलते हैं । तो मैंने भी यह सोचा कि मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY पर भी एक सेक्शन एक्स्ट्रा दिया जाए । जिसमें आपको हर नए पुराने Memes टेंपलेट मिल जाए । तो उसके लिए मैंने अलग सा एक पेज बनाया है । जिसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा । जहां से आप टेंप्लेट डाउनलोड कर सकते हो और अपने Memes के लिए इस्तेमाल कर सकते हो ।


2 ] OKTECHGALAXY फ्री टेंप्लेट कैसे पाए ?


दोस्तों मेरी वेबसाइट एक फ्री वेबसाइट है और इसमें आपको आर्टिकल पढ़ने के लिए या फिर कुछ डाउनलोड करने के लिए कोई भी पे नहीं करना पड़ता है । तो आप Memes टेंप्लेट भी फ्री में ही डाउनलोड कर पाओगे । इसका कारण यह है कि मैं एक फोटो एडिटर भी हूं और Memes से रिलेटेड काफी सारे टेंपलेट्स मेरे पास है । जो कि मैं आप तक पहुंचाना चाहता हूं । अब आप भी वह टेंप्लेट फ्री में ही इस्तेमाल कर सकते हो । बाकी वेबसाइट या एप्लीकेशन पर देखा जाए तो आपको कुछ Trending Memes Template के लिए या तो पहले पे करना पड़ता है या फिर कुछ ऐड वगैरह देखकर ही आप वह टेंपलेट्स इस्तेमाल कर सकते हो । या अगर आप काफी अच्छे मैमस एडिटर हो तो आपको वीडियो देखकर , उससे स्क्रीनशॉट निकालकर या फिर दोस्तों से वह टेंपलेट मांग कर लेना पड़ता है । तो इसका सलूशन मेरी वेबसाइट पर है ।


3 ] Memes टेंप्लेट फ्री में डाउनलोड कैसे करें ?


दोस्तो Memes टेंप्लेट डाउनलोड करने के लिए मैंने एक अलग सा पेज क्रिएट किया है और यह पेज आपको सिर्फ उस पेज की इंफॉर्मेशन देने के लिए है । ताकि आपको व टेंपलेट ढूंढने में दिक्कत ना हो । इसलिए मैं उस टेंप्लेट के पेज का भी लिंक वेबसाइट पर डायरेक्ट रन कर दूंगा । जिससे आपको वह टेंप्लेट वहां से ही डाउनलोड करने का एक अच्छा मौका मिल जाएगा । नीचे आपको मैंने टेंपलेट पेज की लिंक दी गई है आप वहां से कोई भी टेंप्लेट डाउनलोड कर सकते हो ।


टेंपलेट डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई लिंक को पर क्लिक करें । उसके बाद जो भी टेंपलेट आपको पसंद आए उस टेंपलेट को क्लिक करें । दोस्तों टेंपलेट के जो फोटो है उसे डाउनलोड करने के लिए मैंने काफी आसान डाउनलोड मेथड इस्तमाल किया है । आप डायरेक्ट के कोई भी फोटो ओपन करके उस पर लोंग प्रेस या माउस राइट क्लिक करके भी वो टेंपलेट डाउनलोड कर सकते हो । बाकी वेबसाइट की तरह अलग-अलग साइज से फोटो डाउनलोड करने का ऑप्शन मैंने नहीं दिया है । इसका कारण हां है कि मैं आपको काफी क्लियर और सूटेबल साइज में ही वह टेंपलेट प्रोवाइड कराऊंगा । इसलिए अलग-अलग साइज में फोटो डाउनलोड करने का ऑप्शन फोटो के लिए नहीं दिया । 


DOWNLOAD MEMES TEMPLETE


दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना कि " OKTECHGALAXY को Memes टेंपलेट अवेलेबल करने की जरूरत क्यों पड़ी ? OKTECHGALAXY पर फ्री टेंप्लेट कैसे पाए ? "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


भाग्य के दरवाजे पर सर पीटने से बेहतर है,कर्मों का तूफान पैदा करें, दरवाजे अपने आप खुल जायेंगे । OKTECHGALAXY.COM / Motivation


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ