Call of Duty : Mobile Season 11 , 1st Anniversary के इवेंट से 6 Free Character , Calling Card , Coin , Spray , Batch और Gun Skin कैसे जीते ?

  नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों अगर आप Call of Duty गेम खेलते हो या फिर खेलने की सोच रहे हो तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है क्योंकि Call of Duty गेम के यूजर काफी ज्यादा है और मुझे काफी अच्छा लगता है जब कोई कहता है कि मैं Call of Duty का यूज़र हूं , मुझे कुछ Call of Duty के ट्रिक्स बताए । तो दोस्तों मैंने Call of Duty के कई सारे ट्रिक्स और टिप्स मेरे वेबसाइट के GAMING कैटेगरी में ऐड कर दिए है । आप चाहे तो वहां से सारे आर्टिकल पढ़ सकते हो  और नए-नए कैरेक्टर और क्वाइन जीत सकते हो । तो दोस्तों हाल ही का Call of Duty सीजन 11 है और इस सीजन में Call of Duty ने आपको कई सारे ऐसे से गिफ्ट प्रोवाइड किए हैं जो कि आप सोच भी नहीं सकते और यह किस लिए किए हैं इस पर भी हम काफी विस्तार से बात करेंगे । पर आप सिर्फ यह समझे कि आप को Call of Duty के इस सीजन में काफी कुछ नया और फ्री मिलने वाला है । तो दोस्तों चलिए यह जानते हैं कि इस पोस्ट में आपको क्या कुछ नया इंटरेस्टिंग और यूज़फुल जानने को मिलेगा ।

How to get free 6 charachar in Call of Duty Mobile in Season 11


Call of Duty गेम किस तरह अपडेट लाती है ?

Call of Duty के दोनों बैटल मोड के लिए सीजन किस तरह तय होते हैं ?

Call of Duty के सीजन 11 में आपको क्या कुछ नया और फ्री मिलेगा ?

Call of Duty एनिवर्सरी इवेंट पूरा करके कॉलिंग कार्ड स्प्रे और गन स्किन कैसे पाएं ?

Call of Duty की मेरी आईडी कौन सी है ?



1 ] Call of Duty गेम किस तरह अपडेट लाती है ?

दोस्तों शुरुआती दिनों से ही Call of Duty गेम एक हैवी अपडेट लाने में सबसे आगे है क्योंकि इस गैम का साइज़ भी पहले से काफी बढ़ा हुआ है और मुझे अभी याद है जब मैं 1 साल पहले Call of Duty गेम खेलता था तो मुझे कुछ 1.5 GB के आसपास Call of Duty गेम को डाउनलोड करना पडा था पर अब Call of Duty गेम 1.9 जीबी की हो गई है और Call of Duty के सीज़न की बात करें तो Call of Duty का हर एक सीजन यानी कि अपडेट 1 महीने का होता है और उस अपडेट में 4 से 6 बार इवेंट आते हैं । इसमें वह फ्री कैरेक्टर के तौर पर एक कैरेक्टर 24 दिनों तक गेम में लॉगइन करने के बाद फ्री में दे देती है और एक कैरेक्टर मास्टर 3 में मिल जाता है । जो कि आपको रैंक Master 3 तक ले जानी होती है और उसके बाद आपको वह कैरेक्टर मिलता है । साथ में Call of Duty गेम कुछ इवेंट्स 1 या 2 हफ्ते में लाती हैं और उसमें भी आपको एक कैरेक्टर फ्री दिया जाता है और अगर बात करें कैरेक्टर की तो ऐड देखकर फ्री कैरेक्टर कैसे पा सकते है और इसके ऊपर भी हमने एक आर्टिकल बना लिया है । आप चाहे तो ऊपर दिए गए लिंक से वहां के कल पढ़ सकते हो । तो कुछ इस तरह से कॉल ऑफ ड्यूटी आपको फ्री कैरेक्टर दे देती है । अपडेट कई इवेंट में गन स्किन और फ्री कॉइन , फ्री कॉलिंग कार्ड जैसे कई रिवॉर्ड गेम विजिट करके जीत सकते हो कुल मिलाकर 1 महीने में आपको काफी सारा फायदा यह गेम दे देती है ।


2 ] Call of Duty के दोनों बैटल मोड के लिए सीजन किस तरह तय होते हैं ?

दोस्तों कई सारे लोगों के मन में यह कंफ्यूजन होता है कि Call of Duty गेम का सीजन किस तरह से काम करता है तो दोस्तो , उन लोगों का कन्फ्यूजन में इस पोस्ट द्वारा दूर कर देता हूं । Call of Duty गेम दरअसल दो हिस्सों में बटा हुआ गेम है और इसमें आपको बैटल रॉयल और मल्टीप्लेयर गेम ऐसे दो हिस्से मिलते हैं । जो बैटल रॉयल गेम मोड होता है उसमें आपको मैप में उतरकर एनिमी को किल करके गेम जितना होता है और हर एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम में यही रूल होता है । साथ में अगर गेम के दूसरे हिस्से की यानी की मल्टीप्लेयर रैंक गेम की बात करें तो , आपको एक छोटा सा मैप का हिस्सा गेम में खेलने को दिया जाता है और उसे ही मल्टीप्लेयर रैंक गेम कहा जाता है । इसमें आपको कुछ मैप पर 40 तो कुछ मैप पर 60 या 100 प्लेयर्स किल करने पड़ते हैं और 5-5 के हिसाब से प्लेयर को गेम में उतारा जाता है और जितने किल करोगे । उतने हिसाब से 100 प्लेयर किल करने होते हैं ।


बेस्ट ऑफर के साथ अभी खरीदे ।


यह तो हो गई मैं मैप की बात । अब अगर आप बैटल रॉयल को देखोगे , तो यह सीजन बैटल रॉयल के लिए सीजन 11 है और मल्टीप्लेयर रैंक के लिए सीजन 7 हैं । तो कई लोगों के मन में सवाल होता है कि सीजन किस तरह से पता करें तो अब आपका कंफ्यूजन पूरी तरह से दूर हो गया होगा । आपको सिर्फ अगला कोई अपडेट आने पर यह देखना है कि दोनों मैप के अपडेट 1 अंक से आगे बढ़ गए हैं । यानी आने वाला अपडेट बैटल रॉयल के लिए सीजन 12 होगा और मल्टीप्लेयर के लिए सीजन 8 होगा और यह इसलिए हुआ है क्योंकि पहले जो Call of Duty के अपडेट आते थे उसमें कुछ अपडेट में Call of Duty ने मल्टीप्लेयर का अपडेट दिया ही नहीं था या फिर उस वक्त मल्टीप्लेयर मोड को अपडेट करना मुश्किल रहा होगा ।


3 ] Call of Duty के सीजन 11 में आपको क्या कुछ नया और फ्री मिलेगा ?

दोस्तों Call of Duty गेम ने इस सीजन 11 में कई सारे गिफ्ट और रिवॉर्ड यूजर के लिए फ्री देने का सोच लिया है क्योंकि इस Season 11 में Call of Duty गेम को एक साल पूरा हो गया है । और इसी के चलते हुए यह कॉल ऑफ ड्यूटी गेम की फर्स्ट एनिवर्सरी है और इसलिए ही कॉल ऑफ ड्यूटी ने कई सारे रिवॉर्ड यूजर के लिए फ्री देने का सोच लिया है ।


### 1 ] फ्री कॉल ऑफ ड्यूटी कैरेक्टर

दोस्तों Call of Duty गेम के सीजन आगरा में आपको कुल मिलाकर 6 फ्री कैरेक्टर मिल रहे हैं तो यह चार कौन से फ्री कैरेक्टर है यह भी हम देखेंगे ।


1 ] JAVIER SALAZAR 

यह कैरेक्टर आपको कॉल ऑफ ड्यूटी के इवेंट ऑप्शन में मिल जाएगा । इवेंट ऑप्शन को ओपन करते ही आपको FEATURED का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा वहां पर इसे पाने का पूरा प्रोसेस बताया गया है । आपको सिर्फ ALCATEAZ CLASSIC Mode गेम खेलना है और आप यह कॉल ऑफ ड्यूटी में जीत सकते हो । इसे जीतने के लिए आपको Assault Rifle , SMG और Sniper से 4 kill करने हैं यानी कि हर एक गन से चार चार किल करने है । साथ में Top 3 में एक बार और Top 10 में तीन बार रहना है तब जाकर आप ही हो कैरेक्टर फ्री जीत सकते हो । बाकि का सारा इवेंट गेम खेलते खेलते ही पूरा हो जाएगा जैसे कि डैमेज दे देना या फिर ज्यादा देर तक जिंदा रहना जैसे टास्क यूं ही गेम खेलते खेलते पूरे हो जाते हैं ।


2 ] OUTRIDER DARK STROBE

दोस्तो पिछले एक पोस्ट में हमने आउट्राइडर फ्री में कैसे पाएं ? इसके बारे में काफी विस्तार से इंफॉर्मेशन ली है तो यह Outrider कैरेक्टर भी सेम उसी तरह का है । पर इसमें आपको न्यू अवतार देखने को मिलेगा । यानी कि इस कैरेक्टर को क्लोथ पूरी तरह से चेंज किए गए हैं और यह कैरेक्टर पाने के लिए आपको 24 दिनों तक हर रोज लॉग इन करना होगा । तब जाकर आप यह कैरेक्टर फ्री में पा सकते हो ।


3 ] T.E.D.D : Where to Sir ?

दोस्तों यह कैरेक्टर भी काफी लोकप्रिय कैरेक्टर में से एक है और यह कैरेक्टर पिछले अपडेट बैटल पास मैं हुआ करता था जो कि इस अपडेट में आपको मास्टर 3 रैंक पर दिया जाएगा यानी कि अगर आप की रैंक इस वक्त Roockie , Vetaran या Pro है तो आपको मास्टर 3 तक रैंक पुश करनी होगी । तब जाकर आप को यह कहकर फ्री में दिया जा रहा है ।


4 ] Lev Kravchenko

दोस्तों यह पिछली पोस्ट में हमने यह देखा था कि किस तरह से हम ऐड देखकर फ्री कैरेक्टर और गन स्किन के लिए कॉइन जमा कर सकते हैं । तो यह ऑप्शन या फीचर कुछ फोन में काम कर रहा है और कुछ फोन में काम नहीं कर रहा है । यानी कि यह ऑप्शन सभी के लिए कॉल ऑफ ड्यूटी ने अवेलेबल नहीं कराया इसके पीछे का कारण अभी तक सामने नहीं आया । पर अगर आपके फोन में वीडियो देखकर कॉइन इकट्ठा करना और उनसे कैरेक्टर खरीदना जैसा ऑप्शन आ रहा है तो आप यह कैरेक्टर भी फ्री में पा सकते हो ।


5 ] GOING DARK || CRATE : 2 CHARACTER :: BATTERY & MERC 5

दोस्तों दरअसल यह कैरेक्टर जिसमें Battery और Merc 5 जैसे कैरेक्टर आते हैं । यह कैरेक्टर आपको क्रेट्स में मिलेंगे यानी कि जैसे-जैसे आप रैंक पुश करोगे वैसे वैसे आपको एक के Crate मिलता जाएगा । यह क्रेट आप बैटल रॉयल और मल्टीप्लेयर मोड में भी पा सकते हो । जैसे कि Roockie से लेकर Vetaran तक 5 Crate , Vetaran से लेकर Pro तक 5 Crate , Pro से लेकर Master तक 5 Crate और Master से लेकर Legendary तक 5 Crate इस तरह से आप दोनों गेम के लिए अलग-अलग Crate पा सकते हो और उन्हें ओपन करके इन दोनों में से एक या दोनों के Character फ्री में पा सकते हो ।


4 ] Call of Duty एनिवर्सरी इवेंट पूरा करके कॉलिंग कार्ड स्प्रे और गन स्किन कैसे पाएं ?

दोस्तों सबसे पहले मैं आपको यही बताऊंगा कि Call of Duty ने सीजन 11 में आपके लिए गेम ने कई सारे रिवॉर्ड दिए हैं और वह पाने के लिए आपको कुछ छोटे इवेंट खेलने होंगे और वह इवेंट पूरा करने के लिए आपको दो तरीके अपनाने होंगे एक तरीका तो यह है कि आप कोई भी गेम ज्यादा से ज्यादा खेलें और Call of Duty के कॉइन जीते । यह कॉइन Call of Duty में दिए गए अलग कॉइन है जिन्हें एनिवर्सरी कॉइन कहा जा सकता है । इसमें आपको यह करना है कि अलग-अलग गेम खेलके वह Call of Duty एनिवर्सरी कॉइन इकट्ठा करने हैं और Call of Duty गेम में एनिवर्सरी का इवेंट ओपन करना है । उसमें आपके जितने कॉइन है । उसके हिसाब से स्पिन मिलेंगे यानी की 10 एनिवर्सरी कॉइन के लिए एक स्पिन , इस तरह से आप स्पिन कर सकते ।


अगर आप ALCATAZ CLASSIC गेम खेलते हो या फिर जीतते हो तो आपको 40 से 50 एनिवर्सरी कॉइन मिलते हैं और अगर आप एनिवर्सरी का स्पेशल एडिशन जिसमें आपको अलग-अलग छोटे गेम खेलने को मिलते हैं वह खेलते हो तो कुछ 10 से 15 कॉइन मिलते हैं । साथ में अगर आप मल्टीप्लेयर गेम खेलते हो तो आपको 15 से 20 और मल्टीप्लेयर रैंक गेम खेलते हो तो 30 से 40 एनिवर्सरी कॉइन मिलते हैं । उन कॉइन को पाकर आपको गेम के इवेंट में से एनिवर्सरी को क्लिक करना है । उसके बाद आप उस कॉइन को देकर स्पिन करते हो तो स्पिन करने के बाद आपको कुछ पॉइंट मिलते हैं और जितने पॉइंट आपको मिलेंगे उतने हिसाब से आप कॉलिंग कार्ड , स्प्रे और गन के लिए स्किन साथ में एक गण स्टिकर जीत सकते हो । उस इवेंट पूरा स्कोर कार्ड टोटल 12000 पॉइंट का है । उसमें आप ऊपर दिए गए कुछ फ्री रिवॉर्ड जीत सकते हो ।


5 ] Call of Duty की मेरी आईडी कौन सी है ?

दोस्तों यहां पर मैंने मेरी Call of Duty आईडी कौन सी है यह जो पॉइंट दिया गया है । इसके पीछे का कारण यह है कि मुझे कई सारे लोगों द्वारा कमेंट आता है कि हमें फ्री फायर में ज्वाइन हो जाए तो दोस्तों मैं उनसे यही कहना चाहता हूं कि मैं Call of Duty का यूजर हूं । तो उन्होंने मुझे काफी बार पूछा कि आपकी Call of Duty आईडी क्या है ? वह बताएं । तो अगर आप भी मेरे साथ Call of Duty के प्लेयर बनना चाहते हो या फिर गेम खेलना चाहते हो तो मैं आपको यहां पर Call of Duty कि मेरी आईडी बता देता हूं । आप चाहे तो मुझे गेम मैं रिक्वेस्ट भेज सकते हो और मेरे साथ गेम खेल सकते हो । CODM ID : OMKAR.K


दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना कि " Call of Duty गेम किस तरह अपडेट लाती है ? Call of Duty के दोनों बैटल मोड के लिए सीजन किस तरह तय होते हैं ? Call of Duty के सीजन 11 में आपको क्या कुछ नया और फ्री मिलेगा ? Call of Duty एनिवर्सरी इवेंट पूरा करके कॉलिंग कार्ड स्प्रे और गन स्किन कैसे पाएं ? Call of Duty की मेरी आईडी कौन सी है ? "


तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


दुनिया में सबसे आसान काम है विश्वास खोना और उससे भी कठिन काम है विश्वास को बनाये रखना । OKTECHGALAXY.COM / Motivation


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ