नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम Gaming से रिलेटेड कुछ ऐसी जानकारी लेंगे जो कि आपको गेम खेलने के लिए या गेम ना खेलने के लिए मजबूर कर सकती है । क्योंकि आजकल के जो छोटे-छोटे बच्चे होते हैं फिर चाहे वह इंडिया के हो या फिर किसी अन्य देश के हो गेम्स खेलने में इतने in-wall हो चुके हैं कि उन्हें दूसरी कोई चीजे समझ में ही नहीं आ रही है , वह अपनी एजुकेशन भी गेम के लिए छोड़ रहे हैं और यह पूरे विश्व की एक गंभीर समस्या में से एक है । दोस्तों यह एक गंभीर समस्या होने के बावजूद भी लोग गेम खेलना नहीं छोड़ते है और इसी से रिलेटेड आज का यह पूरा आर्टिकल सारे गेम खेलने वाले छोटे बड़े व्यक्ति के लिए है । हालांकि एक गेम खेलने वाले व्यक्ति के लिए कितनी भी बार कहा जाए कि वह गेम खेलना छोड़ दे मगर गेमर गेम खेलता ही है । गेम ही उसके लिए सब कुछ बन जाता है । पर दोस्तों मैं आपको कुछ ऐसे ही कारण बताऊंगा जो कि आपको गेम खेलना बंद करवा सकते हैं । तो इस आर्टिकल में आज हम जानेंगे कि ।
◆ ऑनलाइन गेम खेलने के फायदे
◆◆ ऑनलाइन गेम किस तरह से आपका नुकसान कर रही है ?
◆◆◆ ऑनलाइन गेम खेलने के नुकसान
1 ] ऑनलाइन गेम खेलने के फायदे
1 ) पैसे कमाने के लिए
दोस्तों कई सारे गेमर ऐसे हैं जो कि लाइव स्ट्रीम करके या फिर उनकी गेम आईडी बेच कर पैसे कमाते हैं और मेरे ख्याल से जो लाइवस्ट्रीम करके पैसे कमाते हैं या फिर आईडी बेचकर उससे पैसे कमाते हैं यह एक अच्छी बात है । कम से कम वह गेम खेलकर पैसे तो कमाते हैं । पर कई सारे ऐसे लोग होते हैं जो कि दिन रात सिर्फ गेम ही खेलते रहते हैं और उन्हें वक्त का अंदाजा भी नहीं आता है कि वह कितने देर तक गेम खेल रहे हैं और और उनका वक्त , पैसा और एजुकेशन भी बर्बाद हो जाता है ऐसा मुझे लगता है ।
>> Gaming ID क्यों और कैसे बेचे ?
2 ) टाइम पास करने के लिए गेम खेलना
दोस्तों जब भी हमें खाली वक्त मिलता है या फिर हम घर में अकेले ही बोर होते रहते हैं तो , हमें कुछ काम करने का मन करता है मगर ज्यादातर आजकल लोग मोबाइल पर ही अपना वक्त बिताते रहते हैं और ऐसे में मोबाइल पर अलग-अलग कंपनियों के अलग-अलग गेम आने लगे हैं और यह गेम भी आपस में एक दूसरे से आगे निकलना चाहते हैं और ऐसे खाली वक्त में अगर गेम खेलते हैं । तो इससे गेम को तो फायदा मिलता ही है मगर आपका टाइम थोड़ा बहुत निकल जाता है । मगर टाइम पास करने के लिए शुरू किया हुआ गेम कब आपका नुकसान कर दे यह कोई नहीं जानता है क्योंकि कुछ दिनों बाद या फिर हफ्ते में गेम की आदत इतनी बढ़ जाती है कि गेम से हमें दूर रहना भी मुश्किल हो जाता है और यही एक कारण होता है । जिसकी टाइम पास में लगी हुई गेम कि आदत मज़बूरी में बदल जाती है ।
3 ) दूसरों से अच्छा गेम खेल कर दिखाना
दोस्तों आप और आपके दोस्त जब एक साथ गेम खेलते हैं या फिर दूर होकर भी गेम खेलते हैं तो आपको ऐसा लगता है कि दोस्त से या फिर किसी और से अच्छा गेम खेला जाए या फिर अच्छे-अच्छे रैंक पाई जाए और ऐसे में आपको दूसरों से अच्छा गेम खेलकर दिखाना होता है और ऐसे में बहुत सारा टाइम आप गेम में निकालते हो क्योंकि दूसरों से अच्छा गेम अगर आपको खेलना है तो उसके लिए आपको गेम में बहुत सारा प्रैक्टिस करना होता है और आजकल ऑफलाइन गेम से ज्यादा ऑनलाइन गेम पर ही लोग ज्यादा वक्त बिताते हैं और ऑनलाइन गेम आपको इतना रिवॉर्ड दे देती है कि आपको छोड़ने का मन ही नहीं होता । जबसे पब्जी गेम आई है तब से तो लोगों ने गेम में ही करियर बनाने का ठान लिया है और उससे बहुत सारा टाइम गेम में बिताया जाता है । और लाइव स्ट्रीम करने वाले प्लेयर भी ज्यादा पैसा कमाने की सोचते है तो यहां पर भी प्लेयर में रेस शुरू हो जाती है । गेम से कमाई किस तरह से करनी है यह पता नहीं है तो आप गेम खेल कर भी कुछ फायदा नहीं कमा सकते हो ।
2 ] ऑनलाइन गेम किस तरह से आपका नुकसान कर रही है ?
दोस्तो जब से पब्जी जैसे गेम Launch हुई है तब से गेम्स की संख्या में भी बहुत सारा आंकड़ा बढ़ गया है और इससे हर एक Gaming Industry गेम्स को बेहतर बनाकर पैसे कमाने के लिए आगे आ गई है । यह कुछ इस वजह से हुआ है कि गेम्स खेलते वक्त आपको अलग-अलग तरह के गिफ्ट या फिर वाउचर दिए जाते हैं और इसी वजह से का आपका काफी सारा नुकसान होता है अब यह नुकसान किन वजह से गेम्स आपका करवाती है यह भी आज हम पूरा जरूर जानेंगे ।।
1 ) रिवॉर्ड देकर
दोस्तों गेम्स का काम ही कुछ इस तरह से होता है कि लोगों को या फिर यूजर को एक दिन लिए या फिर इवेंट में कुछ रिवार्ड्स या पॉइंट्स दिया जाए ताकि वह गेमर डैली गेम खेलता रहे और ऐसे कई सारे गेम है जो कि डैली अलग अलग रिवॉर्ड प्लेयर को दे देती है और इसकी वजह से यूजर को वह गेम ना चाहते हुए भी एक बार खेलना या फिर शुरू करना होता है । जिसमें कई सारे रिवॉर्ड हो सकते हैं , जो कि क्वाइन के स्वरूप में या फिर गन के नए , Gaming Character से रिलेटेड कई सारे reward हो सकते हैं , जो कि प्लेयर ने गेम ओपन करके पर 1 बार दिन में दिया जाता है । और एक बार यूजर को यह लगता है कि कोई रिवॉर्ड उसे पाना ही है तो वह कम से कम एक दो गेम तो खेलता ही की है और उसे कब वह गेम आधा घंटा या एक घंटा खेल लिया यह पता भी नहीं चलता है । तो यह कुछ अवार्ड देने से ही यूजर ज्यादा से ज्यादा गेम खेलता रहता है और इससे आप पैसा , वक्त और एजुकेशन में नुकसान हो जाता है ।
2 ) ट्रायल गेम खेलने को देना
दोस्तों जब भी आप किसी एप्लीकेशन पर काम कर रहे होते हो या फिर वेबसाइट पर काम कर रहे होते हो । तो गेम्स के कुछ एडवर्टाइजमेंट आपको देखने को मिल जाते हैं और यह एडवरटाइजमेंट कुछ इस तरह से होते हैं कि आपको ट्रायल गेम खेलने का एक मौका देते है और अगर बात करें , कॉल ऑफ ड्यूटी गेम या फिर पब्जी गेम की तो उसमें भी आपको अन्य कंपनियों के एडवर्टाइजमेंट देखने को मिलते हैं और इन ऑनलाइन गेम्स में भी गेम्स के ही एडवर्टाइजमेंट ज्यादा आते हैं । जिसमें एक ट्रायल गेम खेलने को दी जाती है और इससे होता यह है कि अगर वह यूजर ट्रायल गेम कोई अच्छी तरह खेलता है तो वह एडवर्टाइजमेंट की गेम भी वह डाउनलोड कर ही लेता है और उसके में in-wall हो जाता है और ऐसे कई सारे मामले मैंने देखे हैं जो कि एडवर्टाइजमेंट देखकर ही गेम्स खेलना पसंद करते हैं ।
3 ) ज्यादा टॉप गेमिंग चैलेंज दे देना
दोस्तों एडवर्टाइजमेंट की बात हो या फिर ऑफिशियल गेम की बात हो उसमें आपको काफी टॉप के गेमिंग चैलेंज दिए जाते हैं । जो कि एक यूजर को उसे पूरा करने का एक अवसर दे देता है । मगर इससे होता है कि वह गेमिंग चैलेंज पूरा करना उसका एक लक्ष्य बन जाता है और उसकी वजह से ही उसे गेम खेलना ही अच्छा लगता है । ताकि वह गेम चैलेंज पूरा हो सके और होता भी यही है कि वह गेम चैलेंज पूरा करने का ठान लेता है और उसके लिए वह 2 से 4 घंटे तक गेम खेल ही लेता है ।
3 ] ऑनलाइन गेम खेलने के नुकसान
1 ) Game से पैसे की बर्बादी
दोस्तों गेम खेलते वक्त आपको कई सारे ऑफर दे देते हैं । जो कि 20 परसेंटेज तक एक्सट्रा कॉइन दिए जाते हैं यानी कि वह पैक या फिर Crate खरीदने के बाद आपको 20 परसेंट एक्स्ट्रा कॉइन दिए जाएंगे या फिर Character Clothes वगैरह भी आपको दिए जाते हैं और यह क्रेट्स फ्री फायर में आपको ₹30 से लेकर ₹80 तक खरीदने पड़ते हैं । साथ में अगर कॉल आफ ड्यूटी की बात करें तो यह क्रेट्स आपको ₹80 से ही खरीदने पड़ते हैं और वह Crates खरीदने वाले प्लेयर भी काफी ज्यादा होते हैं । जो कि ऐसा सोचते हैं कि वह क्रेट्स या कैरेक्टर उसे ही सबसे पहले मिलना चाहिए और गेम में वह कैरेक्टर सबको दिखाना चाहिए । ऐसा बहुत सारे यूजर सोचते हैं और उसकी वजह से होता यह है कि आपके जेब का ही पैसा ज्यादा खर्च करना पड़ता है और मेरे ख्याल से फ्री कैरेक्टर और खरीदे हुए कैरेक्टर में ज्यादा कुछ फर्क नहीं होता है । मगर दूसरों से अलग दिखाना और उसके लिए पैसे खर्च करना यह गेम्स में एक आम बात हो गई है । पर पैसे तो आपके ही खर्च होते हैं । अगर बात करें तो मेरे मोहल्ले के आस-पास जो छोटे-छोटे बच्चे जो कि 13 से 14 साल के बीच में हैं वह मेरे पास ही काफी बार आते हैं । ताकि उनका गेमिंग रिचार्ज किया जाए और एक या दो दिनों में वह रिटर्न भी आते ही रहते हैं और ₹80 तक या ₹160 तक रिचार्ज तो आसानी से कर देते हैं । अब यह छोटे-छोटे बच्चे गेम में कितने in-wall हो चुके हैं इसका अंदाजा आप लगा सकते हो । यह मुझे जब लगा तब मैंने यह आर्टिकल भी लाने का सोच लिया । अगर इतने छोटे छोटे बच्चे गेम में₹80 तक का रिचार्ज हर 2 या 3 दिन में कर दे तो घरवालों का और बच्चो का भी बहुत सारा नुकसान होता है । वह अपना करियर बर्बाद कर सकते है । घर में ना बताते हुए भी बच्चे गेमिंग रिचार्ज करते है तो इससे आने वाली पीढ़ी का बहुत ही बड़ा नुकसान होगा क्योंकि अगर जिन्हें अभी पढ़ाई करनी चाहिए या फिर अपना करियर पर ध्यान देना चाहिए । वह लोग अगर गेम खेलते रहेंगे तो उन्हें एजुकेशन का महत्व नहीं समझ में नहीं आएगा और अपनी लाइफ बर्बाद कर देंगे ।
2 ) घरवालों पर गुस्सा करना या गुस्सा सुनना
दोस्तों कुछ छोटे बड़े बच्चे या गेम यूजर ऐसे ही दिनभर गेम खेलते रहते हैं और उनके माता-पिता उन्हें काफी गलत बोल देते हैं जिसके कारण यूजर्स में माता-पिता विषय काफी गुस्सा ( द्वेष ) भी आ जाता है और इससे एक परिवार में एक गेम की वजह से काफी हलचल मच जाती है या फिर झगड़ा भी हो सकता है इसलिए अगर आप के भी घर में ऐसा कुछ होता है तो गेम खेलना कम कर दे । यहां पर आपको गेम खेलना बंद कर दो ऐसे में नहीं कहूंगा क्योंकि जो व्यक्ति अपने आदत के अनुसार हमेशा गेम चलाता रहता है वह व्यक्ति गेम जल्दी नहीं बंद कर सकता है इसलिए कम करते हुए हो सके तो बंद भी कर दे ।
3 ) गेम्स से पैसों की बर्बादी
दोस्तों ऊपर बताया गया हुआ जो पैसों की बर्बादी का एक लाइन है वह लाइन जो है वह सिर्फ गेम में रिचार्ज करने से रिलेटेड है । मगर यहां पर में पैसों की बर्बादी अलग तरीके से बता रहा हूं । क्योंकि कई सारे गेम यूजर या फिर छोटे बच्चे ऐसे होते हैं जो गेम खेलने के लिए मोबाइल की मांग घर पर करते हैं । तो इससे घर वाले उसे छोटा या बड़ा मोबाइल शुरुआती दिनों में नहीं देते हैं जिसके कारण घर में झगड़े हो जाते हैं या फिर वह बच्चा घर भी छोड़ कर जा सकता है और ऐसे कई सारे मामले सामने आ गए हैं , जिसके कारण गेम खेलने की वजह से बच्चे ने या तो घर छोड़ा हो या फिर कई गलत हरकत की हो । ऐसे में या वह बच्चा या फिर यूजर मोबाइल खरीदने के लिए गलत रास्ते पर जा सकता है या फिर घर वाले उसे 10 से ₹15000 तक का मोबाइल दे देते हैं क्योंकि उन्हें अपने बच्चोंसे बढ़कर कोई दूसरी चीज अच्छी नहीं लगती है । इसलिए वह मोबाइल खरीद कर के दे देते हैं । जिससे आपके बहुत सारे पैसे गलत काम के लिए खर्च हो जाते हैं यह भी एक बड़ा नुकसान है । दोस्तों मेरे ख्याल से अपने बच्चों के लिए गेम खेलने के लिए अगर आप फोन दे रहे हो तो आप उसके भविष्य के साथ बहुत गलत कर रहे हो । मेरे ख्याल से आपको फोन तब तक अपने बच्चों को नहीं देना है , जब तक कि वह अपना एजुकेशन पूरा नहीं करता है । चाहे वह कितना रोए या फिर चिल्लाए या फिर आप से झगड़ा करें आपको फोन नहीं देना है । तब जाकर आप अपने बच्चों का भविष्य बिगड़ने से बचा सकते हो ।
दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " ऑनलाइन गेम खेलने के फायदे ? ऑनलाइन गेम किस तरह से आपका नुकसान कर रही है ? ऑनलाइन गेम खेलने के नुकसान "
तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin , Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।
तुम उन्नति नहीं करते जब सब कुछ ठीक होता है , परेशानियां तुम्हे मज़बूत बनाती हैं। OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ